Bihar kilkari Bal Bhawan Yojana बिहार सरकार के द्वारा शिक्षा विभाग में सभी छात्रों के लिए एक नई योजना चलाई गई है। और इस योजना का नाम किलकारी बिहार बल भवन रखे गए हैं। जैसे कि आप सभी बच्चों को देखे होंगे कि पढ़ाई के अलावा और भी कई क्षेत्रों में जहां बच्चे अच्छे प्रदर्शन करते हैं। और वहां कुछ छात्र नृत्य, चित्रकला और इसके अलावा अलग-अलग प्रकार के क्षेत्रों में इच्छा रखते हैं और और यह पैसे की कमी से अलग-अलग शिक्षा प्राप्त करने में असमर्थ हो जाते हैं।
Table of Contents
Bihar kilkari Bal Bhawan Yojana
Article Name | Bihar Kilkari Yojana क्या है? और बिहार किलकारी नई योजना सभी बच्चो को मिलेगा ये लाभ, जल्दी देखे |
Post Date | 10-05-2023 |
Post Type | Sarkari Yojana/ Government Scheme/ सरकारी योजना |
Department | शिक्षा विभाग, बिहार सरकार |
Scheme Name | किलकारी, बिहार बाल भवन योजना |
Official Website | https://state.bihar.gov.in/educationbihar/CitizenHome.html |
Apply Mode | Offline |
Who is Eligible | Boys and Girls (Both) |
Benefits | नि:शुल्क प्रशिक्षण |
राज्य सरकार की ओर से निकाली गई किलकारी योजना के तहत उन्हें विभिन्न प्रकार के क्षेत्रों में फ्री प्रशिक्षण दिए जाते हैं। और इस योजना के तहत लाभ कैसे आप प्राप्त कर सकते हैं और इसकी पूरी जानकारी आपको नीचे से विस्तार से दी गई है। और इस योजना का लाभ लेने और इसके बारे में अधिक समझने के लिए नीचे दिए गए हैं लिंक पर क्लिक करें।
Bihar kilkari Bal Bhawan Yojana क्या है ?
यह योजना बिहार किलकारी बाल भवन योजना यह बिहार के शिक्षा विभाग के द्वारा चलाई गई है और इस योजना के चलाई गई है। उन्हें विभिन्न प्रकार के क्षेत्रों में बांटा गया है जैसे पेंटिंग, कराते, गीत, बैडमिंटन, नृत्य आदि प्रशिक्षण दिए जाते हैं। इस योजना के तहत प्रशिक्षण फ्री में सभी को दिया जाता है।
Bihar Kilkari Bal Bhawan Yojana योजना से मिलने वाले लाभ
अगर आप सभी को बिहार किलकारी बाल भवन योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गया जानकारी को एक बार जरूर पढ़ ले और इस योजना के तहत इसके फायदे कैसे प्राप्त करें और इसकी पूरी जानकारी आपको नीचे विस्तार से दे गए हैं।
बिहार सरकार की किलकारी योजना के तहत 8 से 16 वर्ष के बच्चों को गीत, पेंटिंग, कराटे आदि का प्रशिक्षण मुफ़्त दिया जाता है l@BiharEducation_@ProfShekharRJD@DipakKrIAS#BiharEducationDept pic.twitter.com/denYXr9DRt
— IPRD Bihar (@IPRDBihar) May 8, 2023
Bihar kilkari Bal Bhawan Yojana इस योजना के तहत लाभ आप लोग केवल राज्य के नागरिक को बच्चों को इस योजना का लाभ लेने के लिए बच्चे की उम्र कम में 8 साल और ज्यादा मैं 16 साल होना चाहिए। और इस योजना का लाभ लड़के और लड़कियां दोनों को दी जाती है। इस योजना के तहत राज्य सरकार के द्वारा बैडमिंटन, कराटे, गीत, नृत्य ,चित्रकला ,आदि जैसे प्रशिक्षण में प्रदान किए जाते हैं।
- Bihar Board Inter Marksheet 2023 Download
- Bihar Civil Court Exam 2023
- eRupi Digital Currency डिजिटल युग में नई डिजिटल करेंसी
- CTET 2023 Notification
- Bihar Rojgar Mela 2023
- Bihar Berojgari Bhatta Online Apply, Eligibility, Documents
- Free Ration Card Aadhar Linking
Bihar Kilkari Bal Bhawan Yojana ऐसे करे अपनी आवेदन
Bihar kilkari Bal Bhawan Yojana:– इस योजना के तहत आप सभी का लाभ के लिए फॉर्म अप्लाई ऑफलाइन के माध्यम से किए जाते हैं। इस योजना के तहत हर 1 साल सरकार के द्वारा एक फॉर्म की वैकेंसी निकाली जाती है और इससे सही-सही भर कर अपने बच्चे का नाम बिहार किलकारी बाल भवन मैं लिखवा सकते हैं। और इसके बाद इस योजना के तहत चित्रकला, बैडमिंटन, गीत, नृत्य ,कराटे, आदि में फ्री यानी निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है।
- Facebook se Paisa Kaise Kamaye फेसबुक से पैसे कमाने के 2 आसान तरीका जाने
- ⊗ Dream 11 Tricks 2 करोड़ के विजेता ने खोले राज़, ऐसे बनाते है जीतने वाली टीम
- Dream11 Team Selection करोड़ों रुपया जीतने का राज देख लो,
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां
बिहार सेवा यूट्यूब चैनल और वेब पोर्टल www.onlinebihar.in एक गैर सरकारी मिशन का नाम है. सरकार से इस पोर्टल या चैनल का कोई सम्बंध नहीं है. हमारा प्रयास है कि हम सरकारी योजनाओं की जानकारी ज़न ज़न तक पहुंचाये और आज के डिजिटल युग मे लोगों को तकनीकी ज्ञान निशुल्क प्रदान कर एक प्रगतिशील और समुन्नत समाज की रचना मे अपना युगधर्म निभाए. मैं रंजन, बिहार के औरंगाबाद से हूं. मैंने 1 जनवरी 2018 को यूट्यूब बिहार सेवा के माध्यम से मिशन निशुल्क तकनीकी ज्ञान और मिशन जागरूकता अभियान की शुरुआत की थी. एक सीधा सादा ग्रामीण युवक सामाजिक सरोकार की अहमियत को दिल मे आत्मसात कर निकल पड़ा था सेवा के मार्ग पर, चाहत थी, कल्पनायें थी-“समाज हित ,प्रदेश हित, देश हित, जगत हित मे व्यापक स्तर पर कुछ करने की” पर सीमित संसाधनों के कारण शुरुआत प्रदेश स्तर से की.. मुरझाए चेहरों पर मुस्कान लाने का मिशन शुरू किया.तकनीकी ज्ञान से लोगों को जोड़ा, सूचनाओं की पहुंच गाँव गाँव ले जाने का भरपूर प्रयास किया. इन बर्षों की यात्रा मे आप सब से मिले स्नेह और प्रोत्साहन के मै दिल से अभारी हुँ।