Free Coaching DNT Students Yojana 2024 : SSC RRB Defence और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सरकार दे रही है 1.2 लाख की मुफ्त कोचिंग

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Free Coaching DNT Students Yojana : सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा विमुक्त जनजातियों (DNT), घुमंतू जनजातियों (NT) और अर्ध-घुमंतू जनजातियों (SNT) के छात्रों को JEE, NEET, CLAT, NDA, Non-commissioned Military Ranks, CA- CPT, कर्मचारी चयन आयोग (SSC), रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB), Banking, Insurance, PSU और State & Central Police जैसे सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के तैयारी के लिए Free Coaching DNT Students Yojana की शुरूआत किया है।

Free Coaching DNT Students Yojana के तहत छात्रों को सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए अधिकतम 1,20,000 रूपये तक कोचिंग फीस सरकार दे रही है।इस योजना के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को हम बता दूं कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर 2024 निर्धारित किया गया है। अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं और Free Coaching DNT Students Yojana से संबंधित सभी जानकारी चाहते हैं, तो आप हमारी आर्टिकल को अंत तक पढ़े।Free Coaching DNT Students Yojana से संबंधित हमने सारी जानकारी विस्तार पूर्वक बताई है जिसको फॉलो करके आप Free Coaching DNT Students Yojana का लाभ ले सकते हैं।

Table of Contents

Free Coaching DNT Students Yojana – Overview

Article Name Free Coaching DNT Students Yojana : SSC RRB Defence और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सरकार दे रही है 1.2 लाख की मुफ्त कोचिंग
Scheme OrganizationMinistry of Social Justice and Empowerment, Government of India
Name of Yojana Free Coaching DNT Students Yojana
BenefitsRs.20,000- 1,20,000/-
BeneficiaryBoys/Girls
Apply Mode
Online
Free Coaching DNT Students Yojana Apply Last Date13 Oct 2024
StateAll India
Official Website https://dwbdnc.dosje.gov.in/content/free-coaching
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Free Coaching DNT Students Yojana

Free Coaching DNT Students Yojana

Free Coaching DNT Students Yojana क्या है?

Free Coaching DNT Students Yojana के माध्यम से विमुक्त जनजातियों (DNT), घुमंतू जनजातियों (NT) और अर्ध-घुमंतू जनजातियों (SNT) के छात्रों के लिए निःशुल्क कोचिंग की शुरूआत किया गया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि विमुक्त जनजातियों (DNT), घुमंतू जनजातियों (NT) और अर्ध-घुमंतू जनजातियों (SNT) के छात्रों उत्थान के लिए निःशुल्क उच्च गुणवत्ता वाली कोचिंग प्रदान करना। जिससे इन वंचित समुदाय के छात्रों JEE, NEET,SSC RRB,NDA और विभिन्न मुख्य प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने में सहायता मिल सकेगी और इस समुदाय के लोग मुख्य धारा में आने लगेंगे। इस योजना के तहत 1,20,000 रुपए तक की कोचिंग फीस की सहायता प्रदान किया जाता है। जिससे इन जनजातियों से संबंध रखने वाले छात्रों को रोजगार के अवसर मिल सकें।

Free Coaching DNT Students Yojana का उद्देश्य क्या है?

Free Coaching DNT Students Yojana का मुख्य उद्देश्य यह है कि विमुक्त जनजातियों (DNT), घुमंतू जनजातियों (NT) और अर्ध-घुमंतू जनजातियों (SNT) से सम्बंध रखने वाले छात्रों को अच्छी गुणवत्ता वाली कोचिंग उपलब्ध करना है।

जिससे इन जनजाति के समुदाय के छात्रों को सार्वजनिक या निजी क्षेत्र में अपनी मन पसंद के अनुसार रोजगार पाने में मदद मिलेगी। यह योजना विशेष रूप से उन छात्रों के लिए है जो 12वीं कक्षा की पढ़ाई कर रहे हो या 12वीं कक्षा पास कर चुके हैं। उन्हें कोचिंग फीस के लिए अधिकतम 1,20,000 रुपए तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को हम बता दूं कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर 2024 निर्धारित किया गया है।

Free Coaching DNT Students Yojana – कोचिंग के लिए मान्य कोर्स

 

जिन प्रतियिगिता परीक्षाओं अथवा कोर्स के लिए फ्री कोचिंग दी जाएगी, वे इस प्रकार हैं: –

  • UPSC सिविल सेवा परीक्षा
  • SSC कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा
  • RRB रेलवे भर्ती परीक्षा
  • बैंकिंग IBPS, SBI PO, Clerk परीक्षा
  • राज्य स्तरीय PSC (लोक सेवा आयोग) परीक्षाएं
  • CTET/ TET शिक्षक पात्रता परीक्षा
  • NEET और JEE जैसी प्रतियोगी परीक्षाएं
  • Management (eg. CAT) & Laws (eg. CLAT) Vocational Courses
  • विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं जो मंत्रालय द्वारा समय-समय पर आयोजित कराई जा सकती है।

Student Portal

RRB NTPC Inter Level Vacancy 2024 : जानें,आवेदन प्रक्रिया,पात्रता, सिलेबस और अंतिम तिथि- Very Useful

 

Free Coaching DNT Students Yojana Benefits – फ्री कोचिंग फीस सहायता राशि

Free Coaching DNT Students Yojana माध्यम से आवेदन करने वाले पात्र उम्मीदवारों को प्रतियोगी परीक्षाएं के कोर्स के अनुसार कोचिंग फीस दिया जाएगा। प्रत्येक कोर्स के लिए निर्धारित राशि छात्रों की उनकी आवश्यकताओं के अनुसार दी जाएगी ताकि वह बिना किसी परेशानी के अपनी पढ़ाई और तैयारी बेहतर ढंग से कर सके। जो इस प्रकार है :-

 

Free Coaching DNT Students Yojana Benefits – फ्री कोचिंग फीस सहायता राशि

Free Coaching DNT Students Yojana Benefits – फ्री कोचिंग फीस सहायता राशि

 

Free Coaching DNT Students Yojana के द्वारा कोचिंग शुल्क के अलावा Divice + Deta Plan का भी शुल्क दिया जाता है। इस योजना के द्वारा कोचिंग फीस किस्तों में दिया जाएगा जो इस प्रकार है।

1. पहली किस्त – अगर आप कोचिंग संस्थान में एडमिशन लेते हैं तब कुल कोर्स फीस की 50% पुष्टि होने के बाद दिया जाएगा।
2. दूसरी किस्त – कोचिंग संस्थान में एडमिशन की पूर्ण पुष्टि के होने बाद 50% शेष बचे राशि दिया जायेगा।
3. अगर कोई छात्र पहले से ही कोचिंग में एडमिशन ले लिया है तो स्कॉलरशिप की घोषणा के समय कोर्स की फीस 100% एक ही किस्त में एक ही बार में दिया जाएगा।

 

Free Coaching DNT Students Yojana Stipend Monthly

 

Free Coaching DNT Students Yojana Stipend Monthly

Free Coaching DNT Students Yojana Stipend Monthly

 

Free Coaching DNT Students Yojana Eligibility Criteria

1.आवेदक को विमुक्त जनजातियों (DNT), घुमंतू जनजातियों (NT) और अर्ध-घुमंतू जनजातियों (SNT) समुदाय के होना चाहिए। और इनकी वार्षिक आय 2.5 लाख से कम होना चाहिए।
2. आवेदक कक्षा 12वीं की पढ़ाई कर रही है या कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण हो चुकी है।
3. आवेदकों की शैक्षणिक योग्यता कक्षा 10वीं में 50% के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।
4. आवेदकों को भारत का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।

5. आवेदक ने केंद्री या राज्य सरकार की ओर से अन्य किसी तरह कोचिंग संबंधित योजना से छात्रवृत्ति का लाभ नहीं लिया होना चाहिए।
6. लाभार्थियों को दोनों परीक्षाओं प्रारंभिक और मुख्य परीक्षाओं के लिए मुक्त कोचिंग दी जायेगी ।
7. इस योजना के तहत लाभार्थियों को अधिकतम दो बार लाभ दिया जाएगा।
8. योजना का लाभ उठाने वाले लाभार्थियों की एक सूची सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की वेबसाइट पर भी अपलोड की जाएगी।

Free Coaching DNT Students Yojana में सलेक्ट किये जाने वाले स्टूडेंट्स की संख्या

Free Coaching DNT Students Yojana में कुल छात्रों में से 40% छात्रों को 12वीं स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे कि NEET JEE CLAT के लिए चुना जाएगा। वही शेष 60% छात्रों को स्नातक स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सिलेक्ट किया जायेगा।

