Ration Card New Update 2024 : केंद्र सरकार के द्वारा देश के नागरिकों के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई जाती है. इनमें से ज्यादातर योजनाएं गरीब परिवार के लिए चलाई जाती है। भारत देश में आज भी बहुत से लोग ऐसे हैं जो दो वक्त की रोटी की व्यवस्था नहीं कर सकते हैं। ऐसे लोगों के लिए केंद्र सरकार नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत कम कीमत पर राशन देती हैं। तो उसी तर्ज पर भारत के अलग-अलग राज्यों की सरकारें भी अपने राज्य के गरीब परिवार के लिए बेहद कम कीमत पर राशन योजनाएं चलाती हैं।
इसी तरह झारखंड सरकार द्वारा गरीब परिवार के लोगों के लिए कम कीमत पर राशन देती है। लेकिन झारखंड सरकार ने इस योजना में थोड़ी सी बदलाव किया है। अब इस रंग के राशन का धारकों को झारखंड सरकार ने महीने में दो बार राशन देने का ऐलान किया है। चलिए जानते हैं विस्तार से Ration Card New Update 2024 ……
Table of Contents
Ration Card New Update 2024 : हरे रंग के राशन कार्ड धारकों
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य की राशन कार्ड योजना के नियमों में कुछ बदलाव किया है। अब इस नए नियम के अनुसार झारखंड में हरे रंग के राशन कार्ड धारकों को महीने में एक बार नहीं बल्कि दो बार राशन मिलेगा। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राशन कार्ड धारकों को दीपावली से पहले एक बड़ा तोहफा दिया है इसके तहत अब हरे रंग के राशन कार्ड धारकों को अक्टूबर के महीने में 1 से 15 तारीख तक दिसंबर 2023 का राशन मिलेगा।
और वहीं 16 से 31 तारीख तक अक्टूबर 2024 का राशन मिलेगा।ठीक इसी प्रकार नवंबर महीने की 1 से लेकर 15 तारीख तक जनवरी 2024 और 16 से 30 तारीख तक नवंबर 2024 का राशन मिलेगा। तो दिसंबर में 1 से लेकर 15 तारीख तक फरवरी 2024 और 16 से 31 तारीख तक दिसंबर 2024 का राशन मिलेगा।
बिहार सेवा यूट्यूब चैनल और वेब पोर्टल www.onlinebihar.in एक गैर सरकारी मिशन का नाम है. सरकार से इस पोर्टल या चैनल का कोई सम्बंध नहीं है. हमारा प्रयास है कि हम सरकारी योजनाओं की जानकारी ज़न ज़न तक पहुंचाये और आज के डिजिटल युग मे लोगों को तकनीकी ज्ञान निशुल्क प्रदान कर एक प्रगतिशील और समुन्नत समाज की रचना मे अपना युगधर्म निभाए. मैं रंजन, बिहार के औरंगाबाद से हूं. मैंने 1 जनवरी 2018 को यूट्यूब बिहार सेवा के माध्यम से मिशन निशुल्क तकनीकी ज्ञान और मिशन जागरूकता अभियान की शुरुआत की थी. एक सीधा सादा ग्रामीण युवक सामाजिक सरोकार की अहमियत को दिल मे आत्मसात कर निकल पड़ा था सेवा के मार्ग पर, चाहत थी, कल्पनायें थी-“समाज हित ,प्रदेश हित, देश हित, जगत हित मे व्यापक स्तर पर कुछ करने की” पर सीमित संसाधनों के कारण शुरुआत प्रदेश स्तर से की.. मुरझाए चेहरों पर मुस्कान लाने का मिशन शुरू किया.तकनीकी ज्ञान से लोगों को जोड़ा, सूचनाओं की पहुंच गाँव गाँव ले जाने का भरपूर प्रयास किया. इन बर्षों की यात्रा मे आप सब से मिले स्नेह और प्रोत्साहन के मै दिल से अभारी हुँ।