Jawahar Navodaya Vidyalaya Fee Structure नवोदय विद्यालय समिति के द्वारा नौवीं कक्षा में नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ा दी गई है, अपने बच्चे को देश के टॉप सरकारी स्कूल में नामांकन कराने के इच्छुक अभिभावक अब 15 फरवरी 2023 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। JNV Class 6 Addmission के लिए ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर डिटेल को चेक कर सकते हैं।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां
📢 New Update
📢 आज इस आर्टिकल में आपको Jawahar Navodaya Vidyalaya Fee Structure के बारे में कुछ जानकारी दी जा रही है और भी बिहार से संबंधित नौकरी, सरकारी योजना, रिजल्ट की जानकारी के लिए हमारे टीम ऑनलाइन बिहार से जुड़े। |
जवाहर नवोदय विद्यालय एक आवासीय विद्यालय है। जो अपनी कम फीस और बेहतर पढ़ाई की सुविधाओं के लिए मशहूर है। नवोदय विद्यालय का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के टैलेंट बच्चों को निखार कर आगे लाना है। नवोदय विद्यालय समिति NVS School Admission के आशिया विद्यालय की साल भर की फीस कई प्राइवेट विद्यालयों की कुछ महीनों की फीस से भी कम है।
Table of Contents
Jawahar Navodaya Vidyalaya Fee Structure
नवोदय विद्यालय में बच्चों का नामांकन करवाने के बाद जानिए में यूनिफार्म स्टेशनरी के लिए अभिभावकों कितनी फीस जमा करनी पड़ती है।
Jawahar Navodaya Vidyalaya Fee Structure नवोदय विद्यालय के मेस की फीस
- अगर जवाहर नवोदय विद्यालय दुर्गम और खतरनाक इलाकों में स्थित है तो ऐसे में स्टूडेंट को ₹1587 हर महीने 9 माह तक मेस के लिए देने होंगे। जानी प्रतिवर्ष 14283 रुपए मेस फीस के तौर पर जमा करने होंगे। इसके अलावा हर महीने ₹353 खर्च के लिए भी वाहन करना होगा।
- अगर नवोदय विद्यालय दुर्गम और खतरनाक इलाके में है तो इस स्थिति में मेस की फीस 18 से ₹52 प्रति महीना देना होगा। हिसाब से 1 वर्ष की मेस फीस ₹16688 हो जाएगी अन्य खर्चा के लिए हर महीने ₹353 की फीस जमा करनी होगी। यह अगले 9 महीने तक जमा करनी होती है।
Jawahar Navodaya Vidyalaya Fee Structure Uniform Fee
जवाहर नवोदय विद्यालय में यूनिफार्म यानी ड्रेस के लिए पैसा इलाकों के हिसाब से बडी होती है। अलग-अलग क्षेत्र एवं राज्य के लिए अलग-अलग यूनिफार्म फीस लिया जाता है।
- तटीय इलाकों में स्थित राज्य और केंद्र शासित प्रदेश जैसे आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल, उड़ीसा, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, गुजरात, दमन और दीव, महाराष्ट्र,गोवा, दादर नगर हवेली, अंडमान और निकोबार दीप समूह, पांडुचेरी और लक्ष्यदीप इन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पढ़ने वाले छात्र का ड्रेस फीस यानी यूनिफार्म फीस ₹2400 सालाना देना होता है।
- ज्यादा गर्म और ज्यादा सर्दी वाले राज्य जैसे पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और चंडीगढ़ वैसे राज्यों में स्थित नवोदय विद्यालय के छात्र को ₹3000 सालाना ड्रेस के लिए देना होता है।
- जिन इलाकों में बहुत ज्यादा ठंड पड़ती है जैसे जम्मू कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड, उत्तर पूर्वी क्षेत्र और हिमाचल प्रदेश इन राज्यों में वहां के स्थिति के अनुसार नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र को 3360 रुपए सालाना यूनिफार्म फीस के रूप में देना होता है।
टॉयलेट्री समान का पैसा
जवाहर विद्यालय में पढ़ने वाले सभी छात्रों को रोजाना के टॉयलेट आइटम्स का प्रयोग करने के लिए हर वर्ष ₹1200 की फीस जमा करनी होती है।
Medical Bedding and स्टेशनरी fee
- मेडिकल खर्च के तौर पर हर स्टूडेंट को प्रतिवर्ष ₹324 की फीस जमा करनी होती है।
- स्टेशनरी खरीदने के लिए प्रतिवर्ष ₹918 फीस जमा करनी होती है
- वेडिंग यानी बिस्तर के लिए हर साल ₹720 जमा करनी होती है।
- नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों का स्कूल बैग के लिए ₹360 जमा करनी होती है।
- साथ हीं ट्रैवलिंग फीस भी जमा कराई जाती है जो प्रति वर्ष ₹216 तय की गई है।
कुल मिलाकर नवोदय विद्यालय की बात करें तो प्रति वर्ष 1 छात्रों का fee लगभग 24000 रुपए जमा करना होता है|
Jawahar Navodaya Vidyalaya 2023-Link |
Most Usefull Links | |
Download Form | Click Here |
फॉर्म कैसे भरें | Click Here |
Official Notification | Click Here |
अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
बिहार सेवा यूट्यूब चैनल और वेब पोर्टल www.onlinebihar.in एक गैर सरकारी मिशन का नाम है. सरकार से इस पोर्टल या चैनल का कोई सम्बंध नहीं है. हमारा प्रयास है कि हम सरकारी योजनाओं की जानकारी ज़न ज़न तक पहुंचाये और आज के डिजिटल युग मे लोगों को तकनीकी ज्ञान निशुल्क प्रदान कर एक प्रगतिशील और समुन्नत समाज की रचना मे अपना युगधर्म निभाए. मैं रंजन, बिहार के औरंगाबाद से हूं. मैंने 1 जनवरी 2018 को यूट्यूब बिहार सेवा के माध्यम से मिशन निशुल्क तकनीकी ज्ञान और मिशन जागरूकता अभियान की शुरुआत की थी. एक सीधा सादा ग्रामीण युवक सामाजिक सरोकार की अहमियत को दिल मे आत्मसात कर निकल पड़ा था सेवा के मार्ग पर, चाहत थी, कल्पनायें थी-“समाज हित ,प्रदेश हित, देश हित, जगत हित मे व्यापक स्तर पर कुछ करने की” पर सीमित संसाधनों के कारण शुरुआत प्रदेश स्तर से की.. मुरझाए चेहरों पर मुस्कान लाने का मिशन शुरू किया.तकनीकी ज्ञान से लोगों को जोड़ा, सूचनाओं की पहुंच गाँव गाँव ले जाने का भरपूर प्रयास किया. इन बर्षों की यात्रा मे आप सब से मिले स्नेह और प्रोत्साहन के मै दिल से अभारी हुँ।