Free Coaching Scheme 2021

Free Coaching Scheme 2021:- कल्याण विभाग के तरफ से अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति छात्र छात्राओं को परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र जयप्रकाश विश्वविद्यालय सारण के अंतर्गत बीपीएससी , एसएससी , रेलवे , बैंक , बिहार पुलिस , सिपाही , दरोगा एवं अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं में शामिल होने के लिए परीक्षा पूर्व निशुल्क परीक्षा हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित कर सकते हैं | इस योजना के अंतर्गत स्नातक पास अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं को कल्याण विभाग के तरफ से प्रतियोगिता परीक्षा में कोचिंग यानी कि प्रशिक्षण दिया जाएगा | और साथ में 70 % उपस्थित रहने पर छात्र छात्राओं को हर महीने उसी जिले के निवासी है तो 3000 या फिर अलग जिले के निवासी है तो 1500 प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया जाएगा |

इन विधार्थियों को Free Coaching Scheme 2021 के साथ मिलेगा 3 हजार हर महीने ऐसे करे आवेदन

 

Post Nameइन विधार्थियों को Free Coaching Scheme 2021 के साथ मिलेगा 3 हजार हर महीने ऐसे करे आवेदन
Post Date18-09-2021
Post Update Date
Short Info..कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की ओर से पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, जयप्रकाश विश्वविद्यालय, सारण के अंतर्गत अनुसूचित जाति स्नातक छात्रों के लिए बीपीएससी, एसएससी, रेलवे, बैंक, बिहार पुलिस कांस्टेबल इंस्पेक्टर एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में चयन हेतु. परीक्षा से पहले, आवेदन पत्र नि: शुल्क आमंत्रित किया जाता है। इस योजना के तहत अनुसूचित जाति के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा में कल्याण विभाग द्वारा कोचिंग दी जाएगी, और यदि छात्र उसी जिले का निवासी है, जिसमें हर महीने 70% उपस्थिति है, तो ₹3000 या उससे अधिक। अगर आप दूसरे जिले के निवासी हैं तो 1500 रुपये हर महीने प्रोत्साहन के तौर पर दिए जाएंगे।

Important Dates

Start Date:- 15-09-2021

Last Date:- 30-09-2021

Entrance Exam Date:-

Application fee

  • General / OBC –  NA
  • SC / ST / PH –  NA

इन्‍हे भी पढे-  AIIMS Delhi Opd Appointment Online

Free Coaching Scheme 2021 क्या है?

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के तरफ से प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र जयप्रकाश विश्वविधालय सारण के अंतर्गत अनुसूचित जाति के स्नातक उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं के लिए बीपीएससी, एसएससी, रेलवे, बैंक, बिहार पुलिस सिपाही दरोगा एवं अन्य प्रितियोगिता परीक्षा में चयनित होने के लिए परीक्षा पूर्व निशुल्क परीक्षण हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है. इस योजना के अंतर्गत स्नातक पास अनुसूचित जाति के छात्र छात्राओं को कल्याण विभाग के तरफ से प्रितियोगिता परीक्षा में कोचिंग यानी कि प्रशिक्षण दिया जाएगा और साथ में 70 परसेंट उपस्तिथि रहने पर हर महीने अगर छात्र/छात्राओं उसी जिले के निवासी है तो ₹3000 या फिर अलग जिले के निवासी है तो 1500 रुपए प्रोत्साहन राशि के रूप में हर महीने दिए जाएंगे.

Free Coaching Scheme 2021 कौन करेगे आवेदन

  • बिहार राज्य के निवासी होना चाहिए
  • अनुसूचित जाति के सदस्य होना चाहिए
  • अभिभावक की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए का होना चाहिए (आय प्रमाण पत्र 6 महीना से ज्यादा पुराना न हो)
  • छात्र-छात्राएं स्नातक पास होना चाहिए

Free Coaching Scheme 2021 क्या होगा लाभ

अनुसूचित जाति के स्नातक पास छात्र-छात्राओं को बीपीएससी, एसएससी, रेलवे, बैंक, बिहार पुलिस सिपाही दरोगा एवं अन्य प्रितियोगिता परीक्षा की तैयारी का प्रशिक्षण लगभग 2 बैचो में 6 महीना बिल्कुल फ्री में दिए जाएंगे.
साथ ही साथ कोचीन और प्रशिक्षण में 75% से ज्यादा उपस्थित होने वाले छात्र-छात्राओं को अगर वह सारण जिले से हैं तो उनको प्रति महीने के ₹1500 और अन्य किसी जिले के हैं तो ₹3000 रूपए हर महीने दिए जाएंगे. सरकारी प्रावधान के अनुसार प्रशिक्षण के लिए संचालित कोर्सों में एक बार ही नामांकन ले सकते हैं एवं छात्रवृत्ति का लाभ भी केवल एक बार ही ले सकते हैं.

Free Coaching Scheme 2021 कैसे करे आवेदन

You can get an application form format made by visiting any cyber cafe. In which the applicant’s name, father’s or husband’s name, date of birth, category, caste, educational qualification, temporary address, family annual, details of appearing in any examination, if any, mobile number, should be there. By filling that form, you can apply by yourself or post office at the address mentioned below.

Self-addressed envelope with application form format and certificates mentioned below, after collecting postage stamp of ₹ 40 and three photographs passport size, to the Director Prak Examination Training Center and Old Jaiprakash University Chapra Dak Bungalow Road Pin Code 841301 by himself or by registered post speed post Students themselves can also submit the application form in the office of the concerned center.

किसी भी साइबर कैफे में जाकर आप एक एप्लीकेशन फॉर्म का फॉर्मेट बनवा सकते हैं. जिसमें आवेदक का नाम, पिता या फिर पति का नाम, जन्मतिथि कोटि, जाति, शैक्षिक योग्यता, अस्थाई पत्ता पत्ता, परिवार की वार्षिक, किसी परीक्षा में सम्मिलित होने का विवरण यदि है, मोबाइल नंबर, होना चाहिए. उस फॉर्मेट को भरकर साथ में ये सभी कजतात लगाकर आपको निचे बताये गए पते पर स्वय जाकर या पोस्ट ऑफिस से आवेदेन कर सकते है.

आवेदन पत्र प्रारूप और निचे बताये गए प्रमाण पत्र के साथ स्वय पतायुक्त लिफाफा ₹40 के डाक टिकट एवं तीन फोटोग्राफ पासपोर्ट साइज संग्रहण कर निदेशक प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र और पुराना जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा डाक बंगला रोड पिन कोड 841301 को स्वय अथवा निबंधित डाक स्पीड पोस्ट द्वारा भेज सकते हैं विद्यार्थी स्वयं भी संबंधित केंद्र के कार्यालय में आवेदन पत्र जमा करा सकते हैं.

Inportent Documents Free Coaching Scheme 2021

1  Mobile number
2. Three passport size photographs
3. Photocopy of Graduation Marks Certificate
4. Photocopy of date of birth certificate
5. Photocopy of caste certificate
6. Photocopy of income certificate Income certificate should not be more than 6 months old

Free Coaching Scheme 2021 कैसे होगा सिलेक्शन

The students will be selected on the basis of merit list through multiple choice written examination of the concerned subject. There is no accommodation facility during the training. Application form can be submitted in the office of Prak Examination Council Center Saran Chapra Location Dakbangla Road Old Jaiprakash University Chapra or can be sent by speed post.

Important Links

 Video LinkClick Here
 Bihar Karyapalak Sahayak Vacancy   2021Click Here
 Kushal Yuva Program BiharClick Here
 Download NotificationLink1 || Link2
 Official WebsiteClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *