LPG Gas online KYC 2025 – यदि आपने LPG गैस कनेक्शन का e-KYC अपने से घर बैठे करना चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरुर देखे। यदि आपके घर में किसी भी कंपनी का गैस कनेक्शन है। चाहे वह कनेक्शन इंडियन गैस का हो,या भारत या हिंदुस्तान गैस का हो तो आपको बता दे आप सभी को अपना LPG Gas online KYC 2025 करवाना जरूरी है ।
अगर आप e-KYC नहीं करवाते हैं तो भविष्य में आपको जो सब्सिडियरी का लाभ मिलता है वह नहीं मिलेगा इस लिए हम आपको इस लेख के मदद से विस्तार से LPG Gas online e-KYC के बारे में पूरी जानकारी बता देते हैं ताकि आपको पूरी जानकारी प्राप्त हो सके ।
साथ ही हम आपको आपके गैस कनेक्शन में e-KYC करने के लिए जो भी दस्तावेज आवश्यकता पड़ेगी उसके बारे में भी बताएंगे जैसे KYC online करने के लिए आपके पास Login Details को तैयार रखना होगा जिसके सहायता से आप पोर्टल पर लॉगिन करके अपना गैस का e-KYC पूरा कर सकते हैं।
Table of Contents
⛽अपने LPG gas कनेक्शन का e-KYC खुद से घर बैठे करें-LPG Gas online KYC 2025?
हम अपने इस लेख में सभी पाठकों को हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत करते हैं वैसे लोग जो चाहते हैं अपने गैस कनेक्शन में Online माध्यम से e-KYC प्रक्रिया को पूरा करना चाहते हो तो यह लेख केवल आप सभी पाठ के लिए ही है। क्योंकि आज के समय में हर लोगों को गैस की आवश्यकता है। और आप चाहते हैं कि गैस का जो भी सब्सिडी का लाभ दिया जाता हैं ।
वह आपको लगातार मिलते रहे तो इसके लिए आपको अपने गैस कनेक्शन में e-KYC प्रक्रिया को अपडेटेड करना होगा। तभी जाकर आपको सब्सिडी का लाभ समय पर दी जाएगी e-KYC करने की जो भी प्रक्रिया है उसके बारे में मैंने पूरी जानकारी बताया है।
Bihar Social Media And Online Media Policy 2024 :इन लोगो को हर महीने मिलेगा 50 हजार रूपये, ऑनलाइन शुरू
⛽Online step by step Process Of Indian Gas e-KYC Through App?
आप सभी इंडियन गैस धारक जो चाहते हैं अपने गैस का e-kyc प्रक्रिया पूरा करना तो आपको नीचे में बताया गया सभी step by step को फॉलो करना होगा-
- LPG Gas online KYC 2025 के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर को खोलना होगा और प्ले स्टोर में सर्च करना होगा Indian Oil App
- इस प्रकार का एक एप्लीकेशन आएगा जिसको इंस्टॉल करना होगा।
- इसके बाद ऐप को ओपन करना है आपके सामने इसका डैशबोर्ड खुलेगा जो इस प्रकार होगा।
- आपको यहां पर आपको अपना अकाउंट बनाना होगा और पोर्टल पर लॉगिन करना होगा।
- पोर्टल में लोगिन करने के बाद आपके सामने डैशबोर्ड खुलेगा।
- अब यहां पर आपको Three Lines का विकल् मिलजाए गा जिस पर क्लिक करना होगा।
- अब यहां पर आपको LPG gas का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुल जाएगा जो इस प्रकार होगा।
- अब यहां पर आपको Domestic Connection नीचे ही Apply And View Connection का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुल जाएगा यहां पर आपको Aadhar KYC का जो विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करना होगा क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका नया पेज खुलेगा जहां पर आपको अपना आधार नंबर को देना करना होगा।
- उसके बाद Tearm & Condition Accect कर देनी होगी औरआपका Face Scan का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करना होगा।
- आपके फोन में आपका कैमरा ओपन हो जाएगा फिर उसके बाद आपको कैमरा पर फोकस करना है और अपने आंखों को बंद कर कर एक बार खोलना है।
सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से इंडियन गैस कनेक्शन का e-KYC मोबाइल ऐप के मदद से कर सकते हैं
Step by Step Online Process Of LPG Gas online KYC 2025?
