Online Lagan Bihar : आज मैं बता दूं कि किसान भाइयों के लिए एक बहुत ही शानदार वेबसाइट दिया गया है जिसका नाम है Online Lagan Bihar इस वेबसाइट से आप अपने जमीन का पूरा विवरण देख सकते हैं इस पोर्टल के माध्यम से आप ऑनलाइन दाखिल खारिज ,एलपीसी, भू लगान, परिमार्जन, जमाबंदी ,खाता, भूमि मानचित्र, डी सी आर एल म्यूटेशन, निबंध के साथ दाखिल खारिज का पत्र, भू अभिलेख, और बिहार भूमि न्यायाधिकरण यह सब बिहार लगान पोर्टल पर देख सकते हैं या अप्लाई कर सकते हैं मैं इन सभी वेबसाइट के बारे में बारी बारी से इस पोस्ट में बता दूंगा इसे ध्यान से अंत तक जरूर पढ़ें !
Table of Contents
Online Lagan Bihar ऑनलाइन दाखिल खारिज कैसे करें
ऑनलाइन दाखिल खारिज करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिशियल वेबसाइट Online Lagan Bihar पर जाना होगा ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको ऑनलाइन दाखिल खारिज आवेदन का एक लिंक दिखाई देगा जिस पर क्लिक करने पर एक नया पेज खुल जाएगा अब आपको नया पेज में लॉग इन करने के लिए ईमेल आईडी और पासवर्ड मांगा जाएगा अगर आप पहले से ही अपना आईडी इसमें बनाए हुए हैं ।
तो डायरेक्ट डालकर लॉग इन कर सकते हैं अन्यथा रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके अपना ईमेल आईडी डालकर अपना यूजर आईडी पासवर्ड बना ले उसके बाद सिंगिंग पर क्लिक करें अब आपको ऑनलाइन दाखिल खारिज करने का पेज ओपन हो जाएगा अब आप अपने केवाला के अनुसार डाटा उस में भरकर आगे बढ़े |
इसे भी पढे – असंगठित मजदूर (श्रमिक) पंजीयन कैसे कराएं ?
किए गए दाखिल खारिज स्थिति कैसे देखें
किए गए दखल खारिज का स्थिति देखने के लिए आपको ऑनलाइन लगान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर दाखिल खारिज की स्थिति के लिंक पर क्लिक करें उसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें सबसे पहले अपने जिला का नाम सेलेक्ट करें उसके बाद अंचल का नाम और उसके बाद किस वर्ष के लिए अपने दखल खारिज किया है वह सिलेक्ट करें और इसके बाद केस नंबर या डीडी नंबर से ऑनलाइन दाखिल खारिज का स्थिति देख सकते हैं ।
ऑनलाइन एलपीसी आवेदन कैसे करें
हम आपको बता दें कि जो प्रोसेस हमने ऑनलाइन दाखिल खारिज के लिए बताया सेम प्रोसेस इसमें भी है मैं इसमें इतना ही बताना चाहूंगा कि इसके लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और Online Lagan Bihar, ऑनलाइन एलपीसी आवेदन पर क्लिक करें और उसके बाद जो प्रोसेस दाखिल खारिज करने के लिए ऊपर में बताया गया है सेम वही प्रोसेस करना है।
ऑनलाइन एलपीसी आवेदन की स्थिति
हम बताना चाहेंगे कि ऑनलाइन एलपीसी आवेदन की स्थिति देखने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन एलपीसी आवेदन स्थिति लिंक पर क्लिक करना होगा उसके बाद अपना जिला अंचल और वित्तीय वर्ष चुनना होगा उसके बाद केस नंबर डालकर अपना एलपीसी आवेदन का स्थिति देख सकते हैं।
भू लगान क्या है Online Lagan Bihar
हम आपको बता देंगे भू लगान जिसमें अपना खेत का रसीद का जो मालगुजारी कटता है। उसका भुगतान करने के लिए या भुगतान की स्थिति देखने के लिए किया जाता है आप क्या जानना चाहेंगे।
कि हम अपना ऑनलाइन रसीद कैसे कांटे मैं बता दूं कि सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है । और उसके बाद भू लगान पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको दो ऑप्शन दिखाई देगा एक लंबित भुगतान देखें । Online Rasid Payment और दूसरा ऑनलाइन भुगतान करें तो आपको ऑनलाइन भुगतान करें पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपको अपना जिला अंचल सिलेक्ट करने के बाद आगे बढ़ने पर क्लिक करें उसके बाद हल्का नाम एवं मौजा नाम का चयन करें ।
