Natu Natu Oscar News in Hindi तेलुगु फिल्म RRR के गाने नाटू नाटु ने एक और इतिहास रच दिया है। और इससे एक बार और देश को गर्व करने का मौका मिला है। दरअसल नाटू नाटू गाने ने 95 आठवीं अवार्ड समारोह में ओरिजिनल गाने की कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड जीत हासिल किया है। साथ ही ऑस्कर अवार्ड नाइट में सिंगल राहुल सिप्लिगूंज और काल भैरव के द्वारा स्टेज पर नाटू नाटू गाना पर लाइव परफॉर्मेंस किया गया। इसी दौरान स्टेडियम में मौजूद सभी लोग इस गाने की धुन पर झूम उठे । भारत के हिस्से में आए इश्क ऑस्कर अवार्ड से एक बार फिर पुरे देश में नाटू नाटू गाने की चर्चा होने लगी है।
ने भी इस गाने को कई बार सुना होगा। लेकिन क्या आपको पता है, नाटू नाटु गाने का मतलब क्या होता है। इस गाने की लिरिक्स जाने के बाद आप और भी इस गाने पर झूम उठेंगे।
Natu Natu Oscar News in Hindi क्या है नाटू नाटू गाने की कहानी?
यह गाना साउथ फिल्म RRR का है। जिसमें एनटी राम राव जूनियर, रामचरण, आलिया भट्ट और अजय देवगन जैसे स्टार शामिल है। बता दें कि इस तेलुगु गीत Natu Natu के संगीतकार एम एम कीरवानी हैं। इस गीत को राहुल सिप्लिगूंज और काल भैरव के द्वारा आवाज दी गई है। माना जाता है कि यह फिल्म के नाम के तीन RRR राजमौली, राम-राव, रामचरण के लिए है। ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्टेड होने वाला Natu Natu पहला सॉन्ग है।
Natu Natu Oscar News in Hindi क्या है Natu Natu का मतलब
Natu Natu का मतलब हिंदी में नाचो नाचो, तमिल में नट्टू कुथू, और कन्नड़ में हल्ली नातू के रूप में रिलीज किया गया था। अगर नाटू शब्द की बात करें तो इस शब्द का अर्थ नाचना होता है। इस गाने में भी कई अलग-अलग लोगों के नाचने का उदाहरण देते हुए दिखाया गया है। इस गाने में बच्चे बरगद पेड़ के नीचे नाचते हैं किसी फेस्टिवल लीडर डांसर नाचते हैं उन सबके उदाहरण के साथ नाचने के बारे में दिखाया गया है। गाने ने पहले गोल्डन ग्लोब अवार्ड भी जीत चुका है।
Natu Natu Oscar News in Hindi इसकी शूटिंग कहां हुई थी
Natu Natu गाना का शूटिंग यूक्रेन के राष्ट्रपति भवन में किया गया था। यूक्रेन की सरकार से खास अनुमति मांगी गई थी। इस गाने में दिख रहे हैं लॉन्ग और फवारा यूक्रेन के राष्ट्रपति भवन का है। हालांकि इस गाने की शूटिंग के समय यूक्रेन युद्ध से नहीं जूझ रहा था। यूक्रेन की स्थिति बदल चुकी है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां
Natu-Natu
बिहार सेवा यूट्यूब चैनल और वेब पोर्टल www.onlinebihar.in एक गैर सरकारी मिशन का नाम है. सरकार से इस पोर्टल या चैनल का कोई सम्बंध नहीं है. हमारा प्रयास है कि हम सरकारी योजनाओं की जानकारी ज़न ज़न तक पहुंचाये और आज के डिजिटल युग मे लोगों को तकनीकी ज्ञान निशुल्क प्रदान कर एक प्रगतिशील और समुन्नत समाज की रचना मे अपना युगधर्म निभाए. मैं रंजन, बिहार के औरंगाबाद से हूं. मैंने 1 जनवरी 2018 को यूट्यूब बिहार सेवा के माध्यम से मिशन निशुल्क तकनीकी ज्ञान और मिशन जागरूकता अभियान की शुरुआत की थी. एक सीधा सादा ग्रामीण युवक सामाजिक सरोकार की अहमियत को दिल मे आत्मसात कर निकल पड़ा था सेवा के मार्ग पर, चाहत थी, कल्पनायें थी-“समाज हित ,प्रदेश हित, देश हित, जगत हित मे व्यापक स्तर पर कुछ करने की” पर सीमित संसाधनों के कारण शुरुआत प्रदेश स्तर से की.. मुरझाए चेहरों पर मुस्कान लाने का मिशन शुरू किया.तकनीकी ज्ञान से लोगों को जोड़ा, सूचनाओं की पहुंच गाँव गाँव ले जाने का भरपूर प्रयास किया. इन बर्षों की यात्रा मे आप सब से मिले स्नेह और प्रोत्साहन के मै दिल से अभारी हुँ।