Asia cap 2023 ind vs Pak: जी हां दोस्तों Asia Cup 2023 टाइटल स्पॉन्सर बाय Super11 इसके द्वारा श्रीलंका में इस मैच को एशिया के सारे टीमों के बीच खेला जाएगा। परंतु एशिया के दो ऐसे चोटी की टीम खेलती है। जिन दोनों के मैंचो को देखने के लिए दशकों में घमसान मचा रहता है। क्योंकि जब भी यह दोनों देश आमने-सामने होते हैं। तब इनके बीच खेल जाने वाला मैच का रोमांस दुगना ही नहीं बल्कि चार गुना हो जाता है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां
इस मैच Asia cap 2023 ind vs Pak को देखने के लिए दोनों देश के दशकों में भी घमासान रहता है। और यह मैच आर पार की तरह रहता है। क्योंकि इस मैच Asia cap 2023 ind vs Pak को देखने के लिए स्टेडियम में दर्शकों की बहुत भारी मात्रा में भीड़ मौजूद रहती है। यह दोनों टीम Ind vs Pak आमने-सामने होते हैं। तब यह मैच का और रोमांच बाढ जाता है।
Table of Contents
Asia cap 2023 ind vs Pak
स्टेडियम में जिस टीम का दबदबा ज्यादा रहता है। उसे टीम के दशकों में उत्साह भी उतना ही रहता है। जैसे ही किसी का विकेट गिरता है। तो दूसरे देश के दर्शक काफी ज्यादा उत्साहित हो जाते हैं। और जैसे ही सिक्स लगता है, तब उसे देश के दर्शक मैं उत्साह बढ़ जाता हैं। तो आईए जानते हैं, कि यह दोनों Ind vs Pak टीम में कितनी बार Asia Cup 2023 में आमने-सामने भिड़े हैं। और कौन कितनी बार Asia Cup के विजेता बने हैं।
Asia cap 2023 ind vs Pak: भारत बनाम पाकिस्तान, एशिया कप 2023: समय, स्थान, लाइवस्ट्रीमिंग विवरण, प्लेइंग इलेवन और बहुत कुछ,
Asia cap 2023 ind vs Pak कौन सी टीम है प्रबल दावेदार
इस एशिया कप में दोनों ही टीमों Asia cap 2023 ind vs Pak का पलड़ा बराबर है। परंतु भारत के प्रबल चांस बन रहे हैं। कि इस बार वह फिर सात बार की तरह इस बार भी वह एशिया कप के चैंपियन बन सकते हैं। वहीं पाकिस्तान की टीम में भी कुछ कमजोर नहीं दिख रही है।
क्योंकि उन्होंने पहले ही इस एशिया कप के प्रथम मैच को नेपाल को शानदार 238 रनों से हराकर यह आगाज कर दिया है। कि वह भी एशिया कप के एक बहुत ही बढ़िया टीम है। जो एशिया कप के कभी भी फाइनल में जा सकते हैं। और एशिया कप के विजेता बन सकते हैं। क्योंकि अभी तक पाकिस्तान एशिया कप फाइनल विजेता के रूप में दो बार ही सामने आए हैं।
अभी दोनों ही टीमों के पास युवा बल्लेबाज मौजूद हैं। परंतु भारत में ऐसे विस्फोटक बल्लेबाज एवं अनुभवी खिलाड़ी शामिल है। जो पिछले सातों एशिया कप के विजेता टीम में शामिल थे।
Asia cap 2023 ind vs Pak दोनों टीमों के प्रमुख खिलाड़ी कौन-कौन है।
पाकिस्तान के तरफ से फखर ज़मान, बाबर आजम, इफ्तिखार अहमद, बैटिंग क्रम के आने वाले अपने टीम के शानदार बल्लेबाज हैं वैसे बोलिंग भी पाकिस्तानी टीम का ठीक है। अभी नेपाल के टीम से जो मैच जीती है बेहतर बोलिंग का प्रदर्शन किए हैं परंतु भारत के विस्फोटक बल्लेबाजी के सामने ध्वस्त हो जाते हैं।
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इमाम उल हक, मोहम्मद रिजवान, इफ्तिखार अहमद, सलमान आगा, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ।
भारत के तरफ से प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली, रोहित शर्मा, सुमन गिल, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव हैं पाकिस्तान टीम के बोलेरो को छक्के छुड़ा सकते हैं। क्योंकि भारत के प्रमुख बल्लेबाज हैं। जो कि इनका हालिया प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है।
India has not yet revealed its playing XI. Team India squad: Rohit Sharma (Captain), Shubman Gill, Virat Kohli, Shreyas Iyer, Suryakumar Yadav, Tilak Varma, KL Rahul, Ishan Kishan, Hardik Pandya (Vice Captain), Ravindra Jadeja, Shardul Thakur, Axar Patel, Kuldeep Yadav, Jasprit Bumrah, Mohd. Shami, Mohd. Siraj, Prasidh Krishna
