Bihar Liquor Ban Law हमारे बिहार में शराब को खरीदना बेचना और पीना इन सभी पर प्रतिबंध लगा हुआ है। लेकिन इस कानून को बिहार पुलिस के जवानों ने धज्जियां उड़ा कर रख दी है।
जिन लोगों के हाथ में कानून की रखवाली करना है कानून की धज्जियां उड़ाने में मस्त है। ऐसे ही एक मामला बिहार के सीतामढ़ी जिले की पुलिस के जवानों का आया है। यह शराबबंदी कानून (Bihar Liquor Ban Law) की भजिया बिहार के 2 दरोगा ने उड़ा दी। और इन्होंने एक कॉन्स्टेबल को मिलाकर शराब की डिलीवरी भी की, इस हरकत को मुजफ्फरपुर कि जिला पुलिस के द्वारा एक्शन लेते हुए इन तीनों को पकड़ कर हिरासत में लिया और सीतामढ़ी एसपी ने इन्हें सस्पेंड कर दिया है।
Table of Contents
Bihar Liquor Ban Law
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां
दरअसल यह मामला बिहार के सीतामढ़ी जिले दो दरोगा के द्वारा Home Dilevery Service करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले की वजह से बिहार पुलिस पर सवाल खड़े करते हुए यह भी सवाल आया कि आखिरकार बिहार में शराबबंदी सफल हुई है या नहीं। पुलिस की वर्दी का इस्तेमाल करते हुए धड़ल्ले से शराब तस्करी कर पुलिसकर्मी मोटी रकम वसूल रहे हैं। और गरीब तबके के लोग बिहार शराबबंदी में Bihar Liquor Ban Law में अधिक पैसे देकर भी हानिकारक वाले शराब को खरीद रहे हैं।
Bihar Liquor Ban Law मुजफ्फरपुर पुलिस ने किया खुलासा।
आपको बता दे कि इस शराब तस्की का खुलासा मुजफ्फरपुर थाना की कांटी पुलिस ने किया था जिले की पुलीस ने सीतामढी पुलिस के एक सिपाही सहित पांच लोगो को शराब की बड़ी खेप के साथ गिरेफ्तार किया था इसके बाद से सीतामढी के पुलीस के एसपी ने करवाई करते हुए दोनो दरोगा समेत कांस्टेबल को सस्पेंड कर विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं।
Bihar Liquor Ban Law सीतामंडी के एसपी ने किया सस्पेंड
सीतामढी के दरोगा और कानटेबल द्वारा शराब तस्करी का खुलासा होने के बाद सीतामंडी के एसपी मनोज तिवारी ने बयान जारी कर बताया की शराब तस्करी में लिप्त दरोगा और एक कांस्टेबल रैंक के पोलिस कर्मी को सस्पेंड कर दिया गया और तीनो के खिलाफ विभागीय करवाई शुरू कर दी गई है
Bihar Liquor Ban Law फरार हो गए दरोगा।
रिपोर्ट के मुताबिक दोनों ही आरोपी पुलिसकर्मी सितामंडी के नगर थाना और महिला थाने में दस्थापीत थे. मामले में खुलासा होने के बाद यह साफ हो गया है की दोनो दरोगा व्यापक तौर पर शराब की तस्करी में सामिल थे। जिसकी जांच की जा रही है और उनके खिलाफ भी एसपी मनोज तिवारी एक्शन प्लान कर रखा है
Source- Zee News
- → SSC GD New Vaccancy 2023: 80,000 पदों पर भर्ती , 10वी 12वी पास करे आवेदन
- Bihar ANM New Vacancy 2023 बिहार ANM नियुक्ति में हुआ बदलाव, जाने नई नियमावली
- Bihar Beltron New Registration 2023 कार्यपालक सहायक के लिए BELTRON के माध्यम आवेदन
- Link चालू Beltron Vacancy 2023 Beltron New Registration Open : बेल्ट्रॉन नई भर्ती 2023
- BTSC Bihar ANM 10709 Merit List | Bihar ANM Counselling
- Bihar Civil Court Admit Card 2023 एडमिट कार्ड से संबंधित सभी अपडेट दिए जाएंगे
- Bihar Beltron New Vecancy 2023 आ गई बिहार बेल्ट्रॉन नई भर्ती इंतजार की घड़ियां समाप्त, ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां
बिहार सेवा यूट्यूब चैनल और वेब पोर्टल www.onlinebihar.in एक गैर सरकारी मिशन का नाम है. सरकार से इस पोर्टल या चैनल का कोई सम्बंध नहीं है. हमारा प्रयास है कि हम सरकारी योजनाओं की जानकारी ज़न ज़न तक पहुंचाये और आज के डिजिटल युग मे लोगों को तकनीकी ज्ञान निशुल्क प्रदान कर एक प्रगतिशील और समुन्नत समाज की रचना मे अपना युगधर्म निभाए. मैं रंजन, बिहार के औरंगाबाद से हूं. मैंने 1 जनवरी 2018 को यूट्यूब बिहार सेवा के माध्यम से मिशन निशुल्क तकनीकी ज्ञान और मिशन जागरूकता अभियान की शुरुआत की थी. एक सीधा सादा ग्रामीण युवक सामाजिक सरोकार की अहमियत को दिल मे आत्मसात कर निकल पड़ा था सेवा के मार्ग पर, चाहत थी, कल्पनायें थी-“समाज हित ,प्रदेश हित, देश हित, जगत हित मे व्यापक स्तर पर कुछ करने की” पर सीमित संसाधनों के कारण शुरुआत प्रदेश स्तर से की.. मुरझाए चेहरों पर मुस्कान लाने का मिशन शुरू किया.तकनीकी ज्ञान से लोगों को जोड़ा, सूचनाओं की पहुंच गाँव गाँव ले जाने का भरपूर प्रयास किया. इन बर्षों की यात्रा मे आप सब से मिले स्नेह और प्रोत्साहन के मै दिल से अभारी हुँ।