NSP Vatsalya Scheme : केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गई NSP Vatsalya Scheme आपके बच्चों के लिए एक शानदार अवसर है। हाल ही में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने NSP Vatsalya Scheme योजना की शुरुआत की है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य है बच्चों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करना। NSP वात्सल्य योजना के तहत, विशेष रूप से गरीब परिवारों के बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास में सहायता मिलती है। इस योजना में निवेश के लिए सरकार ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म भी लॉन्च किया है। इस योजना के माध्यम से नाबालिक सब्सक्राइबर्स को परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर (PRAN) कार्ड दिए जाएंगे।आज हम जानेंगे कि इस योजना के बारे में विस्तार से। तो चलिए जानते हैं…..
Table of Contents
NSP Vatsalya Scheme :Short Information
Article Name | NSP Vatsalya Scheme : वात्सल्य योजना क्या है? बच्चों को कैसे मिलेगी पेंशन, जानें पात्रता व आवेदन प्रक्रिया – Full Information |
Name of the scheme | NPS Vatsalya Yojana |
Launched by | Finance Minister Nirmala Sitharaman |
Launch date | 18 September 2024 |
Announcement of the scheme | Union Budget 2024-25 |
Target group | Needy children (minors) across the country |
Minimum deposit amount | ₹1000 |
Objective | माता-पिता और अभिभावकों द्वारा दीर्घकालिक निवेश के माध्यम से नाबालिग बच्चों के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करना. |
NSP Vatsalya Scheme क्या है? NSP वात्सल्य योजना:
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 18 सितंबर 2024 को NSP Vatsalya Scheme की शुरुआत किया। NSP Vatsalya Scheme, राष्ट्रीय पेंशन स्कीम के आधार पर शुरू किया गया है, यह उसी का विस्तृत रूप है। इस योजना के माध्यम से, माता-पिता अपने नाबालिग बच्चों के खाता खोल सकतें हैं और उनकी सेनावृति के लिए दीर्घकालीन रिटायरमेंट फंड के लिए बचत शुरू कर सकते हैं। आपके बच्चे को बालिक होने के बाद इस योजना को नियमित NPS खाते में बदला जा सकेगा।
NSP Vatsalya Scheme में क्या है निवेश का तरीका
इस योजना में माता-पिता या अभिभावक अपने बच्चों के भविष्य के लिए NSP Vatsalya Scheme में खाता खुला कर कम से कम 1000 रूपये वार्षिक जमा कर सकते हैं। इस योजना में अधिकतम राशि जमा करने की कोई सीमा निर्धारित नहीं किया गया हैं।
Sukanya Samriddhi Yojana New Update Shocking 2024 : सुकन्या समृद्धि योजना में हुआ ये बड़ा बदलाव… जान लीजिए, केंद्र सरकार बंद करने जा रही अकाउंट ?
NSP Vatsalya Scheme से कब कितना पैसा निकाल सकेंगे?
इस स्कीम में जमा किए हुए पैसे निकालने के लिए आपके बच्चे का अकाउंट कम से कम 3 साल पुराना होना चाहिए। आपके बच्चे का उम्र 18 साल के बाद जमा किए हुए पैसे का 20 फ़ीसदी हिस्सा निकाल सकते हैं। और बाकी के 80% पैसा की आप एन्युटी खरीद सकते हैं. इस एन्युटी से आपके बच्चे की पेंशन बनेगी, जो 60 साल के बाद मिलनी शुरू हो जाएगी.