हम आपको बता दें कि Online Lagan Bihar हाल का नाम एवं मौजा नाम क्या होता है हल्का का मतलब जिस पंचायत में आपका जमीन है और मौजा नाम का मतलब आपका जमीन कहां में है उसके बाद आपको भाग वर्तमान और पृष्ठ संख्या डालना होगा उसके बाद सुरक्षा कोड को डालकर खोजे पर क्लिक करें उसके बाद आपको एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपका रसीद और उसका मूल कितना है वह दिख जाएगा और वही से आप उसे ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं । इसे भी पढे –SSC GD Exam Date 2021
ऑनलाइन परिमार्जन
ऑनलाइन परिमार्जन एक ऐसा वेबसाइट है जिसमें जो भी किसान भाइयों का जमीन का रसीद में त्रुटि है उसे ऑनलाइन परिमार्जन के माध्यम से सुधार कर सकते हैं ऑनलाइन परिमार्जन करने के लिए आपके पास एक रसीद होना जरूरी है और ऑनलाइन परिमार्जन के द्वारा एक एप्लीकेशन फॉर्म दिया जाएगा उसी फॉर्म में आपको रसीद में जो गलती है उसे भरना है और उसके बाद ऑनलाइन अप्लाई कर देना है।
ऑनलाइन परिमार्जन करने के लिए सबसे पहले आपको ऑनलाइन लगान बिहार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा उसके बाद परिमार्जन का लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक कर अपना रसीद में हुए त्रुटि को सुधार कर सकते हैं।
जमाबंदी
जमाबंदी देखने के लिए सबसे पहले आपको अपना जिला सिलेक्ट करना है उसके बाद अंचल और हल का नाम एवं मौजा नेम का चयन करें उसके बाद आप भाग वर्तमान एवं पृष्ठ संख्या डालकर देख सकते हैं नहीं तो खाता नंबर एवं प्लॉट नंबर से भी देख सकते हैं।
खाता
अपना खाता देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर खाता के link पर क्लिक करें उसके बाद आपके पास एक नया पेज खुल जाएगा उसके बाद अपना जिला सिलेक्ट करना उसके बाद ब्लॉक और इसके बस जितने भी डाटा मांगा जाएगा उसके हिसाब से भरते जाना है उसके बाद आपका खाता दिख जाएगा।
Inportent Link
⇒ Join Telegram ⇐ | |
ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज आवेदन करें | Click Here |
दाखिल ख़ारिज आवेदन स्थिति देखें | Click Here |
ऑनलाइन एल० पी० सी० आवेदन करें | Click Here |
एल० पी० सी० आवेदन स्थिति देखें | Click Here |
भू – लगान | Click Here |
परिमार्जन | Click Here |
जमाबंदी पंजी देखें | Click Here |
अपना खाता देखें | Click Here |
परिमार्जन | Click Here |
भू-मानचित्र | Click Here |
DCLR म्यूटेशन अपील कोर्ट | Click Here |
निबन्धन के साथ दाखिल ख़ारिज का प्रपत्र | Click Here |
बिहार भूमि न्यायाधिकरण | Click Here |

Originally posted on 14/09/2021 @ 2:49 AM

बिहार सेवा यूट्यूब चैनल और वेब पोर्टल www.onlinebihar.in एक गैर सरकारी मिशन का नाम है. सरकार से इस पोर्टल या चैनल का कोई सम्बंध नहीं है. हमारा प्रयास है कि हम सरकारी योजनाओं की जानकारी ज़न ज़न तक पहुंचाये और आज के डिजिटल युग मे लोगों को तकनीकी ज्ञान निशुल्क प्रदान कर एक प्रगतिशील और समुन्नत समाज की रचना मे अपना युगधर्म निभाए. मैं रंजन, बिहार के औरंगाबाद से हूं. मैंने 1 जनवरी 2018 को यूट्यूब बिहार सेवा के माध्यम से मिशन निशुल्क तकनीकी ज्ञान और मिशन जागरूकता अभियान की शुरुआत की थी. एक सीधा सादा ग्रामीण युवक सामाजिक सरोकार की अहमियत को दिल मे आत्मसात कर निकल पड़ा था सेवा के मार्ग पर, चाहत थी, कल्पनायें थी-“समाज हित ,प्रदेश हित, देश हित, जगत हित मे व्यापक स्तर पर कुछ करने की” पर सीमित संसाधनों के कारण शुरुआत प्रदेश स्तर से की.. मुरझाए चेहरों पर मुस्कान लाने का मिशन शुरू किया.तकनीकी ज्ञान से लोगों को जोड़ा, सूचनाओं की पहुंच गाँव गाँव ले जाने का भरपूर प्रयास किया. इन बर्षों की यात्रा मे आप सब से मिले स्नेह और प्रोत्साहन के मै दिल से अभारी हुँ।