आईपीएल में भी इन खिलाड़ियों के शानदार परफॉर्मेंस से आईपीएल झनझना उठी थी और भारत के पास शानदार बॉलिंग भी है। जिसमें बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविंद्र जडेजा और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या जैसे खतरनाक बॉलर भी शामिल है जो पाकिस्तान टीम के प्रमुख बल्लेबाजों को धूल चटा सकती है।
यही सब कारण है कि भारत को एशिया कप के प्रबल दावेदार के रूप में माना जा रहा है। और यह दोनों टीम में अपने देश में नहीं बल्कि श्रीलंका के धरती पर होने वाले एशिया कप में खेल रहे हैं दोनों के लिए पीचो का अनुमान लगाना थोड़ा मुश्किल रहेगा।
Timing of the India vs Pakistan Match
भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2023 मुकाबला 2 सितंबर (शनिवार) को दोपहर 3:00 बजे शुरू होगा। दोनों कप्तानों- रोहित शर्मा और बाबर आजम के बीच दोपहर 2:30 बजे टॉस होने की उम्मीद है।
Jio Cinema पर अब नही देख पाएंगे Asia Cup 2023। इस App पर देखे सभी मैच बिलकुल Free
Venue of the India vs Pakistan Match
भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2023 का मैच श्रीलंका के कैंडी में पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
Asia cap 2023 ind vs Pak match दोनों टीमों कितने बार एशिया कप में आमने-सामने आए हैं।
एशिया कप का यह 16वां संस्करण है। जो कि श्रीलंका के धरती पर खेला जा रहा है। परंतु इससे पहले एशिया कप में यह दोनों टीम Asia cap 2023 ind vs Pak ने बहुत बार आमने-सामने हुई है। और इसमें भारत का दबदबा अधिक है। लगभग यह दोनों एशिया कप में 12 मैच खेल चुके हैं। जिसमें से आठ मैच भारत जीत चुकी है। और 5 में पाकिस्तान को विजय प्राप्त हुआ। यह दोनों टीम एशिया कप में इस वर्ष एक ही ग्रुप में शामिल भी हैं। जिसके चलते अनुमान लगाया जा रहा है कि इस एशिया कप में यह दोनों आमने-सामने लगभग तीन बार हो सकते हैं।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां
Asia cap 2023 ind vs Pak दोनों टीमों के बीच का निष्कर्ष
दोनों टीमों के बीच का निष्कर्ष यह सामने आता है कि यह दोनों टीम में विश्व के दो ऐसे चोटिलिटी में है। जो क्रिकेट के माचो में शानदार प्रदर्शन करते हैं। परंतु भारत की टीम अभी वर्ल्ड में नंबर वन पर चल रही है। और और किसी भी सीरीज या टूर्नामेंट में यह जीत का सफर तय करते आ रही है। जिससे एशिया कप में इसके बेहतर प्रदर्शन करने एवं एशिया कप के फाइनल जीतने का परवल दावेदार के रूप में माना जा रहा है।
बिहार सेवा यूट्यूब चैनल और वेब पोर्टल www.onlinebihar.in एक गैर सरकारी मिशन का नाम है. सरकार से इस पोर्टल या चैनल का कोई सम्बंध नहीं है. हमारा प्रयास है कि हम सरकारी योजनाओं की जानकारी ज़न ज़न तक पहुंचाये और आज के डिजिटल युग मे लोगों को तकनीकी ज्ञान निशुल्क प्रदान कर एक प्रगतिशील और समुन्नत समाज की रचना मे अपना युगधर्म निभाए. मैं रंजन, बिहार के औरंगाबाद से हूं. मैंने 1 जनवरी 2018 को यूट्यूब बिहार सेवा के माध्यम से मिशन निशुल्क तकनीकी ज्ञान और मिशन जागरूकता अभियान की शुरुआत की थी. एक सीधा सादा ग्रामीण युवक सामाजिक सरोकार की अहमियत को दिल मे आत्मसात कर निकल पड़ा था सेवा के मार्ग पर, चाहत थी, कल्पनायें थी-“समाज हित ,प्रदेश हित, देश हित, जगत हित मे व्यापक स्तर पर कुछ करने की” पर सीमित संसाधनों के कारण शुरुआत प्रदेश स्तर से की.. मुरझाए चेहरों पर मुस्कान लाने का मिशन शुरू किया.तकनीकी ज्ञान से लोगों को जोड़ा, सूचनाओं की पहुंच गाँव गाँव ले जाने का भरपूर प्रयास किया. इन बर्षों की यात्रा मे आप सब से मिले स्नेह और प्रोत्साहन के मै दिल से अभारी हुँ।