सभी गैस कनेक्शन लाभुक जो अपना e-KYC अपडेट करना चाहते हैं तो आपको नीचे बताया गया है इन सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो निम्न प्रकार है-
स्टेप-1 रजिस्ट्रेशन नया पोर्टल पर करना होगा LPG Gas online KYC 2025 के लिए सबसे पहले आपको उनके आधिकारिक वेबसाइट पर आना होगा जो इस प्रकार का होगा
- होम पेज पर जाने के बाद आपको अलग-अलग कंपनियों कागैस विकल्प मिलेगा आपका कनेक्शन जिन कंपनी के गैस से है आप उसे सिलेंडर के नाम के सामने क्लिक करेंगे।
- क्लिक करने के बाद आपके नया पेज खुल जाएगा जो इस प्रकार होगा।
- इस पेज पर आने के बादआपको New User का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपको user ID और parport दे दिया जाएगा जैसे अच्छा से रखना होगा।
स्टेप-2 पोर्टल पर लॉगिन कर कर अपना गैस का ई केवाईसी पूरा करें
- पोर्टल पर लॉगिन हो जाने के बाद साइन इन के ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी डिटेल्स को फील करेंगे।
- अब यहां पर आपको अपने प्रोफाइल का विकल्प मिलेगा।
- अपनी प्रोफाइल को अपडेट करने के बाद अंत में आपको ईकेवाईसी अपडेट करने का विकल्प मिलेगा जिससे क्लिक करके केवाईसी प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
उपर्युक्त सभी स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से केवाईसी प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
Video Link | Click Here |
Join Our Social Media | WhatsApp || Telegram |
Official Website | Click Here |
Offline Process LPG online Gas KYC 2025?
आप चाहते हैं ऑफलाइन माध्यम से गैस का e-KYC प्रक्रिया को पूरा करना तो आपको नीचे बताया गया सभी step by step को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले आपको अपने नजदीकी गैस एजेंसी पर जाना होगा।
- वहां पर अब आपको अपना कार्ड जो गैस कनेक्शन के समय दिया गया था वह वहां मांगी जाएगी
- फिर आपको अपना आधार कार्ड देने होंगे।
- फिरआपका फिंगर लिया जाएगा और आपका e-KYC प्रक्रिया पुरा हो जायेगा।
निष्कर्ष- दोस्तों इस में हमने आप सभी लाभुकों को सरल और आसान भाषा में LPG Gas online KYC 2025 के बारे में पूरी जानकारी दिया अगर आप ऑनलाइन कर पाते हैं तो सही है। नहीं तो आप ऑफलाइन माध्यम से भी आवेदन प्रक्रिया को पूरा करवा सकते हैं।
बिहार सेवा यूट्यूब चैनल और वेब पोर्टल www.onlinebihar.in एक गैर सरकारी मिशन का नाम है. सरकार से इस पोर्टल या चैनल का कोई सम्बंध नहीं है. हमारा प्रयास है कि हम सरकारी योजनाओं की जानकारी ज़न ज़न तक पहुंचाये और आज के डिजिटल युग मे लोगों को तकनीकी ज्ञान निशुल्क प्रदान कर एक प्रगतिशील और समुन्नत समाज की रचना मे अपना युगधर्म निभाए. मैं रंजन, बिहार के औरंगाबाद से हूं. मैंने 1 जनवरी 2018 को यूट्यूब बिहार सेवा के माध्यम से मिशन निशुल्क तकनीकी ज्ञान और मिशन जागरूकता अभियान की शुरुआत की थी. एक सीधा सादा ग्रामीण युवक सामाजिक सरोकार की अहमियत को दिल मे आत्मसात कर निकल पड़ा था सेवा के मार्ग पर, चाहत थी, कल्पनायें थी-“समाज हित ,प्रदेश हित, देश हित, जगत हित मे व्यापक स्तर पर कुछ करने की” पर सीमित संसाधनों के कारण शुरुआत प्रदेश स्तर से की.. मुरझाए चेहरों पर मुस्कान लाने का मिशन शुरू किया.तकनीकी ज्ञान से लोगों को जोड़ा, सूचनाओं की पहुंच गाँव गाँव ले जाने का भरपूर प्रयास किया. इन बर्षों की यात्रा मे आप सब से मिले स्नेह और प्रोत्साहन के मै दिल से अभारी हुँ।