Bihar Basera Abhiyan 2025 आप भी बिहार के रहने वाले हैं और आपके पास घर बनाने के लिए अपना भूमि नहीं है। तो अब आप बिल्कुल भी चिंता नहीं करेंगे। क्योंकि Bihar Basera Abhiyan 2025 के तहत बिहार सरकार के द्वारा जमीन दीया जायेगा। इस आर्टिकल में आपको Bihar Basera Abhiyan 2025 से संबंधित जानकारी दी जायेगी।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां
आपको बता दें कि Bihar Basera Abhiyan 2025 के लिए Mobile App भी लांच किया गया है। और जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जिसकी पूरी जानकारी आपको बताई जायेगी।
Table of Contents
Bihar Basera Abhiyan 2025 – Overview
राज्य का नाम | Bihar Basera Abhiyan 2025 |
आर्टिकल का नाम | बिहार बसेरा अभियान 2025 |
आर्टिकल का प्रकार | सरकारी योजना |
Detailed Information | Please Read The Article Completely. |
बिहार के सभी बेघरों को घर के लिए आवेदन हेतु बसेरा ऐप हुआ लॉन्च, सरकार देगी घर बनाने के लिए जमीन – Bihar Basera Abhiyan 2025
बिहार सरकार के द्वारा राज्य के सभी बेघर परिवारों को अपने परिवार के साथ रहने के लिए पक्के घर का सपना पूरा करने के लिए Bihar Basera Abhiyan 2025 शुरू किया गया है जिसके सभी महत्वपूर्ण बिंदु नीचे दिए गए हैं, जो इस प्रकार से है।
Read Also
- PM Vishwakarma Yojana 2025: शिल्पकारों और कारीगरों के लिए आर्थिक सहायता योजना
- How to Apply Ayushman Card : अब घर बैठे बना सकते हैं आयुष्मान कार्ड और स्टेप बाय स्टेप भीम इन दसों भेजो कि होगी जरूर
- Sahara India Refund 2025: निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी, जानिए रिफंड प्रक्रिया
- Ayushman Card PVC Order Kaise Kare 2025 :घर बैठे आयुष्मान कार्ड मंगवाएं, मिलेगा 5 लाख तक का मुफ़्त इलाज,घर बैठे आयुष्मान कार्ड मंगवाएं, मिलेगा 5 लाख तक का मुफ़्त इलाज जानें, संपूर्ण जानकारी Free
- Bihar Cabinet Liquor Ban 2025 बिहार मद्य निषेध संशोधन के लिए मंजूरी मिल गई
Bihar Basera Abhiyan 2025 क्या है?
- बिहार सरकार के द्वारा जन कल्याणकारी योजना का शुभारंभ किया गया।
- आपको बता दें कि इस Bihar Basera Abhiyan 2025 के अन्तर्गत बिहार राज्य के उल गरीब परिवारो के पास जिनकी अपनी जमीन नहीं है उन्हें घर बनाने के लिए मुफ्त में सरकार के तरफ से जमीन मुहैया कराया जाएगा।
- बिहार सरकार के द्वारा बिहार बसेरा अभियान 2025 के अंतर्गत प्राप्त जमीन पर आप अपने सपनों का घर बना सकेंगे। इसलिए इस योजना को बिहार बसेरा अभियान कहा जाता है।
बिहार बसेरा अभियान के अंतर्गत घर बनाने के लिए किस प्रकार की भूमि दी जाएगी।
जहां पर हम आपको बता देना चाहते हैं कि बिहार के सभी गरीब परिवार जिनके पास अपना भूमि नहीं है उन सभी बेघर परिवारों को BPPHT का पर्ची, गैर – मजरूआ खास या आम भूमि, भूदान आदि किस प्रकार की भूमि दी जाएगी ताकि उस पर अपना घर बना सकें।
Bihar Basera Abhiyan 2025 के लिए आवेदन कब से शुरू होगा।
- सरकार के द्वारा Bihar Basera Abhiyan 2025 के लिए प्रिया को शुरू किए जाने को लेकर जल्द ही New Update जारी किया जाएगा। जिसकी पूरी जानकारी आपको हमारे टीम Online Bihar के माध्यम से दी जाएगी।
- पुरी अपडेट पाने के लिए हमारे टीम से जुड़े या व्हाट्सएप ज्वाइन करें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां

बिहार सेवा यूट्यूब चैनल और वेब पोर्टल www.onlinebihar.in एक गैर सरकारी मिशन का नाम है. सरकार से इस पोर्टल या चैनल का कोई सम्बंध नहीं है. हमारा प्रयास है कि हम सरकारी योजनाओं की जानकारी ज़न ज़न तक पहुंचाये और आज के डिजिटल युग मे लोगों को तकनीकी ज्ञान निशुल्क प्रदान कर एक प्रगतिशील और समुन्नत समाज की रचना मे अपना युगधर्म निभाए. मैं रंजन, बिहार के औरंगाबाद से हूं. मैंने 1 जनवरी 2018 को यूट्यूब बिहार सेवा के माध्यम से मिशन निशुल्क तकनीकी ज्ञान और मिशन जागरूकता अभियान की शुरुआत की थी. एक सीधा सादा ग्रामीण युवक सामाजिक सरोकार की अहमियत को दिल मे आत्मसात कर निकल पड़ा था सेवा के मार्ग पर, चाहत थी, कल्पनायें थी-“समाज हित ,प्रदेश हित, देश हित, जगत हित मे व्यापक स्तर पर कुछ करने की” पर सीमित संसाधनों के कारण शुरुआत प्रदेश स्तर से की.. मुरझाए चेहरों पर मुस्कान लाने का मिशन शुरू किया.तकनीकी ज्ञान से लोगों को जोड़ा, सूचनाओं की पहुंच गाँव गाँव ले जाने का भरपूर प्रयास किया. इन बर्षों की यात्रा मे आप सब से मिले स्नेह और प्रोत्साहन के मै दिल से अभारी हुँ।