Pashu Bima Agent: हमारे प्यारे साथियों आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी एवं भारी भरकम कंपटीशन का दौर चल रहा है। इसलिए आज हम हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से आप सबों को सूचित कर रहे हैं। कि बीमा हमारे लिए जितनी आवश्यक है ऊतनी ही पशुओं के लिए भी आवश्यक होती है।
इसलिए बीमा को अनदेखा न करें और बीमा पशुओं को करवाय क्यूंकि आने वाले समय में पशुपालकों को कोई भी टेंशन या आर्थिक स्थिति का सामना न करना पड़े यदि भविष्य में पशुओं के साथ कुछ होता है तो बीमा होने से पशुपालकों को सहायता के रूप में बीमाधनराशिमिलती है तो आईए जानते हैं कि पशुओं का बीमा कैसे होता है और Pashu Bima Agent इसे कैसे करते है।
Click here to join our WhatsApp group
हर बीमा कंपनी अपने एजेंटों को बीमा करने के उपरांत अच्छी कमीशन प्रदान करती है इसलिए पशु Pashu Bima Agent बनकर अपने ही क्षेत्र में अच्छा खासा मुनाफा कर सकते हैं तो आईए जानते हैं कि Pashu Bima Agent बनने की क्या योग्यताएं होती है कौन-कौन से कागजात की आवश्यकता पड़ती है और Pashu Bima Agent के बेनिफिट कया है।
Table of Contents
Pashu Bima Agent बनने के लिए क्या योग्यता चाहिए
हम आपको बताते चल रहे हैं कि मिनिमम योग्यता 10वीं पास और मैक्सिमम योग्यता 12वीं पास होना आवश्यक है। और इस क्षेत्र में कुछ अनुभवों का प्रमाण पत्र की भी आवश्यकता पड़ती है। यदि बीमा कंपनियां इसे निर्धारित करती है। तो इसके अलावा आपको थोड़ा बहुत ज्ञान पशुओं के बारे में और बीमा पॉलिसीयों के बारे में जानना पड़ता है जिससे कि आपको पशु मालिक को समझने में सहायता मिलती है और उनके पशुओं को बीमा कर पाते हैं।
बीमा कंपनी के पशु बीमा नियमों की जानकारी होनी चाहिए
वैसे तो हर बीमा कंपनी अपने Pashu Bima Agent को कुछ निर्धारित समय के लिए अपने बीमा कंपनी का प्रशिक्षण सुनिश्चित करवाती है जिससे Pashu Bima Agent को पॉलिसी करने में सहायता मिले बीमा कंपनियां अपने Pashu Bima Agent को यह भी सुनिश्चित करवाती है। यदि कोई पशु बीमार है तो वैसे पशुओं का बीमा नहीं करें Pashu Bima Agent बीमा कंपनियों के नियम अनुसार पशुओं के बीमा करने के पहले पशु पलकों से पशु के बारे में कुछ जानकारियां हासिल करते हैं।
जैसे पशु की उम्र पशु बीमार तो नहीं है। वगैरा-वगैरा और तब Pashu Bima Agent अपने पशुपालकों को अपने बीमा पॉलिसीयों के बारे में उनको जानकारी प्रदान करती है और किन-किन पॉलिसी यो से उनके पशुओं का बीमा बेहतर हो उसके बारे में जानकारी देते हैं। और उनके बीमा राशियों के बारे में भी बताते हैं। जिससे पशुपालक को सहायता मिले और अपने पशुओं का बीमा करवाये।
पशु Pashu Bima Agent परीक्षा
बीमा कंपनी द्वारा आयोजित पशुओं से संबंधित परीक्षाओं को संबंधित अंकों के साथ पास होना अनिवार्य होता है इससे आपके चैन होने एवं बीमा कंपनियों को आपकी दी गई परीक्षाओं के माध्यम से यह जानकारी मिल जाती है कि आप पशु Pashu Bima Agent बनने के पूर्ण योग्यता रखते हैं कि नहीं आपको पशुओं के बारे एवं बीमा कंपनियों का कुछ नॉलेज एवं ज्ञान है कि नहीं जिससे आपको भविष्य में बीमा करने में सहायता प्रदान हो।
कार्य करने की प्रणाली
Pashu Bima Agent के लिए कार्य करने के लिए सुव्यवस्थित तरीका बनाया जाता है। जिससे Pashu Bima Agent को बीमा करने में सहायता मिले और वह अपने क्षेत्र में जाकर पशु पालको मालिकों से अपने बीमा के बारे में विस्तृत जानकारी दें और बीमा करवा जिससे Pashu Bima Agent को भी कमीशन अच्छा बने Pashu Bima Agent अब सुनिश्चित करें कि जीन पशु मालिकों को उनके पशुओं का बीमा कराया गया है।
उनके सही-सही समय पर उनके बीमा का भुगतान हो जिससे भविष्य में अगर पशुओं को किसी प्रकार की दिक्कत आती है। तो पशु मालिकों को सहायता मिले आज के इस दौर में पशु मलिक कुछ महंगे पशुओं का भी पालन कर रहे हैं तो Pashu Bima Agent उन्हें उनके इस महंगे पशुओं के बीमा करने के लिए आगरह करें जींससे उन्हें भी लाभ मिले और आपका भी विशेष लाभ बने क्योंकि महंगे पशुओं की मृत्यु उपरांत उन्हें बीमा का लाभ मिले जिससे पशु मालिकों को ज्यादा आर्थिक नुकसान का सामना न करना पड़े।
पशुओं के बारे में जानकारी सुनिश्चित करें
बीमा कंपनियों द्वारा पहले से ए सुनिश्चित करवाया जाता है की पशु Pashu Bima Agent बीमा करने के पहले पशुओं के बारे में कुछ समान जानकारियां पशु मालिकों द्वारा लेने Pashu Bima Agent ए सुनिश्चित करें की बीमा करने से पहले यह पशु बीमार तो नहीं है यदि बीमार है तो पशु मालिक यदि पशु का इलाज करवाए हैं। तो उनसे कागजात ले और जानकारी के फल स्वरुप यह भी पता करें कि यह कौन सी नस्ल का है।
कितनी उम्र है जिससे भविष्य में होने वाली दिक्कत से पशु मालिकों को एवं बीमा कंपनियों को दिक्कत का सामना न करना पड़े और यह सुनिश्चित कर Pashu Bima Agent एक विशेष विवरण तैयार कर ले जिससे उन्हें भविष्य में कोई परेशानी ना हो भविष्य में पशुपालकों को बीमा क्लेम के भुगतान का राशि उनके निर्धारित पशुओं के उचित लाभ का मुहैया करवाया जाए।
पशु Pashu Bima Agent बनने के लिए क्या करें
पशु Pashu Bima Agent बनने के लिए पशुओं को बारे में जानकारी एवं बीमा पॉलिसीयों के बारे में भी जानकारी रखनी पड़ती है इसके लिए कम से कम 12वीं पास और मिनिमम 10 पास होना आवश्यक निर्धारित किया गया और आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए और आप भारत के नागरिक हो इसका पहचान पत्र होना आवश्यक है।
पशु Pashu Bima Agent बनने के लिए लगने वाले आवश्यक प्रमाण पत्र एवं कागजात
- आधार कार्ड आपके क्षेत्र
- पैन कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- मैट्रिक पास का मार्कशीट
- इंटर पास का मार्कशीट
- आपका विशेष प्रशिक्षण जिसमें आपका अनुभव हो
- पासपोर्ट साइज फोटो
बीमा प्रीमियम की राशि
पशुपालकों को सबसे बड़े एक चिंता होती है। कि किन-किन पशुओं में उनको कितना का प्रीमियम देना पड़ेगा तुम बता दे की प्रीमियम की शुरुआत₹20 से लेकर ₹250 तक का बीमा किया जाता है जिससे भविष्य में बीमा क्लेम के रूप में भुगतान की जाने वाला राशि लगभग 75000 दे होती है। बीमा में शामिल पशुओं का लिस्ट गाय, भैंस, बकरी, भेड़, घोड़ा इत्यादि जानवरों का बीमा किया जाता है।
Click here to join our WhatsApp group
हमने कोशिश किया है कि इस आर्टिकल के माध्यम से आपको पशु Pashu Bima Agent बनने में कुछ सहायता मिल सके यदि आपको यह आर्टिकल के माध्यम से कुछ मदद मिलती है तो अपने दोस्तों से इस आर्टिकल के बारे में बताएं और शेयर करें।
बिहार सेवा यूट्यूब चैनल और वेब पोर्टल www.onlinebihar.in एक गैर सरकारी मिशन का नाम है. सरकार से इस पोर्टल या चैनल का कोई सम्बंध नहीं है. हमारा प्रयास है कि हम सरकारी योजनाओं की जानकारी ज़न ज़न तक पहुंचाये और आज के डिजिटल युग मे लोगों को तकनीकी ज्ञान निशुल्क प्रदान कर एक प्रगतिशील और समुन्नत समाज की रचना मे अपना युगधर्म निभाए. मैं रंजन, बिहार के औरंगाबाद से हूं. मैंने 1 जनवरी 2018 को यूट्यूब बिहार सेवा के माध्यम से मिशन निशुल्क तकनीकी ज्ञान और मिशन जागरूकता अभियान की शुरुआत की थी. एक सीधा सादा ग्रामीण युवक सामाजिक सरोकार की अहमियत को दिल मे आत्मसात कर निकल पड़ा था सेवा के मार्ग पर, चाहत थी, कल्पनायें थी-“समाज हित ,प्रदेश हित, देश हित, जगत हित मे व्यापक स्तर पर कुछ करने की” पर सीमित संसाधनों के कारण शुरुआत प्रदेश स्तर से की.. मुरझाए चेहरों पर मुस्कान लाने का मिशन शुरू किया.तकनीकी ज्ञान से लोगों को जोड़ा, सूचनाओं की पहुंच गाँव गाँव ले जाने का भरपूर प्रयास किया. इन बर्षों की यात्रा मे आप सब से मिले स्नेह और प्रोत्साहन के मै दिल से अभारी हुँ।