Table of Contents इंटर नामाकंन 2023bihar board 12th admission 2023
किसी भी वेब ब्राउज़र के द्वारा www.ofssbihar.in या www.onlinebihar.inऔर ऑनलाइन CAF for intermidiat लिंक पर क्लिक करें।
चेक बॉक्स को क्लिक कर नियम एवं शर्तों को स्वीकार करें आवेदन करने हेतु यहां क्लिक करें बटन को क्लिक करें।फोटो
अपना सभी जानकारी एवं प्राथमिक तथा स्कैन फोटो को अपलोड करेंफोटो
अपने पत्राचार का पता एवं आरक्षण का ब्यौरा समान आवेदन प्रपत्र में भरे।फोटो
सभी विवरण को भरने के पश्चात विद्यालय या महाविद्यालय में नामांकन हेतु अपनी प्राथमिकता या विकल्प भरे आप न्यूनतम पांच विकल्प और अधिकतम 20 विकल्प चुन सकते हैं।फोटो
सभी जानकारी भरने के पश्चात सबमिट बटन को दबाए ऐसा करने पर आपको आपके द्वारा सील किए गए डाटा समान आवेदन प्रपत्र का प्रीव्यू दिखाई देगा अगर आपको लगता है कि आपके द्वारा रिव्यू में दिखाए गए विवरण सही है तो कंफर्म बटन पर क्लिक करें कंफर्म बटन क्लिक करने के पश्चात मोबाइल नंबर कंफर्मेशन पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएगा।फोटो
आपके निबंधित मोबाइल नंबर पर OTP वन टाइम पासवर्ड प्राप्त होगा वन टाइम पासवर्ड इंटर करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।फोटो
मोबाइल नंबर सुनिश्चित करने के पश्चात आपको पेमेंट पेज पर भुगतान के लिए रीडायरेक्ट किया जाएगा भुगतान करने के विधि को चुन लें जैसे वसुधा केंद्र पेमेंट गेटवे नेट बैंकिंग डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड इत्यादिफोटो
Bihar Board 12Th Admission 2023भुगतान की प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात आपको ट्रांजैक्शन आईडी प्राप्त होगा और आपके द्वारा भरे गए आवेदन पत्र की प्रति को प्रिंट करने का विकल्प प्राप्त होगा।जहां पर आप यह ट्रांजैक्शन आईडी और एप्लीकेशन नंबर को सुरक्षित रखेंगे और प्रिंट एप्लीकेशन कॉपी प्रिंट कर अपने पास सुरक्षित रखेंगे।आवेदन करने से पहले आपके पास निम्न जानकारी होना चाहिए –
आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए तरीको को फॉलो करे – Bihar Board 12Th Admission 2023
Bihar Board 12Th Admission 2023सभी जानकारी को एक बार भर लेने के बाद आवेदक को अपना फोटो Common Application Form में अपलोड करना है | फोटो को अवश्य अपलोड करें | अब आवेदक को नामांकन के लिए विकल्प के लिए चुनना है | आवेदक न्यूनतम 10 विकल्प और अधिकतम 20 विकल्प चुन सकते है | एक विद्यालय अथवा एक महाविद्यालय में एक विषय एक विकल मन जायेगा | नामांकन के विकल्प भरने के लिए विद्यार्थी निम्नलिखित प्रक्रिया अपनाये –
Bihar Board 12Th Admission 2023अब आपका विकल्प दर्ज हो जायेगा | इस प्रकार से आप विकल्प चुन सकते है | High प्राथमिकता वाले विकल्प पहले भरे | मान लीजिये की इंटर में नामांकन के लिए आपकी पहली प्राथमिकता विज्ञान संकाय में A.N. College में है, और दूसरी प्राथमिकता या विकल्प विज्ञान संकाय में कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स में है, तो आप A.N. College में पहली प्राथमिकता का विकल्प भरे और उसके उपरान्त कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स का विकल्प भरे | इसके बाद का विकल्प अपनी प्राथमिकता के अनुसार भरे | Common Application Form भरने के बाद एक बार फिर से पूरे फॉर्म की जांच फिर से कर ले ताकि कोई गलती न हो जाये | जांच करने के बाद आप Submit के बटन पर क्लिक करे दें | इसके बाद आपको Preview का ऑप्शन आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखेगा | दोबारा जांच करने के बाद Confirm के बटन पर क्लिक कर दे | अगर आप कोई जानकारी गलत पाते है तो आप Modify के ऑप्शन पर क्लिक कर दें | इसके बाद सभी जानकारी को सही करने के बाद Confirm के बटन पर क्लिक कर दें | Confirm के बटन ओर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा | OTP को डाले और आपका मोबाइल नंबर सुनिश्चित हो जायेगा | अब आपको Rs.300 का भुगतान करने का निर्देश मिलेगा | यह भुगतान आप ऑनलाइन (Debit Card, Credit Card, Net Banking) से भी कर सकते है | सफलतापूर्वक भुगतान सुनिश्चित हो जाने के बाद यह व्यवस्था आपके द्वारा भरे गए आवेदन से सम्बंधित एक प्राप्ति प्रति (Acknowledgement Copy) जारी करेगी | आपको सलाह दी जाती है की यह मुद्रित प्राप्ति प्रति आप निकाल कर रख ले ताकि भविष्य में यह आपके काम आ सके | सफलतापूर्वक आवेदन प्रपत्र भरे जाने के बाद आपके निबंधित मोबाइल एवं इ-मेल पर यूजर आई डी और पासवर्ड मिलेगा | |
---|
महत्वपूर्ण लिंक | ||
ऑनलाईन एडमिशन | क्लिक करें | |
ऑफिसियल बेबसाइट | क्लिक करें |