अगर आप इस योजना के माध्यम से आपके बच्चे की उम्र 3 साल में अकाउंट खुलवाते हैं और 15 साल तक जमा करते हैं तो आपको जमा किए हुए पैसे का 14 % सालाना औसतन रिटर्न मिलता है। जैसे की आपकी बच्ची की उम्र 3 साल है और आप 15000 रुपए हर महीने 15 साल तक जमा करते हैं तो इस पर आपको 14% वार्षिक रिटर्न मिलता है तो 15 साल बाद यह राशि लगभग Rs 91.93 लाख हो जाएगा।
NPS Vatsalya Calculator एनपीएस वात्सल्य कैलकुलेटर:
अगर इस योजना के माध्यम से माता-पिता अपने बच्चों के लिए 18 वर्षों तक Rs 10000 सालाना जमा करते हैं। इस समय के अंत तक 10% की रिटर्न दर पर जमा किए हुए पैसे लगभग 5 लाख के कोर्स में बढ़ाने का अनुमान है। यदि आप 60 वर्ष की आयु तक पहुंचने तक जारी रखते हैं, तो रिटर्न की विभिन्न दरों के आधार पर अपेक्षित राशि काफी भिन्न हो सकती है। लगभग 2.75 करोड़ तक पहुंच सकता है।
NPS Vatsalya Yojana के लिए पात्र :
- यह योजना नाबालिग बच्चों के लिए है. किसकी उम्र 18 वर्ष से कम है ।
- माता-पिता या कानूनी अभिभावक अपने नाबालिग बच्चों के लिए NPS वत्सल्या अकाउंट खोल सकते हैं और उसका प्रबंधन कर सकते हैं.
- इस योजना उन भारतीय नागरिकों के लिए है जो अपने बच्चों के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करने के लिए दीर्घकालिक निवेश करना चाहते हैं.
कौन से डाक्यूमेंट्स है जरुरी:
- अभिभावक के लिए पहचान का प्रमाण: (आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस आदि)
- पते का प्रमाण: (कोई भी आधिकारिक दस्तावेज़ जो वर्तमान पते की पुष्टि करता है)
- नाबालिग के लिए आयु का प्रमाण
- नाबालिग के लिए पहचान प्रमाण
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- फोटो
How to apply for NPS Vatsalya: वात्सल्य योजना के लिए कैसे अप्लाई करें?
इस योजना के लाभ के लिए आपको बैंको, डाकघर , पेंशन फंडों, या E-NPS प्लेटफार्म के माध्यम से NPS Vatsalya Scheme की सदस्यता ले सकते हैं। इस योजना के लिए ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं जो इस प्रकार है
Step – 1 सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट enps.nsdl.com या nps.kfintech.com पर जाना होगा।
Step – 2 फिर Registration विकल्प पर क्लिक करें
Step – 3 उसके बाद PAN Number, Aadhar Card और मोबाइल नंबर डालकर Registration प्रक्रिया पूरी करें
Step -4 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको अस्थाई रिटायरमेंट खाता संख्या (PRAN) दी जाएगी।
Step – 5 इसके बाद बैंक जाकर KYC प्रक्रिया पूरी करनी होंगी।
Step -6 KYC प्रक्रिया पूरी 6के बाद अब कम से कम ₹1000 से खाता शुरू करें।
बिहार सेवा यूट्यूब चैनल और वेब पोर्टल www.onlinebihar.in एक गैर सरकारी मिशन का नाम है. सरकार से इस पोर्टल या चैनल का कोई सम्बंध नहीं है. हमारा प्रयास है कि हम सरकारी योजनाओं की जानकारी ज़न ज़न तक पहुंचाये और आज के डिजिटल युग मे लोगों को तकनीकी ज्ञान निशुल्क प्रदान कर एक प्रगतिशील और समुन्नत समाज की रचना मे अपना युगधर्म निभाए. मैं रंजन, बिहार के औरंगाबाद से हूं. मैंने 1 जनवरी 2018 को यूट्यूब बिहार सेवा के माध्यम से मिशन निशुल्क तकनीकी ज्ञान और मिशन जागरूकता अभियान की शुरुआत की थी. एक सीधा सादा ग्रामीण युवक सामाजिक सरोकार की अहमियत को दिल मे आत्मसात कर निकल पड़ा था सेवा के मार्ग पर, चाहत थी, कल्पनायें थी-“समाज हित ,प्रदेश हित, देश हित, जगत हित मे व्यापक स्तर पर कुछ करने की” पर सीमित संसाधनों के कारण शुरुआत प्रदेश स्तर से की.. मुरझाए चेहरों पर मुस्कान लाने का मिशन शुरू किया.तकनीकी ज्ञान से लोगों को जोड़ा, सूचनाओं की पहुंच गाँव गाँव ले जाने का भरपूर प्रयास किया. इन बर्षों की यात्रा मे आप सब से मिले स्नेह और प्रोत्साहन के मै दिल से अभारी हुँ।