- SDM Power And Salary: जैसा कि हम सभी जानते है सिविल सर्विस में SDM का पद बहुत महत्वपूर्ण होता है : Up में SDM ज्योति मौर्य (SDM Jyoti Maurya) का नाम इन दिनों बहुत ही चर्चे में है ।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां
SDM Power And Salary: उत्तर प्रदेश में SDM ज्योति मौर्य का नाम हर जगह चर्चा मे है । Social media पर य़ह कह्ते हुए Vairal किया जा रहा हैं कि ज्योति मौर्य ने पैसों के लिए और अपने पद और रुतबे के लिए अपने पति आलोक मौर्य को छोड़ दिया है । लेकिन क्या आपलोग सभी जानते है। SDM बनने के लिए कितना पढ़ा लिखा होना जरूरी है। SDM को कितनी मिलती है सैलरी, और क्या होती है जिम्मेदारियां आइए आपको बताते है।
Table of Contents
SDM Power And Salary Overview
राज्य का नाम | उत्तर प्रदेश |
योजना का नाम | |
आर्टिकल का नाम | SDM Power And Salary |
आर्टिकल का प्रकार | News |
SDM कौन होता है ?
SDM का मतलब डिवीजनल मजिस्ट्रेट किसी जिले यानी डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के नीचे का काम कर्ता है य़ह किसी भी जिले मे DM के बाद दूसरे नंबर पर आता है SDM का पावर DM से कम नहीं होता । SDM को असिस्टेंट मैजिस्ट्रेट भी कहा जाता है।
कैसे बनते है SDM?
SDM बनने के लिए राज्य स्तर की सिविल सेवा मतलब PCS का Exam पास करना पड़ता है ।जिसे संबंधित राज्य का लोक सेवा आयोग जैसे कि यूपी में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग बिहार मे बिहार लोक सेवा आयोग राजस्थान में राजस्थान लोक सेवा आयोग आयोजित किया
जाता है।
कौन बन सकता है SDM?
SDM बनने के लिए राज्य लोक सेवा आयोग की तरफ से PCS Exam में बैठना पड़ता है जिसके लिए नियुक्त योगिता किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएट होना है इस भर्ती प्रकिया मे 3 चरण होते हैं। सबसे पहले 1 परीक्षा इसके बाद दूसरा परीक्षा इसके बाद मुख्य परीक्षा और लास्ट में इंटरव्यू लिया जाता है।
SDM की जिम्मेदारियां
गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन, विवाह पंजीकरण, ड्राइविंग लाइसेंस, राजत्व कार्य आधारित कार्य का नवीकरण और जारी करना SDM तहसीलदार और जिले के SDM के बीच कड़ी होता है Law and Order भी बनाये जाते हैं।
SDM को मिलने वाली सैलरी और सुविधा
- ग्रैंड पे 5400
- वेतनमान 9300-34800
- बेसिक सैलरी- 56100
SDM को सैलरी के साथ कई प्रकार के भत्ते और सुविधाएं भी मिलती हैं सरकारी आवास, सुरक्षित गार्ड, माली और कुक जैसे हाउस हेल्प ,एक सरकारी गाड़ियों के साथ एक टेलीफोन कनेक्शन, फ्री बिजली इत्यादि इसके इलावा भी आधिकारिक यात्रा के मुताबिक उच्च श्रेणी का सरकारी आवास और रिटायर्मेंट के बाद पेंशन मिलता है।
Artical Source News18
ये भी पढ़े
- Bihar Board Matric Registration 2025
- Bihar New Vacancy 2023 बिहार में निकली है 826 पदों पर भर्ती जाने कैसे करें आवेदन?
- शुरू हो गई PPU UG Spot Admission 2023 में यहां देखे Spot Admission से जुड़ी संपूर्ण जानकारी विस्तार में ?
- Bihar ANM New Vacancy 2023 बिहार ANM नियुक्ति में हुआ बदलाव, जाने नई नियमावली
- Bihar Beltron New Registration 2023 कार्यपालक सहायक के लिए BELTRON के माध्यम आवेदन
- Link चालू Beltron Vacancy 2023 Beltron New Registration Open : बेल्ट्रॉन नई भर्ती 2023
- BTSC Bihar ANM 10709 Merit List । Bihar ANM Counselling
- Bihar Civil Court Admit Card 2023
- Bihar Beltron New Vecancy 2023 आ गई बिहार बेल्ट्रॉन नई भर्ती इंतजार की घड़ियां समाप्त, ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां
बिहार सेवा यूट्यूब चैनल और वेब पोर्टल www.onlinebihar.in एक गैर सरकारी मिशन का नाम है. सरकार से इस पोर्टल या चैनल का कोई सम्बंध नहीं है. हमारा प्रयास है कि हम सरकारी योजनाओं की जानकारी ज़न ज़न तक पहुंचाये और आज के डिजिटल युग मे लोगों को तकनीकी ज्ञान निशुल्क प्रदान कर एक प्रगतिशील और समुन्नत समाज की रचना मे अपना युगधर्म निभाए. मैं रंजन, बिहार के औरंगाबाद से हूं. मैंने 1 जनवरी 2018 को यूट्यूब बिहार सेवा के माध्यम से मिशन निशुल्क तकनीकी ज्ञान और मिशन जागरूकता अभियान की शुरुआत की थी. एक सीधा सादा ग्रामीण युवक सामाजिक सरोकार की अहमियत को दिल मे आत्मसात कर निकल पड़ा था सेवा के मार्ग पर, चाहत थी, कल्पनायें थी-“समाज हित ,प्रदेश हित, देश हित, जगत हित मे व्यापक स्तर पर कुछ करने की” पर सीमित संसाधनों के कारण शुरुआत प्रदेश स्तर से की.. मुरझाए चेहरों पर मुस्कान लाने का मिशन शुरू किया.तकनीकी ज्ञान से लोगों को जोड़ा, सूचनाओं की पहुंच गाँव गाँव ले जाने का भरपूर प्रयास किया. इन बर्षों की यात्रा मे आप सब से मिले स्नेह और प्रोत्साहन के मै दिल से अभारी हुँ।