Aadhar Card Update
Aadhaar Card में DOB और Address Update करने के लिए यह Document होना चाहिए। | |
Aadhar Card Update UIDAI ने Aadhar Card धारकों के लिए एक जरूरी सूचना जारी की है, अगर आप के Aadhar Card में DOB गलत हो गया है या फिर आपके Address मेे किसी प्रकार की Update करवाना चाहते हैं तो आपके लिए एक जरूरी खबर आ रही है बैंक में खाता से लेकर पासपोर्ट बनवाने और सभी जगह एक Document के रूप में Aadhar Card का इस्तेमाल किया जाता है ऐसे में तो गलत जन्मतिथि या फिर गलत एड्रेस आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है इसलिए अगर आप अपने आधार कार्ड में किसी भी प्रकार की सुधार कराना चाहते हैं तो उसके लिए आपको रूप के लिए कुछ Documents की आवश्यकता पड़ेगी जो नीचे बताया गया है जिसमें आपको जन्म तिथि अपडेट करवाने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी आप Address Update करवाने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी।Aadhar Card जारी करने वाली संस्था ने अपने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी है ट्वीट में लिखा है कि यदि आप आधार कार्ड में अपनी जन्मतिथि एड्रेस या किसी प्रकार की अपडेट करना चाहते हैं तो वह सुनिश्चित करें और आपके द्वारा उपयोग किया गया डॉक्यूमेंट आपके नाम पर हो और वैलिड हो। DOB DOCUMENTS
Proof of Identity Proof of Address
इन सब Document नहीं होने पर यह काम जरूर करेंUIDAI के मुताबिक जिन लोगों के पास खुद के नाम पर कोई पहली डॉक्यूमेंट नहीं है वह यूआईडीएआई द्वारा अप्रूव स्टैंडर्ड सर्टिफिकेट का इस्तेमाल आधार इनरोलमेंट नाम पता जन्मतिथि अपडेट कराने के लिए कर सकते हैं। सर्टिफिकेट ग्रुप ए ग्रुप बी के गजेटेड ऑफिसर या ग्राम पंचायत प्रमुख या मुखिया एमपी एमएलए एमएलसी मुंसिपल काउंसिल तहसील दार किसी भी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान के प्रमुख या सुप्री डेंट या वार्डन या मेंटल मान्यता प्राप्त शेल्टर होम या अनाथालय के इंस्टिट्यूशन के प्रमुख द्वारा जारी होना चाहिए। और इन सभी डॉक्यूमेंट के आधार पर आप अपना आधार कार्ड में जन्मतिथि और एड्रेस बदलवा सकते हैं या नया आधार कार्ड बनवा सकते हैं यदि आपने अभी तक अपना आधार कार्ड नहीं बनवाया हो। | |
Important Link | |
Aadhar Card Update | Click Here |
Aadhar Card Download | Click Here |
Official website of Aadhar Click Here |
बिहार सेवा यूट्यूब चैनल और वेब पोर्टल www.onlinebihar.in एक गैर सरकारी मिशन का नाम है. सरकार से इस पोर्टल या चैनल का कोई सम्बंध नहीं है. हमारा प्रयास है कि हम सरकारी योजनाओं की जानकारी ज़न ज़न तक पहुंचाये और आज के डिजिटल युग मे लोगों को तकनीकी ज्ञान निशुल्क प्रदान कर एक प्रगतिशील और समुन्नत समाज की रचना मे अपना युगधर्म निभाए. मैं रंजन, बिहार के औरंगाबाद से हूं. मैंने 1 जनवरी 2018 को यूट्यूब बिहार सेवा के माध्यम से मिशन निशुल्क तकनीकी ज्ञान और मिशन जागरूकता अभियान की शुरुआत की थी. एक सीधा सादा ग्रामीण युवक सामाजिक सरोकार की अहमियत को दिल मे आत्मसात कर निकल पड़ा था सेवा के मार्ग पर, चाहत थी, कल्पनायें थी-“समाज हित ,प्रदेश हित, देश हित, जगत हित मे व्यापक स्तर पर कुछ करने की” पर सीमित संसाधनों के कारण शुरुआत प्रदेश स्तर से की.. मुरझाए चेहरों पर मुस्कान लाने का मिशन शुरू किया.तकनीकी ज्ञान से लोगों को जोड़ा, सूचनाओं की पहुंच गाँव गाँव ले जाने का भरपूर प्रयास किया. इन बर्षों की यात्रा मे आप सब से मिले स्नेह और प्रोत्साहन के मै दिल से अभारी हुँ।