Free Coaching DNT Students Yojana में छात्रों को लाभ राशि कैसे मिलेगी

  • Free Coaching DNT Students Yojana की राशि लाभार्थियों छात्रों के खाते में दो किस्तों में DBT के माध्यम से ऑनलाइन ट्रांसफर की जाएगी। इसके लिए लाभार्थियों का बैंक खाता आधार से लिंक होना जरूरी है।
  • आवेदकों को चयन और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद Open Assurance लेटर जारी किया जाएगा। जिसमें चयनित छात्र का नाम रैंक संख्या योजना के तहत दी जाने वाली कोचिंग फीस राशि की जानकारी शामिल होगी। यह लेटर छात्रों को उसे कोचिंग संस्थान से संपर्क करने में मदद करेगा जिसमें वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं। जब संस्थान में प्रवेश की पुष्टि हो जाएगी तो लाभार्थियों को इस ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करना होगा।
  • कोर्स की कुल राशि का 50% लाभ पहली किस्त में तुरंत जारी कर दिया जाएगा। लाभार्थियों को पहले किस जारी होने के 6 महीने के अंदर चयनित कोर्स में शामिल होना आवश्यक है। जब लाभार्थी कोचिंग संस्थान में शामिल होने का प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे और पहली किस्त की राशि संस्थान में जमा करेंगे तो शेष कोर्स फीस की राशि ही दी जाएगी।
  • लाभार्थी को निर्धारित प्रपत्र में शपथ पत्र देना होगा कि वह पहली किस्त प्राप्त करने के बाद 6 महीने की भीतर अपने मनपसंद के कोचिंग संस्थान में प्रवेश लेगा अन्यथा वह मंत्रालय को तुरंत धनराशि वापस करना होगा।

Free Coaching DNT Students Yojana Impportant Document

  • हाल ही में खींची गई पासपोर्ट साइज फोटो (4.5 cm x 3.5 cm, Size Less Than 100 KB)
  • आधार कार्ड/राशन कार्ड
  • डीएनटी सर्टिफिकेट
  • कक्षा 10वीं/12वीं की मार्कशीट योग्यता अनुसार
  • पारिवारिक आय प्रमाणपत्र
  • आवेदक का बैंक खाता जो आधार कार्ड से जुड़ा हो
  • कोचिंग संस्थान से एडमिशन की पुष्टि/आश्वासन पत्र, अधिमानतः फीस बताते हुए
  • एक घोषणापत्र जिसमें कहा गया हो कि आवेदक किसी अन्य समान केंद्रीय/राज्य सरकार की योजना से कोचिंग छात्रवृत्ति का लाभ नहीं उठा रहा है
  • संबंधित प्राधिकारी द्वारा जारी 40% विकलांगता प्रमाण पत्र
  • मोबाईल नंबर
  • इमेल आईडी
  • हस्ताक्षर इत्यादि।

How To Apply Online for Free Coaching DNT Students Yojana

Free Coaching DNT Students Yojana में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को हमने नीचे स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया बताया है जिसको फॉलो करके आप इस योजना के लिए बड़े आसानी से आवेदन कर सकते हैं। जो इस प्रकार है: –

  • Step-1 उम्मीदवारों को सबसे पहले आप Free Coaching for DNT Students Yojana की ऑफिशयल वेबसाइट dwbdnc.dosje.gov.in पर जाना होगा।
dwbdnc.dosje.gov.in

dwbdnc.dosje.gov.in

  • Step -2 जैसे ही योजना की ऑफिशयल वेबसाइट के होमपेज पर आएंगे तब आपके सामने स्क्रीन पर Registration ऑप्शन दिखाई देगा। आप उस लिंक पर क्लिक करें।
  • Step- 3 फिर आपको उसमें मांगी गई सभी जानकारी को सही सही भर कर Registration प्रक्रिया पूरी करना होगा।
  • Step – 4 Registration प्रक्रिया पुरी होने के बाद आपको फिर से login id और Pasward डालकर लॉगिन करना होगा।
  • Step -5 इसके बाद आपके सामने स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म दिखाई देगा। उसमें मांगी गई सभी जानकारी को सही सही भर कर एक बार चेक करें।
  • Step – 6 आप सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करें।

Free Coaching DNT Students Yojana – Direct Links

Free Coaching DNT Students Yojana FormClick Here
Officials WebsiteClick Here

Free Coaching DNT Students Yojana -FAQs

Q1.Free Coaching DNT Student Yojana 2024 की लास्ट डेट कब है?
Ans. –Free Coaching DNT Student Scheme 2024 के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को हम बता दूं कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर 2024 निर्धारित किया गया है।
Q2. Free Coaching DNT Student Yojana में कितने रूपये तक की कोचिंग फ्री मिलेगी?
Ans. – विमुक्त जनजातियों (DNT), घुमंतू जनजातियों (NT) और अर्ध-घुमंतू जनजातियों (SNT) के छात्रों को योग्यता के आधार पर न्यूनतम 20 हजार रुपए से अधिकतम 120000 रूपये तक की प्रतियोगी परीक्षा की कोचिंग फ्री मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *