Free B.Ed Yojana 2024 : अगर आप भी B.Ed Course करना चाहते हैं और शिक्षा के क्षेत्र में नौकरी पाने का चाहत रखते हैं तो आपके लिए यह खबर बहुत खास होने वाली है। सरकार ने B.Ed संबल योजना 2024 का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। B.Ed संबल योजना की आवेदन प्रक्रिया 20 सितंबर 2024 से 20 नवंबर 2024 तक निर्धारित समय तक चलेगी।
Free B.Ed Yojana 2024 इच्छुक उम्मीदवार Free B.Ed Yojana में आवेदन करना चाहते हैं तो इसकी आवेदन प्रक्रिया नीचे Step by Step बताई गई है जिसको फॉलो करके आप बड़े आसानी से Free B.Ed Yojana में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसलिए आप हमारी आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़े और Free B.Ed Yojana का लाभ उठाएं।
Table of Contents
Free B.Ed Yojana 2024 – Short Information
PM Internship Scheme : बेरोजगार 1 करोड़ युवाओं को टॉप 500 कंपनियों में मिलेगी इंटर्नशिप, ₹5000 मासिक भत्ते का ऐलान, जल्द करे आवेदन- Best Opportunity
SC ST OBC Category Scholarship 2024 : सभी को मिलेंगी 48,000 हजार रूपये की स्कालरशिप, ऐसे करे आवेदन – Free
CTET December 2024 Notification OUT : CTET परीक्षा की तारीख हुआ घोषित, Apply Online Start at ctet.nic.in – Big Update
Free Coaching DNT Students Yojana 2024 : SSC RRB Defence और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सरकार दे रही है 1.2 लाख की मुफ्त कोचिंग
Free B.Ed Yojana 2024 Notification
Free B. Ed Yojana 2024 के माध्यम से राज्य की विधवा और परित्यक्ता महिलाओं को सरकार की ओर से B.Ed Course की पूरी पढ़ाई करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है।Free B.Ed Yojana 2024 के तहत B.Ed Course की पूरी फीस सरकार देगी । इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस योजना में उम्मीदवार 20 सितंबर 2024 से 20 नवंबर 2024 तक ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसके लिए पात्रता क्या है और आवेदन प्रक्रिया क्या है……
Free B.Ed Yojana 2024 Important Dates
- Online application form start: 20 September 2024
- Last date of application form: 20 November 2024
Free B. Ed Yojana : मुख्यमंत्री बीएड संबल योजना के लिए पात्रता
- Free B. Ed Yojana का लाभ केवल राजस्थान के मूल निवासी को मिलेगा।
- Free B. Ed Yojana के अंतर्गत सिर्फ महिलाएं ही आवेदन कर सकती है।
- इस योजना का लाभ केवल उन्हें महिला को दिया जाएगा जो महिला तलाकशुदा और विधवा है।
- Free B.Ed Yojana 2024 के माध्यम माध्यम से B.Ed Course कर रही महिलाएं की कॉलेज में 75 % उपस्थिति होना अनिवार्य है।
- इस योजना में आवेदन करने वाली महिलाएं सरकार के द्वारा किसी प्रकार की छात्रवृत्ति या योजना का लाभ ले रही है वह इस योजना में आवेदन करने के लिए पात्र नहीं है।
- इस योजना में महिलाएं राजस्थान के किसी भी सरकारी मान्यता प्राप्त या प्राइवेट B.Ed संस्थान में अपना एडमिशन करा सकती है।
- इस योजना में महिलाएं को B.ed Course के लिए एडमिशन लेकर बीच में छोड़ना नहीं होगा।
Mukhyamantri B.Ed Sambal Yojana 2024 – Required Documents
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण
- आधार कार्ड
- बैंक पास बुक
- तलाक प्रमाण पत्र
- मृत्यु प्रमाण पत्र
- शुल्क की रसीद
- जन आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ई-मेल आईडी आदि।
Free B. Ed Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
Free B. Ed Yojana में आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को जानकारी के लिए बता दूं कि Free B. Ed Course के लिए आवेदन प्रकिया नीचे Step by Step बताई गई है जो इस प्रकार है: –
Step -1 उम्मीदवारों को सबसे पहले SSO राजस्थान पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in/ पर जाना होगा।
Step -2 उसके बाद Citizen सेक्शन पर क्लिक करें और फिर Bhamashah’ ‘Aadhaar Card’ ‘Facebook’ ‘Google’ ‘Twitter’पर क्लिक कर के आप Registration प्रक्रिया पुरी करें।
Step – 3 फिर आपको रजिस्टर्ड ईमेल और मोबाइल नंबर पर Registration SSO ID और Pasword मिल जायेगा।
Step – 4 फिर आप अपनी Registration SSO ID और Pasword डालकर Login करें।
Step – 5 Login होने के बाद अब Scholarship के ऑप्शन पर क्लिक करें। उसकी बाद स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा।
Step – 5 इस पेज पर Department Name के सेक्शन में B.Ed संबल योजना 2024 पर क्लिक करें।
Step – 6 अब Free B.Ed Yojana फॉर्म को ध्यानपुर्वक सही सही भर कर एक बार चेक करें।
Step -7 आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स को स्कैन कर अपलोड करें।
Step – 8 अब अंत में Submit बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपका आवेदन प्रक्रिया सफलतापूर्वक दर्ज हो जाएगा।
आप इन स्टेप्स को फॉलो करके बड़े आसानी से फ्री में B.Ed योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Free B.Ed Yojana 2024 Important Links
B.Ed Sambal Yojana 2024 Online Application Link | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Today Trendig Jobs | Click Here |
Official Website | Click Here |
बिहार सेवा यूट्यूब चैनल और वेब पोर्टल www.onlinebihar.in एक गैर सरकारी मिशन का नाम है. सरकार से इस पोर्टल या चैनल का कोई सम्बंध नहीं है. हमारा प्रयास है कि हम सरकारी योजनाओं की जानकारी ज़न ज़न तक पहुंचाये और आज के डिजिटल युग मे लोगों को तकनीकी ज्ञान निशुल्क प्रदान कर एक प्रगतिशील और समुन्नत समाज की रचना मे अपना युगधर्म निभाए. मैं रंजन, बिहार के औरंगाबाद से हूं. मैंने 1 जनवरी 2018 को यूट्यूब बिहार सेवा के माध्यम से मिशन निशुल्क तकनीकी ज्ञान और मिशन जागरूकता अभियान की शुरुआत की थी. एक सीधा सादा ग्रामीण युवक सामाजिक सरोकार की अहमियत को दिल मे आत्मसात कर निकल पड़ा था सेवा के मार्ग पर, चाहत थी, कल्पनायें थी-“समाज हित ,प्रदेश हित, देश हित, जगत हित मे व्यापक स्तर पर कुछ करने की” पर सीमित संसाधनों के कारण शुरुआत प्रदेश स्तर से की.. मुरझाए चेहरों पर मुस्कान लाने का मिशन शुरू किया.तकनीकी ज्ञान से लोगों को जोड़ा, सूचनाओं की पहुंच गाँव गाँव ले जाने का भरपूर प्रयास किया. इन बर्षों की यात्रा मे आप सब से मिले स्नेह और प्रोत्साहन के मै दिल से अभारी हुँ।