PAN card download by mobile number.
मोबाइल नंबर के द्वारा आसानी से निकाल सकते हैं पैन कार्ड।
PAN card download by mobile number. अगर आपके पास आप के आधार कार्ड के साथ आपका मोबाइल नंबर लिंक है तो आप भी इस प्रक्रिया के द्वारा अपने पैन कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं बशर्ते आपको इंस्टेंट पन कार्ड बना हो तभी आप डाउनलोड कर पाएंगे एनएसडीएल जा यूटीआई से बना हुआ पैन कार्ड आप यहां से डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। PAN card download by mobile number. PAN card download by mobile number. how to download pan card by pan number online. अब पैन कार्ड बनाना आसानी हो गया है अब घर बैठे कुछ ही मिनटों में आप आसानी से अपना पैन कार्ड बनवा सकते हैं तो डिजिटल पैन कार्ड पाने के लिए आपको कुछ नियमों को पालन करना होगा जिसमें आप के आधार कार्ड के साथ आपका मोबाइल नंबर जुड़ा होना चाहिए जिसके द्वारा आधार नंबर और मोबाइल नंबर के प्रयोग से आप कुछ ही मिनट में डिजिटल पैन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं इसे प्राप्त करने के लिए आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं वहां से आप डिटेल पैन कार्ड अप्लाई करें। अगर आप इन शर्तों को पूरा करते हैं तो आप इंस्टेंट पैन कार्ड आसानी से प्राप्त कर सकते हैं भारत सरकार द्वारा मान्यता दिया गया है स्टैंड पैन कार्ड और हार्ड कॉपी वाले पेन कार्ड की मान्य बराबर है। बस आपके पास आधार कार्ड और मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है | |
how to download pan card Instant PAN through Aadhaar | |
| |
महत्वपूर्ण लिंक
Important Link | |
Instant PAN | Click Here |
Get new PAN | Click Here |
Instant PAN Downloaded | Click Here |
Originally posted on 28/04/2021 @ 11:31 AM
बिहार सेवा यूट्यूब चैनल और वेब पोर्टल www.onlinebihar.in एक गैर सरकारी मिशन का नाम है. सरकार से इस पोर्टल या चैनल का कोई सम्बंध नहीं है. हमारा प्रयास है कि हम सरकारी योजनाओं की जानकारी ज़न ज़न तक पहुंचाये और आज के डिजिटल युग मे लोगों को तकनीकी ज्ञान निशुल्क प्रदान कर एक प्रगतिशील और समुन्नत समाज की रचना मे अपना युगधर्म निभाए. मैं रंजन, बिहार के औरंगाबाद से हूं. मैंने 1 जनवरी 2018 को यूट्यूब बिहार सेवा के माध्यम से मिशन निशुल्क तकनीकी ज्ञान और मिशन जागरूकता अभियान की शुरुआत की थी. एक सीधा सादा ग्रामीण युवक सामाजिक सरोकार की अहमियत को दिल मे आत्मसात कर निकल पड़ा था सेवा के मार्ग पर, चाहत थी, कल्पनायें थी-“समाज हित ,प्रदेश हित, देश हित, जगत हित मे व्यापक स्तर पर कुछ करने की” पर सीमित संसाधनों के कारण शुरुआत प्रदेश स्तर से की.. मुरझाए चेहरों पर मुस्कान लाने का मिशन शुरू किया.तकनीकी ज्ञान से लोगों को जोड़ा, सूचनाओं की पहुंच गाँव गाँव ले जाने का भरपूर प्रयास किया. इन बर्षों की यात्रा मे आप सब से मिले स्नेह और प्रोत्साहन के मै दिल से अभारी हुँ।