Bihar board Inter 1st Division Scholarship 2021:- बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई एक ऐसी योजना e kalyan है जो छात्रों को आर्थिक प्रोत्साहन और प्रोत्साहित करने के लिए चलाई गई है। बिहार के विद्यार्थियों को प्राथमिकता देते हुए यह तय किया गया है कि कोई भी विद्यार्थी पढ़ाई से वंचित ना रहे। Inter 1st division scholarship 2021 या बिहार मुख्यमंत्री medhavriti Yojana 2021 अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्र प्रथम और द्वितीय स्थान से इंटरमीडिएट प्लस टू पास करते हैं तो आवेदन कर सकते हैं।
बिहार बोर्ड से इंटरमीडिएट 1st division पास सभी छात्रों को ₹25000 दिया जाएगा। 12th 1st division scholarship 2021 के लिए आप ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो आपको ₹25000 दिए जाएंगे।
12th में 1st Division लाने पर पहले छात्रों को प्रोत्साहित राशि ₹10000 दिए जाते थे लेकिन इस राशि को धीरे-धीरे बढ़ाकर 2021 में ₹25000 कर दिया गया जिससे विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई जारी रखने में मदद मिलेगी। अब जो भी छात्र 12वीं कक्षा में फर्स्ट डिवीजन से पास होंगे उनको ₹25000 scholarship के रूप में दिया जाएगा।
Table of Contents
Type of Inter 1st Division scholarship 2021
Inter first division पास करने वाले विद्यार्थी को बिहार में दो प्रकार से छात्रवृत्ति दी जाती है जिसके लिए विद्यार्थियों को पात्रता के हिसाब से ऑनलाइन आवेदन करना होता है।
- NSP – central scholarship
- e – Kalyan – state scholarship
विद्यार्थी को अपनी पिछली क्लास में है 75% उपस्थिति के साथ फाइनल परीक्षा में 50% से अधिक अंकों के साथ परीक्षा पास के साथ-साथ किसी भी रैंकिंग गतिविधियों में शामिल नहीं होना चाहिए। यदि उम्मीदवार की योग्यता रखते हैं, तो छात्रवृत्ति के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
Bihar Scholarship Portal e-kalyan | Inter 1st Division scholarship 2021
Bihar e Kalyan scholarship 2021 इस योजना के तहत बिहार में इंटर पास विद्यार्थी एक कल्याण के ऑफिशियल वेबसाइट https://ekalyan.bih.nic.in/ से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ई कल्याण स्कॉलरशिप की योग्यता / Eligibility for E Kalyan Scholarship
- आवेदकों को बिहार बोर्ड से 12वीं कक्षा में 60% से अधिक अंकों के साथ 12वीं पास होना होगा।
- उम्मीदवार बिहार राज्य का स्थाई निवासी हो।
- उम्मीदवार ओबीसी एससी एसटी श्रेणी से संबंध रखता हो।
- उन्हें 12वीं के बाद आगे की पढ़ाई बिहार राज्य के किसी भी संस्थान में नाम अंकित होना चाहिए।
Bihar board Inter 1st Division scholarship 2021
Bihar board 1st Division scholarship 2021 की शुरुआत जुलाई 2021 तक नहीं किया गया है। भविष्य में Bihar board inter scholarship 2001 की शुरुआत किया जाएगा। Bihar scholarship Online Apply की सूचना आपको हमारे टेलीग्राम ग्रुप से मिल जाएगा।
Important dates for BSEB inter Scholarship 2021
BSEB Intermediate Scholarship 2021:– आवेदन करने की तिथि अभी बोर्ड की तरफ से जारी नहीं किया गया है। Scholarship Online From की आवेदन की अंतिम तिथि अभी घोषित नहीं की गई है।
Bihar Board 12th 1st division scholarship 2021 date
Bihar Board 12 first division scholarship पिछले वर्ष 16 अगस्त 2020 को 12th Scholarship Online From शुरू कर दिया गया था। जबकि इसकी अंतिम तिथि 31-10- 2020 रखी गई थी।
Bihar inter pass scholarship 2021 / E kalyan Inter Scholarship
यदि आप E-kalyan inter scholarship 2021 स्कॉलरशिप योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से लाभ प्राप्त कर सकते हैं इसकी कुछ पात्रता भी है।
बिहार बोर्ड से inter first division पास होना होगा।
Important documents for online apply inter 1st division scholarship 2021
- Bank account
- Bank IFSC code
- Bank branch name
- 12th marksheet
- Mobile number
- Aadhar number
- Income certificate
Chhatra ko Inter 1st Division se pass hona jaruri hai. Bank khate mein Aadhar Card ko bhi link hona jaruri hai. Bihar ke kisi rashtriya krit Bank mein unka khata Ho.
Inter 1st Division scholarship 2021
आवेदन करने से पहले एक कल्याण के वेबसाइट पर जाकर सूची में अपना नाम जरूर देख लेना है। सूची में जिन छात्र-छात्राओं का नाम होगा वह आवेदन करने के लिए पात्र होंगे।
बिहार स्कॉलरशिप Bihar scholarship से जुड़ी कोई भी जानकारी आता है तो मैं इस वेबसाइट पर अपडेट करूंगा तो लगातार onlinebihar.in पर विजिट करते रहें।
Important link for Bihar Board Inter 1st Division scholarship 2021 | |
NSP | |
Click Here | |
Join Telegram Group | Click Here |
Click Here |
बिहार सेवा यूट्यूब चैनल और वेब पोर्टल www.onlinebihar.in एक गैर सरकारी मिशन का नाम है. सरकार से इस पोर्टल या चैनल का कोई सम्बंध नहीं है. हमारा प्रयास है कि हम सरकारी योजनाओं की जानकारी ज़न ज़न तक पहुंचाये और आज के डिजिटल युग मे लोगों को तकनीकी ज्ञान निशुल्क प्रदान कर एक प्रगतिशील और समुन्नत समाज की रचना मे अपना युगधर्म निभाए. मैं रंजन, बिहार के औरंगाबाद से हूं. मैंने 1 जनवरी 2018 को यूट्यूब बिहार सेवा के माध्यम से मिशन निशुल्क तकनीकी ज्ञान और मिशन जागरूकता अभियान की शुरुआत की थी. एक सीधा सादा ग्रामीण युवक सामाजिक सरोकार की अहमियत को दिल मे आत्मसात कर निकल पड़ा था सेवा के मार्ग पर, चाहत थी, कल्पनायें थी-“समाज हित ,प्रदेश हित, देश हित, जगत हित मे व्यापक स्तर पर कुछ करने की” पर सीमित संसाधनों के कारण शुरुआत प्रदेश स्तर से की.. मुरझाए चेहरों पर मुस्कान लाने का मिशन शुरू किया.तकनीकी ज्ञान से लोगों को जोड़ा, सूचनाओं की पहुंच गाँव गाँव ले जाने का भरपूर प्रयास किया. इन बर्षों की यात्रा मे आप सब से मिले स्नेह और प्रोत्साहन के मै दिल से अभारी हुँ।