Sand Mining : बिहार के इस जिले में खुलेगा 27 में बालू घाट रोजगार को लगेगा पंख प्रशासन कब बढ़ेगा राजस्व

Table of Contents

Sand Mining : यह भोजपुर जिले में 27 नए बालू घाटों को खोलने के लिए एक तरह जहां बालों का कारोबार बढ़ेगा जिसमें विभाग के खजाना भरेंगे। तो वहीं दूसरी तरफ आम लोगों को भी या रोजगार मिलने के साथ हजारों लोगों को वहां घाट आदि से जोड़कर इसका लाभ आप उठा सकते हैं। तो दूसरी तरफ बालों से जुड़े हुए गिट्टी कर सीमेंट आदि व्यवस्था काव्य कारोबार बढ़ेगा जिससे जिले में अधिक समृद्धि होगी। 

 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां

 

जागरण संवाददाता आरा : यह भोजपुर जिले में बालू घाट की संख्या बढ़ाने की इजाजत देती हुई समस्या ने 27 नए घाट को खोलने की मंजूरी दे दी गई है। जो कि इस मंजूरी के साथ सभी जिलों में कुल बालू घाटों की संख्या आप 61 घाट हो गई है। जिसे मालूम होगा कि जिले में पहले से 34 बालू घाट की पर्यावरणीय स्वीकृत मिले हुए थे। लेकिन अब बीते दिनों सिया ने इन सभी 27 घाटों की मंजूरी बढ़ा दी गई है। 

 

 

इससे पहले हमारे जिले में कुल बालू घाटों की संख्या 43 घाट थी लेकिन आप इसमें से 34 बालू घाटों की नीलामी जिला खनन के विभाग के द्वारा इससे पहले ही कर दिया जा चुका था। जो की नीलामी होने के बाद अब 34 वालों घाटों की चालू करने के आदेश सिया के द्वारा भी मिल चुकी है। तो बचे हुए 9 बालू घाटों की नीलामी कई बार करने के बाद इसे ठेकेदार के द्वारा नहीं ली गई थी। 

 

 

Sand Mining  तो उसके बाद जिला खनन के विभाग ने इन सभी 9 बड़े-बड़े बालू घाटों की रकबा घटे हुए जिनमें संख्या 27 कर पर्यावरणीय स्वीकृत के लिए इसे सिया को भेज दिया गया था। इसमें गंगा और सोन से जुड़े हुए दोनों घाटों भी शामिल है। जो कि हमारे विभाग में प्रस्ताव पर सिया के द्वारा मंजूरी मिलने से पहले इन सभी घाटों को नीलामी होने की संभावना बढ़ गई है। 

 

Sand Mining

Sand Mining

 

तो यस या की मंजूरी मिलने के बाद इसी सप्ताह में हमारे जिले के लिखित आदेश में आने पर जिला प्रशासन और खनन विभाग के द्वारा सभी 27 Sand Mining की नए-नए सिरे से नीलामी की प्रक्रिया को शुरू की जाएगी जो कि अगले माह में नीलामी करने के लिए जाने की संभावना क्या है। 

 

27 नया घाटों से राजस्व समृद्धि के सात रोजगार को लगेगा पंख

 

Sand Mining अब हमारे जिले में नए 27 बालू घाटों को खोलने के लिए एक तरफ जहां Sand Mining का कारोबार बढ़ेगा जिससे हमारे विभाग का खजाना भी भरेगा। तो वहीं दूसरी तरफ से सभी आम लोगों को रोजगार मिलने के साथ हजारों लोगों को वहां की घाट आदि से जुड़कर इसका लाभ अवश्य उठा सकते हैं। तो दूसरी तरफ भालू से जितने भी जुड़े हुए गिट्टी छड़ सीमेंट आदि व्यवसाय का भी कारोबार बढ़ जाएगा जिससे हमारे जिले में अधिक समृद्धि होने लगेगी। 

 

 

Sand Mining तो शुरू में हमारे खनन विभाग के द्वारा 9 बालों घाटों की नीलामी कराई जाने के लिए यह तीन बार से ज्यादा असफल प्राय एस किए गए थे। जो कि इससे ज्यादा बड़े-बड़े रखवा के घाट होने के बाद हमारे साथ-साथ महंगे भी थे। तो इस कारण से इसकी बोली किसी ठेकेदार ने नहीं लगाई थी। जो कि हमारे विभाग को विश्वास होकर इन सभी रकबा का घाटो में हुए 9 बालोत की संख्या को 27 करना पड़ गया तो छोटे-छोटे बालों घाट हो को कम राशि होने के कारण आप इन लोगों को इनके नीलामी होने की संभावना बढ़ गई थी। 

 

अब जिले में तीन घाटों से हो रहा खनन 34 में से 21 की मिली है इसी

 

तो हमारे जिले में इस वक्त इन बालू घाटों से खनन को शुरू हो चुकी है। जिसमें हमारे बालू घाट की संख्या 14 सिलेस्टाइन टीवी सेनेटोरियम और उन्हें संदेश का खंडल भी शामिल है। तो इसके साथ ही साथ हमारे जिले में अब तक कुल 34 वालों घाटों में से 21 की इसी मिल चुकी है। हमारे विभाग को सभी घाटों को तेजी से इसे शुरू करने का प्रयास में लगा हुआ है। 

 

 

तो अगले मां 27 वालों घाटों की होगी नीलामी

 

Sand Mining हमारे भोजपुर जिले में सिया के द्वारा नए बालू घाटों की मंजूरी को दे दी गई है। जो कि इन सभी घाटों की नीलामी की प्रक्रिया को अगले माह में इसे शुरू करते हुए नीलामी कर दी जाएगी जो कि नए-नए घाटों को चालू होने से जहां रोजगार बढ़ेंगे वहीं से जुड़े हुए कई प्रकार के व्यवसाय में भी बढ़ोतरी होगी राजकुमार डीएम भोजपुर आरा जिला। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *