Table of Contents
Add Member In Ration Card 2023: राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़े
Ration Card Unit Add | How To Add Unit In Ration Card In UP | Add Member In Ration Card Online | Ration Card Add Unit | How To Add Unit In Ration Card | How To Add Unit In Ration Card In UP Online | Add New Name In Ration Card | Ration Card Unit Add Offline/ Online
How To Add Member In Ration Card
Add Member In Ration Card : दोस्तों जब घर में कोई नया सदस्य आता है तो उन सदस्योंका नाम राशन कार्ड में जोड़ना अनिवार्य होता है । देश के अधिकांश राज्योंमें नए सदस्यों के नाम राशन कार्ड में जोड़ने की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से हो चुकी है, अब कोई भी नागरिक जो अन्य सदस्यों या नए सदस्यों का नाम जोड़ना चाहता है राशन कार्ड में सदस्य या परिवार के किसी सदस्य का नाम यदि आप अपना नाम जोड़ना चाहते हैं तो ऑनलाइन सिस्टम के माध्यम से अपना नाम दर्ज करा सकते हैं । राशन कार्ड में जिन सदस्यों का नाम होगा , उनके अनुसार परिवार को राशन का भुगतान किया जाएगा तथा अन्य योजनाओं का लाभ भी मिल सकेगा ।
Key Highlights Of Add Member In Ration Card 2023
लेख पहचान | Add Member In Ration Card |
राज्य की पहचान | Up, Bihar |
विभाग | राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम |
बारह महीने | 2021 |
वेबसाइट | nfsa.gov.in |
के पाठ्यक्रम | ऑनलाइन ऑफलाइन |
राशन कार्ड में नया नाम जोड़ने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है?
Required Documents To Add New Name In Ration Card: राशन कार्ड में किसी सदस्य का नाम जोड़ने के लिए या परिवार के किसी सदस्य का नाम राशन कार्ड से छूट गया है तो आपके पास कुछ दस्तावेज होंगे जिसके बारे में हम बता रहे हैं आप नीचे :
अगर नवजात बच्चे का नाम जोड़ना है
- मूल राशन कार्ड
- बच्चे के प्रारंभ प्रमाण पत्र
- बुजुर्गों का आधार कार्ड
यदि वर/ पत्नी का नाम जोड़ना हो
- विवाह प्रमाण पत्र
- पति का मूल राशन कार्ड
- बुजुर्गों के राशन कार्ड से पहचान के बहिष्कार का प्रमाण पत्र
- Aadhar card
राशन कार्ड में ऑफलाइन पहचान कैसे जोड़े ?
How To Add New Member In Ration Card
हमारे देश का कोई भी नागरिक जो अपने परिवार के अन्य सदस्यों के नाम राशन कार्ड में जोड़ने / Add New Member In Ration Card राशन कार्ड में नए सदस्य को ऑफ़लाइन प्रणाली के माध्यम से जोड़ने का इच्छुक है, वह ऑफ़लाइन आवेदन भी कर सकता है।
- सबसे पहले खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में जाना होगा ।
- इसके बाद यहां से राशन कार्ड के लिए आवेदन पत्र लेना होगा ।
- अब यूटिलिटी फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करनी होगी और
- इसमें नए सदस्य से संबंधित जानकारी भी दर्ज करनी होगी ।
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद , आपको उपकरण प्रकार के साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों को एक साथ जोड़ना होगा ।
- फिर आवेदन पत्र खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को जमा करना होगा और
- जिसकी कीमत निर्धारित की गयी हो ।
- साथ ही वह कीमत चुकानी होगी
- आपको संबंधित विभाग से पार्वती नंबर मिल जाएगा ।
- इसके बाद आपके आवेदन पत्र का सत्यापन किया जाएगा ।
- सत्यापन के 2 सप्ताह बाद आपको राशन कार्ड जारी किया जाएगा ।
ऑनलाइन राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़े –Add Member In Ration Card
- दोस्तों एक नए सदस्य का नाम ऑनलाइन जोड़ने (add Member in ration card online ) के लिए सबसे पहले आपको खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
- अब वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा
- यहां आपको लॉगिन पार्ट में जाकर लॉगइन करना होगा।
- लॉगिन करने के लिए कृपया अपना लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करें
- इसके बाद परिवार के सदस्यों का नाम जोड़ने का विकल्प दिखाई देगा ।
- इस सिलेक्शन पर क्लिक करें , ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद यूटिलिटी टाइप खुल जाएगा ।
- आपको उपयोगिता प्रकार के भीतर अनुरोधित सभी डेटा दर्ज करना होगा ।
- इसके साथ ही आपको सभी कागजी कार्रवाई को जोड़कर जोड़ना होगा।
- फिर सारी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- इस तरह आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी ।
Ration Card Name Add Form PDF Download
यदि आप राशन कार्ड/ राशन कार्ड ऐड मेंबर ऑनलाइन में किसी नए सदस्य का नाम जोड़ना चाहते हैं तो इसके लिए आपको संबंधित राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा । जैसे अगर आप बिहार में रह रहे हैं तो आपको एफसीएस बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा । आप दिए गए लिंक पर क्लिक करके सीधे पीडीएफ प्रारूप में आवेदन पत्र भी डाउनलोड कर सकते हैं नीचे ।
संबंधित विषय :
How To Add New Unit In Ration Card | Add New Member Name Online In Ration Card | Add Name In Ration Card Online Form | Add Member In Ration Card | How To Add Member In Ration Card | Ration Card Add Member
बिहार सेवा यूट्यूब चैनल और वेब पोर्टल www.onlinebihar.in एक गैर सरकारी मिशन का नाम है. सरकार से इस पोर्टल या चैनल का कोई सम्बंध नहीं है. हमारा प्रयास है कि हम सरकारी योजनाओं की जानकारी ज़न ज़न तक पहुंचाये और आज के डिजिटल युग मे लोगों को तकनीकी ज्ञान निशुल्क प्रदान कर एक प्रगतिशील और समुन्नत समाज की रचना मे अपना युगधर्म निभाए. मैं रंजन, बिहार के औरंगाबाद से हूं. मैंने 1 जनवरी 2018 को यूट्यूब बिहार सेवा के माध्यम से मिशन निशुल्क तकनीकी ज्ञान और मिशन जागरूकता अभियान की शुरुआत की थी. एक सीधा सादा ग्रामीण युवक सामाजिक सरोकार की अहमियत को दिल मे आत्मसात कर निकल पड़ा था सेवा के मार्ग पर, चाहत थी, कल्पनायें थी-“समाज हित ,प्रदेश हित, देश हित, जगत हित मे व्यापक स्तर पर कुछ करने की” पर सीमित संसाधनों के कारण शुरुआत प्रदेश स्तर से की.. मुरझाए चेहरों पर मुस्कान लाने का मिशन शुरू किया.तकनीकी ज्ञान से लोगों को जोड़ा, सूचनाओं की पहुंच गाँव गाँव ले जाने का भरपूर प्रयास किया. इन बर्षों की यात्रा मे आप सब से मिले स्नेह और प्रोत्साहन के मै दिल से अभारी हुँ।