Petrol Pump Kaise Khole– भारत में डीजल और पेट्रोल कि बढ़ते डिमांड में डीजल और पेट्रोल के बिना जीवन अधूरी हो गई है। क्योंकि भारत के सभी घरों में गाड़ियां है जिन्हें चलाने के लिए डीजल तथा पेट्रोल डलवाने पढ़ते हैं।
उन्हें पेट्रोल या डीजल को लेने के लिए पंप पर पहुंचना होता है। कभी-कभी पेट्रोल पंप पर भी तेल खत्म होने से लोगों की समस्या और बढ़ जाती है। ऐसे में यदि आप किसी नई बिजनेस की तलाश में है तब आप पेट्रोल पंप खोलकर अच्छी कमाई कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से कैसे ले सकते हैं पेट्रोल पंप का लाइसेंस… हर लीटर पर कितना होगा कमीशन।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां
Petrol Pump Kaise Khole
पेट्रोल पंप का बहुत ही अधिक डिमांड बढ़ गया है। जिससे पेट्रोलियम कंपनियां देश के हर कोने में पेट्रोल पंप खुलवाने के लिए अपनी ब्रांच के साथ टाइप करती है। पेट्रोल पंप का बिजनेस बहुत ही लाभदायक माना जाता है। ऐसे में बहुत सारी पेट्रोलियम कंपनियां लाइसेंस देती है जिन लोगों को पेट्रोल पंप खोलना होता है वह उनके पास आवेदन करते हैं।
Petrol Pump Kaise Khole – पेट्रोल पंप खोलने के लिए आपकी उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। साथ यह आप को 12वीं पास भी होना आवश्यक है। पेट्रोल पंप की लाइसेंस देने वाली इन बीपीसीएल, एचपीसीएल, पीएसीएल, रिलायंस एसर (BPCL, HPCL, IACL, Reliance, Acer) ऐसी कई बड़ी कंपनियां हैं जो पेट्रोल पंप खोलने के लिए लाइसेंस देती है।
Petrol Pump ⛽ खोलने में कितना करना होगा निवेश
पेट्रोल पंप खोलने के लिए सबसे बड़ी बात यह है कि आप को इस योग्य होना आवश्यक है। योग्यता यदि आप 12वीं पास हैं और आपकी उम्र 21 वर्ष से अधिक है। तब आप पेट्रोल पंप खोलने की योग्यता रखते हैं। पेट्रोल पंप खोलने के लिए आपको कम से कम 15 लाख रुपए खर्च करने होंगे। और पेट्रोल पंप के लिए भूमि की उपलब्धता आपके पास नहीं है तो उसमें भी अलग से निवेश करना होगा।
एक वेबसाइट के अनुसार अगर आपके पास अच्छा क्षेत्र है तो कंपनी के मार्केटिंग प्लान में शामिल होकर उसके बाद अखबार में विज्ञापन प्रकाशित कर प्रस्ताव आमंत्रित किए जाते हैं। अगर आपको पेट्रोल पंप खोलने से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो आप यहां क्लिक कर देख सकते हैं।
पेट्रोल पंप खोलने के लिए पर्याप्त जगह के साथ-साथ आपके पास पर्याप्त पैसे भी होने चाहिए। और आपकी उम्र 21 वर्ष से अधिक होना आवश्यक है।
Recent posts
Petrol Pump Kaise Khole
- → SSC GD New Vaccancy 2023: 80,000 पदों पर भर्ती , 10वी 12वी पास करे आवेदन
- Bihar ANM New Vacancy 2023 बिहार ANM नियुक्ति में हुआ बदलाव, जाने नई नियमावली
- Bihar Beltron New Registration 2023 कार्यपालक सहायक के लिए BELTRON के माध्यम आवेदन
- Link चालू Beltron Vacancy 2023 Beltron New Registration Open : बेल्ट्रॉन नई भर्ती 2023
- BTSC Bihar ANM 10709 Merit List | Bihar ANM Counselling
- Bihar Civil Court Admit Card 2023 एडमिट कार्ड से संबंधित सभी अपडेट दिए जाएंगे
- Bihar Beltron New Vecancy 2023 आ गई बिहार बेल्ट्रॉन नई भर्ती इंतजार की घड़ियां समाप्त, ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां
बिहार सेवा यूट्यूब चैनल और वेब पोर्टल www.onlinebihar.in एक गैर सरकारी मिशन का नाम है. सरकार से इस पोर्टल या चैनल का कोई सम्बंध नहीं है. हमारा प्रयास है कि हम सरकारी योजनाओं की जानकारी ज़न ज़न तक पहुंचाये और आज के डिजिटल युग मे लोगों को तकनीकी ज्ञान निशुल्क प्रदान कर एक प्रगतिशील और समुन्नत समाज की रचना मे अपना युगधर्म निभाए. मैं रंजन, बिहार के औरंगाबाद से हूं. मैंने 1 जनवरी 2018 को यूट्यूब बिहार सेवा के माध्यम से मिशन निशुल्क तकनीकी ज्ञान और मिशन जागरूकता अभियान की शुरुआत की थी. एक सीधा सादा ग्रामीण युवक सामाजिक सरोकार की अहमियत को दिल मे आत्मसात कर निकल पड़ा था सेवा के मार्ग पर, चाहत थी, कल्पनायें थी-“समाज हित ,प्रदेश हित, देश हित, जगत हित मे व्यापक स्तर पर कुछ करने की” पर सीमित संसाधनों के कारण शुरुआत प्रदेश स्तर से की.. मुरझाए चेहरों पर मुस्कान लाने का मिशन शुरू किया.तकनीकी ज्ञान से लोगों को जोड़ा, सूचनाओं की पहुंच गाँव गाँव ले जाने का भरपूर प्रयास किया. इन बर्षों की यात्रा मे आप सब से मिले स्नेह और प्रोत्साहन के मै दिल से अभारी हुँ।