Bihar kalakar sahayata Yojana online 2021 | Direct Link बिहार कलाकार सहायता प्रोत्साहन योजना

Bihar kalakar sahayata Yojana online 2021

Bihar kalakar sahayata Yojana

Direct Link बिहार कलाकार सहायता प्रोत्साहन योजना

Bihar kalakar sahayata Yojana online 2021:- नमस्कार दोस्तों आशा करता हूं, इस महामारी के घड़ी में आप स्वस्थ होंगे। आज हम आप सभी के लिए बिहार सरकार द्वारा चलाई गई बिहार कलाकार सहायता प्रोत्साहन योजना के बारे में चर्चा करेंगे। साथ ही इस आर्टिकल में यह भी चर्चा होगी Bihar kalakar sahayata Yojana का लाभ किन कलाकारों को मिलेगा इसके लिए कलाकार को क्या करना होगा आवेदन की अंतिम तिथि बिहार कलाकार सहायता प्रोत्साहन योजना में कितनी राशि मिलेगी। इन सभी बातों पर चर्चा होगी आगे के इस लेख में तो आप लगातार बने रहें।

ArticleBihar kalakar sahayata Yojana 2021
CategoryYojana
AuthorityGovernment of Bihar
StateBihar
Started byNitish Kumar
Amount Under SchemeRs.1,500, to 10000/
Announce Date23.05.2021
Official Websitecm.bihar.gov.in

यदि आप अभी एक कलाकार हैं तो यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। क्या आपके आस पड़ोस में कोई छोटे कलाकार हैं जो इस कोरोना महामारी के वजह से उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर हुई हो वैसे कलाकार जो ग्रामीण क्षेत्रों से आते हैं, उन सभी ( गीत, संगीत, नृत्य, नाटक, वाद्य यंत्र, पेंटिंग, आदि कलाओं से संबंधित) कलाकारों को सांस्कृतिक एवं युवा विभाग ( सांस्कृतिक कार्य निदेशालय) बिहार पटना द्वारा बिहार कलाकार सहायता प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की गई है।

Bihar kalakar sahayata Yojana online 2021 का उद्देश्य:-

Bihar kalakar sahayata Yojana का उद्देश्य इस महामारी के समय में कलाकारों को प्रोत्साहन के लिए कला का सम्मान करते हुए, बिहार के उन सभी कलाकारों को मिलेगा जो सांस्कृतिक कार्यक्रम से संबंध रखते हैं, जैसे:-

  • गीत-संगीत
  • नृत्य
  • नाटक
  • वाद्ययंत्र
  • पेंटिंग आदि।

Bihar kalakar sahayata YojanaBihar kalakar sahayata Yojana का लक्ष्य एवं इसके पात्र कौन होंगे ?

कोरॉना महामारी के वजह से सभी वेवसाय बंद पड़े हैं, इसी बीच ग्रामीण कलाकार जो अपनी कला का प्रदर्शन कर अपनी जीविका चलाते थे उन सभी कलाकार का आर्थिक संतुलन बिगड़ गया ऐसे में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार कलाकार सहायता योजना की शुरुआत कर कलाकारों को प्रोत्साहन के लिए 1500 से लेकर ₹10000 तक का प्रोत्साहित राशि बिहार कलाकार योजना के तहत देने की योजना बनाई है।

बिहार कलाकार सहायता योजना के तहत अनुदान राशि कितनी मिलेगी।

कलाकार सहायता योजना के तहत चयनित कलाकारों को Bihar kalakar sahayata Yojana 2021 का लाभ मिलेगा।

  • प्रथम पुरस्कार:- ₹10000/
  • द्वितीय पुरस्कार:- ₹7000/
  • तृतीय पुरस्कार:- ₹5000/
  • एकल प्रस्तुति के लिए:- 1500 रुपए
  • ग्रुपिंग प्रस्तुति के लिए:- ₹3000/

Bihar kalakar sahayata Yojana 2021 का लाभ कैसे प्राप्त करें ?

  1. सहायता योजना का लाभ लेने के लिए कलाकार को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  2. एक कलाकार एक ही बार आवेदन कर सकते हैं। कलाकार अपनी कला अकेले या ग्रुप के साथ किसी एक में भागीदारी ले सकते हैं।
  3. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2021 निर्धारित किया गया है।
  4. चयनित कलाकार को ग्रुपिंग कला प्रस्तुत करने पर ₹3000 एक कला प्रस्तुत करने पर 1500 रुपए प्रोत्साहन राशि का भुगतान उनके बैंक खाते में किया जाएगा।
  5. इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कलाकार को ₹10000 द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को ₹7000 तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कलाकार को ₹5000 प्रोत्साहन राशि के रूप में उनके बैंक खाते में दी जाएगी।
  6. कलाकार कला संस्कृति एवं युवा विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या नीचे दिए गए लिंक से उपलब्ध आवेदन को भरकर सबमिट करेंगे।
  7. यदि कलाकार इस योजना में भाग लेते हैं तो उन्हें फिल्मी गीतों अथवा फिल्मी गीतों पर आधारित नृत्य का वीडियो प्रस्तुत करने पर बिहार कलाकार योजना के लिए अपात्र होंगे।
बिहार कलाकार सहायता योजना में प्रस्तुति का विषय

बिहार के कलाकार इस योजना में भाग लेने के लिए नीचे दिए गए विषय पर 5 मिनट का वीडियो अपनी कला की प्रस्तुति का वीडियो तैयार कर सकते हैं :-

  • कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं जागरूकता कार्यक्रम पर आधारित।
  • कोरोना से बचाव एवं सामाजिक दूरी पर आधारित
  • सरकार द्वारा जनहित में राशन कार्ड धारियों को मुफ्त अनाज वितरण की जागरूकता।
  • मुफ्त टीकाकरण
  • छात्रवृत्ति
  • वृद्धजन पेंशन
  • किसान सम्मान निधि
  • उज्ज्वला योजना
  • बाहरी मजदूरों को सहायता
  • अनुग्रह अनुदान
  • कल्याणकारी कार्यों एवं बचाव में चिकित्सा की भूमिका
  • सफाई कर्मी पुलिसकर्मी मीडिया कर्मी की भूमिका।
  • जल जीवन हरियाली
  • महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं पर आधारित
  • महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल पर आधारित
  • महत्वपूर्ण पर्व त्यौहार

के संबंध में अपनी कला की प्रस्तुति 5 मिनट का वीडियो बनाकर कर सकते हैं।

Important DatesDocuments Required
Service Begin:- 23/05/2021
Last Date for Online Apply:- 15/07/2021
Aadhar Card
PAN Card
Mobile Number
Full Address
Bank Passbook

Interested Candidates Can Read the Full Notification Before Apply Online Bihar kalakar sahayata Yojana

Important Link Bihar kalakar sahayata Yojana

Kalakar Sahayata Yojana Official NotificationClick Here
Bihar Kalakar Sahayata Yojana 2021 Online ApplyClick Here
Official SiteClick Here

Bihar kalakar sahayata Yojana

Also read :-

  •  

बिहार कलाकार सहायता योजना 2021 का दिशानिर्देश

Bihar kalakar sahayata Yojana 2021 में भाग लेने वाले कलाकार अपनी कला प्रस्तुत करते समय सबसे पहले अपनी कला प्रस्तुत करते हुए पहले अपना परिचय जैसे :-

  • नाम बैंक खाता के अनुसार
  • पिता का नाम
  • पूरा पता पिन कोड सहित
  • मोबाइल नंबर बैंक खाता से लिंक

एवं प्रस्तुति का दिनांक बोलकर अपनी प्रस्तुति को प्रारंभ करेंगे और वह कौन सी कला को प्रस्तुत करने जा रहे हैं कला का नाम बता कर प्रस्तुति प्रारंभ करेंगे।

आवेदन केवल ऑनलाइन के माध्यम से स्वीकार होंगे।

वीडियो की रिकॉर्डिंग कलाकार अपने मोबाइल कैमरा या किसी भी अच्छी क्वालिटी की कैमरे से की जा सकती है, video इस तरह का हो कि लोग उसे देखकर कला को समझ सके और आनंद ले सकें।

कलाकार द्वारा शेयर किए गए यूट्यूब लिंक कम से कम 3 माह तक यूट्यूब पर उपलब्ध रखना होगा चयनित वीडियो पर बिहार सरकार का एकाधिकार होगा।

Haw To Apply Online Bihar Kalakar sahayata Yojana 2021

Step 1

सबसे पहले ऊपर दिए गए लिंक से ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
Step 2
ऑफिशियल वेबसाइट पर आने के बाद ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको अपना डीटेल्स भरना होगा।
Step 3

  • अब आपको ऑनलाइन आवेदन के लिए कुछ डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे।
  • रंगीन आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासबुक
  • नाम पता पिन कोड सहित

अच्छी क्वालिटी का वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करने के बाद यूट्यूब लिंक शेयर करेंगे।
चयनित होने के बाद कलाकार के बैंक खाते में प्रोत्साहन राशि भेजी जाएगी बैंक खाता से मोबाइल नंबर और आधार लिंक होना अनिवार्य है।

Step 4
अब आपको सारी जानकारी देने के बाद सबमिट पर क्लिक करना है।

मैं इस आर्टिकल में बिहार की पूरी प्रक्रिया बताने की कोशिश की है यदि फिर भी कुछ अधूरा रह जाता है तो आप कमेंट में हमें जरूर बताएं मैं उसे पूरा करने की कोशिश करूंगा यदि Bihar kalakar sahayata Yojana यह आर्टिकल आप सभी को पसंद आया तो अपने दोस्तों तक शेयर करें🙏 धन्यवाद Online Bihar
Bihar kalakar sahayata Yojana FAQ
बिहार सरकार सहायता योजना के अंतर्गत कितनी राशि दी जाएगी?
बिहार कलाकार सहायता योजना के तहत चयनित कलाकारों को एकल कलाकार 1500,
ग्रुप कला 3000,
तृतिय श्रेणी 5000,
द्वीतिय श्रेणी 7000,
प्रथम श्रेणी 10000, की सहायता राशि कलाकारों के बैंक खाते में दी जाती है।
Bihar kalakar sahayata Yojana का लाभ किन लोगों को मिलेगा?
वैसे कलाकार जो शास्त्रीय संगीत, नृत्य, गायन, वादन, नाटक मैं रुचि रखते हैं और इस कला को अच्छे तरीके से प्रदर्शन करते हैं उन सभी कलाकारों को Bihar kalakar sahayata Yojana प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
Bihar kalakar sahayata Yojana का लाभ लेने के लिए कौन से कागजात की जरूरी होगी ?
Bihar kalakar sahayata Yojana का लाभ लेने के लिए आवेदक को बैंक खाता मोबाइल नंबर आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ेगी।

1 Comment

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *