PMKVY Free Training With Certificate: बेरोजगारी की इस महामारी मे जहां चारों तरफ बेरोजगार युवाओ की भीड़ खड़ी है। वहीं पर लाखों युवा बिलकुल Free मे स्किल Trainig प्रोग्राम के अनुसार Free Certificate प्राप्त करके मनचाही नौकरी प्राप्त करके अपना करियर Best कर रहे है और ऐसा ही कुछ धमाकेदार आप भी कर सकें। इसके लिए हम, आपको विस्तार से PMKVY Free Training With Certificate के बारे मे बतायेगे।
यहां पर हम, आपको बता दें कि, PMKVY Free Training With Certificate हेतु Apply करने के लिए आप सभी विद्यार्थियो एंव उम्मीदवारों को Online आवेदन प्रक्रिया को अपनाते हेतु Apply करना होगा। जिससें आपको कोई समस्या ना हो इसके लिए हम, आपको पूरी Online आवेदन प्रक्रिया के बारे में बतायेगे ताकि आप आसानी से Slik Trainig प्रोग्राम के लिए अपना पंजीकऱण कर सके और इसका लाभ प्राप्त कर सकें।
Table of Contents
PMKVY Free Training With Certificate
Name of the Scheme | PM Kaushal Vikas Yojana |
Name of the Article | PMKVY Free Training With Certificate |
Type of Article | Online Courses |
Basic Required Qualification? | 10th Passed |
Mode of Course | Offline |
Certificate Generation | Offline |
Detailed Information of PMKVY Free Training With Certificate? | Please Read The Article Completely. |
फ्री ट्रैनिंग के साथ पाये फ्री सर्टिफिकेट हाथोें हाथ मिलेगी नौकरी, जाने क्या है प्रोग्राम और रजिस्ट्रैशन प्रोसेस – PMKVY Free Training With Certificate
इस लेख मे हम, आप सभी युवाओं एंव विद्यार्थियो का हार्दिक स्वागत करना चाहते है जो कि, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अनुसार Free Slik Trainig प्रोग्राम के बारे मे बताना चाहते है जिसके तहत आप Free Trainig प्राप्त करके फ्री Certificate प्राप्त कर सकते है और इसकी मदद से मनचाही नौकरी प्राप्त कर कर सकते है और इसीलिए हम आपको इस Artical में विस्तार से PMKVY Free Training With Certificate के बारे में बतायेगे।
यहां पर हम, आपको बता दें कि,PMKVY Free Training With Certificate हेतु अपना – अपना पंजीकऱण करने के लिए आपको कुछ योग्यताओं व कागजातो को पूरा करना होगा। जिसमे आपको कोेई समस्या ना हो इसके लिए हम, आपको पूरी list प्रदान करेगे ताकि आप आसानी से इस Slik Traing प्रोग्राम मे Updete करके इसका लाभ प्राप्त कर सकें।
PMKVY Free Training With Certificate – Major Benefits & Advantages
अब हम, आप भी युवाओं विद्यार्थियो को विस्तार से PMKVY Free Training With Certificate के बारे मे बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –
- PMKVY Free Training With Certificate का लाभ देश का प्रत्येक युवा एंव विद्यार्थी प्राप्त कर सकते है।
- आपको बता दें कि, इस trainig प्रोग्राम की मदद से आप सभी युवा व विद्यार्थी ना सिर्फ अपना कौैशल विकास कर सकते है बल्कि Free Certificate भी प्राप्त कर सकते है।
- इस कौशल विकास Certificate की मदद से मनचाही नौकरी हेतु आवेदन कर सकते है।
- और lonch में आप सभी युवा एंव विद्यार्थी खुद से अपना आत्मनिर्भर एंव सतत विकास सुनिश्चित कर सकते है आदि।
उपरोक्त सभी बिंदुओं की मदद से हमने आपको विस्तार से इस Training प्रोग्राम के तहत प्राप्त होने वाेल लाभोें के बारे में बताया ताकि आप आसानी से इन लाभों को प्राप्त कर सके औऱ अपना सतत विकास सुनिश्चित कर सकें।
Essential Eligibility For PMKVY Free Training With Certificate
प्रधानमंत्री Free trainig Certificate प्रोग्राम हेतु अपना – अपना नामांकन करने के लिए आपको इन योग्यताओं को पूरा करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं।
सभी आवेदक एंव युवा कम से कम 10वीं पास होेने चाहिए।
आवेदको को हिंदी एंव English भाषा का सामान्य ज्ञान अवश्य होना चाहिए आदि।
उपरोक्त सभी योग्यताओं को पूरा करके आप आसानी से इस Slik Training प्रोग्राम मे Apply कर सकते है और अपना कौशल विकास कर सकते है।
धन्यवाद।….
Required Documents For Enrolling In PMKVY Free Training With Certificate
हमारे सभी विद्यार्थी एंव युवा जो कि, PMKVY Free Training With Certificate मे अपना पंजीकऱण करना चाहते है। उन्हें कुछ कागजातों को Scain करके Uplode करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –
- आवेदक युवा का आधार कार्ड,
- पैन कार्ड ( यदि हो तो ),
- बैंक खाता पासबुक,
- चालू मोबाइल नंबर,
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ,
- शैक्षणिक योग्यता को दर्शाने वाले प्रमाण पत्र आदि।
उरपरोक्त सभी दस्तावेजो को आपको स्कैन करके Uplode करना होगा ताकि आप आसानी से इस Slik Training प्रोग्राम मे Uplode कर सकते है और इसमें दाखिला कर सकते है।
How to Apply Online For PMKVY Free Training With Certificate
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अनुसार Free Slik Trainig हेतु आवेदन करने के लिए आपको इन Step को Follow करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –
PMKVY Free Training With Certificate हेतु अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारीक वेबसाइट के होम – पेज पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
- होम – पेज पर आने के बाद आपको PMKVY Free Training With Certificate आवेदन Link जल्द ही सक्रिय किया जायेगा का Option मिलेगा जिस पर आपको Click करना होगा।
- Click करने के बाद आपके सामने इसका Application Form खुल जायेगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा।
- मांगे जाने वाले सभी कागजातों को Scain करके Uplode करना होगा।
- और अन्त में, आपको सबमिट के Option पर Click करना होगा जिसके बाद आपको आपके आवेदन की रसीद मिल जायेगी जिसे आपको Print करके सुरहक्षित रखना होगा।
उपरोक्त सभी Step को Follow करने के बाद आप बिना किसी समस्या या परेशानी के इस Slik Training प्रोग्राम मे Apply कर सकते है।और इसमें अपना करियर बना सकते है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां
Official Website | Click Here |
- → SSC GD New Vaccancy 2023: 80,000 पदों पर भर्ती , 10वी 12वी पास करे आवेदन
- Bihar ANM New Vacancy 2023 बिहार ANM नियुक्ति में हुआ बदलाव, जाने नई नियमावली
- Bihar Beltron New Registration 2023 कार्यपालक सहायक के लिए BELTRON के माध्यम आवेदन
- Link चालू Beltron Vacancy 2023 Beltron New Registration Open : बेल्ट्रॉन नई भर्ती 2023
- BTSC Bihar ANM 10709 Merit List | Bihar ANM Counselling
- Bihar Civil Court Admit Card 2023 एडमिट कार्ड से संबंधित सभी अपडेट दिए जाएंगे
- Bihar Beltron New Vecancy 2023 आ गई बिहार बेल्ट्रॉन नई भर्ती इंतजार की घड़ियां समाप्त, ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन
बिहार सेवा यूट्यूब चैनल और वेब पोर्टल www.onlinebihar.in एक गैर सरकारी मिशन का नाम है. सरकार से इस पोर्टल या चैनल का कोई सम्बंध नहीं है. हमारा प्रयास है कि हम सरकारी योजनाओं की जानकारी ज़न ज़न तक पहुंचाये और आज के डिजिटल युग मे लोगों को तकनीकी ज्ञान निशुल्क प्रदान कर एक प्रगतिशील और समुन्नत समाज की रचना मे अपना युगधर्म निभाए. मैं रंजन, बिहार के औरंगाबाद से हूं. मैंने 1 जनवरी 2018 को यूट्यूब बिहार सेवा के माध्यम से मिशन निशुल्क तकनीकी ज्ञान और मिशन जागरूकता अभियान की शुरुआत की थी. एक सीधा सादा ग्रामीण युवक सामाजिक सरोकार की अहमियत को दिल मे आत्मसात कर निकल पड़ा था सेवा के मार्ग पर, चाहत थी, कल्पनायें थी-“समाज हित ,प्रदेश हित, देश हित, जगत हित मे व्यापक स्तर पर कुछ करने की” पर सीमित संसाधनों के कारण शुरुआत प्रदेश स्तर से की.. मुरझाए चेहरों पर मुस्कान लाने का मिशन शुरू किया.तकनीकी ज्ञान से लोगों को जोड़ा, सूचनाओं की पहुंच गाँव गाँव ले जाने का भरपूर प्रयास किया. इन बर्षों की यात्रा मे आप सब से मिले स्नेह और प्रोत्साहन के मै दिल से अभारी हुँ।