DHS PAlamu Vacancy 2021 | District Health Society Palamu Recruitment 2021| Palamu Jila Swasthya Samiti

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

District Health Society Palamu Recruitment 2021 :- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड के द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति पलामू के लिए संविदा के आधार पर ANM, Staff Nurse, Data Entry Operator, Mamta, Wahan Call Centre Operator, Pharmacist, Lab Technician, Block Data Manager, Cook, Councelor, Senior Tuberculosis Laboratory supervisor (STLS), District Programme Coordinator. Ayush Pharmacist, X-ray Technician पदों के लिए योग्यता रखने वाले उम्मीदवार से Offline आवेदन Palamu Jila Swasthya Samiti Vacancy 2021 की नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

इच्छुक उम्मीदवार आवेदन अंतिम तिथि 20 जुलाई 2021 से पहले अपना आवेदन पत्र निबंधित डाक एवं स्पीड पोस्ट के माध्यम असैनिक शल्य चिकित्सक मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी पलामू के ऑफिस में भेजा जा सकता है। निर्धारित तिथि के दौरान हाथों हाथ या किसी अन्य माध्यम से प्राप्त होने वाले आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।

DHS Palamu Recruitment 2021:- योग्यता रखने वाले उम्मीदवार जरूरी कागजातों (आरक्षण का लाभ लेने वाले आवेदक जाति प्रमाण पत्र) आवासीय प्रमाण पत्र, मेट्रिक एडमिट कार्ड, की स्व अभिप्रमाणित कर भरा हुआ आवेदन पत्र के साथ लिफाफे में बंद करके असैनिक शल्य चिकित्सा समूह चिकित्सा पदाधिकारी पलामू को स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन पत्र को भेजें।

District Health Society Palamu Recruitment 2021
Apply Mode :Offline
Last Date to Apply :20/07/2021
Total Vacancies : 196 various
Department : District Health Society Palamu
Location :Jharkhand
Educational Qualification : 12th,

District Health Society Palamu Recruitment 2021

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
District Health Society Palamu Recruitment 2021

Important Dates of Palamu Jila Swasthya Samiti Recruitment 2021

Starting Date to Apply Form :07/07/2021
Last Date to Apply Form :20/07/2021
Last Date for Final Submission :20/07/2021
Last Date for Feel Submission :20/07/2021

Application Fee of District Health Society Palamu Recruitment 2021

CategoryAmount
UR/OBC :Rs. 400/
SC/ST :Rs. 200 /
PWD :Rs. 200/
Payment Mode :

डिमांड ड्राफ्ट जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के नाम से आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य है।

आवेदन शुल्क:

आवेदन हेतु प्रत्येक पद के लिए सामान्य कोटि / पिछड़ा / अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के आवेदाके को 400/-रूपये तथा अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के आवेदकों के लिए 200/- रूपये का शुल्क जिला स्वास्थ्य समिति, पलामू के खाता संख्या 0107000190950426 (IFSC Code – PUNB0010700) पंजाब नेशनल बैंक, मेदिनीनगर, पलामू के खाता में जमा करना अनिवार्य होगा।

निर्धारित शुल्क जमा किये जाने ) आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा। बिना शुल्क वाले आवेदन पत्र पर विचार नहीं वाले रसीद की प्रति ( स्व अभिप्रमाणित किया जायेगा ।

Age Limit ( as on 01-07-2021 )
ANM, Staff Nurse, Data Entry Operator Mamta Wahan Call Centre Operator
General21 – 35 Years
OBC21 – 47 Years
SC/ST21 – 40 Years

Pharmacist, Lab Technician, Block Data Manager, Cook, Councelor, Senior Tuberculosis Laboratory supervisor (STLS), District Programme Coordinator. Ayush Pharmacist, X-ray Technician

General21 – 45 Years
OBC21 – 47 Years
SC/ST21 – 50 Years
उम्र सिमा में छुट के लिए Notification जरूर देखेंा

Post Details of District Health Society Palamu Recruitment 2021

Palamu Jila Swasthya Samiti vacancy Details 2021

Post and Programme NameTotal Post
ANM -NHM68
ANM-MTC02
ANM-RBSK03
ANM-NUHM01
ANM-Psychiatric01
Staff Nurse – NHM66
Staff Nurse- SNCU05
Staff Nurse- DEIC01
Staff Nurse-NUHM03
Staff Nurse-NBSU03
Staff Nurse-NPCDCS (Dist. NCD Clinic)02
Staff Nurse-RBSK01
Block Data Manager -NHM01
Cook cum Attendant -MTC01
Lab Technician – NHM08
NUTRITIONAL COUNSELLOR-MTC01
RMNCH/FP- Counselor -NHM01
ARSH Counsellor -NHM01
Counselors- Dist. NCD Clinic01
AYUSH Pharmacist02
Pharmacist – NHM02
Pharmacist (RBSK)15
X-ray Tech.- NHM03
Mamta Wahan Call Centre Operator01
Senior Tuberculosis Laboratory supervisor (STLS)02
District Programme Coordinator – RNTCP01
Total Post196

Selection Process Of District Health Society Palamu Recruitment 2021

1. चयन प्रक्रिया के लिए Notification जरूर देखेंा
2. Interview
चयन की प्रक्रिया : District Health Society Palamu Recruitment 2021

  • योग्यता एवं अहर्त्ता रखने वाले उम्मीदवार विहित प्रपत्र में आवश्यक प्रमाण पत्रों की स्वः अभिप्रामणित प्रति आरक्षण का दावा हेतु सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत जाति प्रमाण पत्र, जन्म तिथि से संबंधित मैट्रिकुलेशन प्रमाण पत्र, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र तथा पूर्णरूपेन भरे हुए आवेदन के साथ असैनिक शल्य चिकित्सक – सह – मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी गिरिडीह को निबंधित डाक/स्पीड पोस्ट से आवेदन पत्र भेजना सुनिश्चित करेगें।
  • अभ्यार्थियों का चयन शैक्षणिक एवं तकनीकि परिक्षाओं में प्राप्त प्राप्तांक / Written Test / Skill Test / साक्षात्कार, एक या एक से अधिक जो लागू हो के आधार पर किया जाएगा।
  • सभी उम्मीदवार निबंधित डाक / स्पीड पोस्ट के द्वारा ही आवेदन पत्र भेजना सुनिश्चित करेंगे । नियुक्ति प्रक्रिया में स्थानीय अभ्यार्थी को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • अंतिम रूप से तैयार की गई मेधा सूची सिविल सर्जन / उपायुक्त के कार्यालय में एक सप्ताह के लिए प्रकाशित की जायेगी। सूचना पट पर सूची के प्रकाशन होने की सूचना समाचार पत्र के माध्यम से दी जायेगी।
  • प्राप्त आवेदन पत्रों / अंक पत्रों एवं प्रमाण पत्रों को कमप्युटर में प्रविष्टि कर उसे वेव साइड पर अपलोड करते हुए समाचार पत्रों के माध्यम से प्रविष्टि पर आपत्ति प्राप्त की जाएगी ।
  • नियुक्ति से संबंधित सभी सूचना दैनिक समाचार पत्रों / www.palamu.nic.in के माध्यम से दी जाएगी।

How To Apply of District Health Society Palamu Recruitment 2021

1. Apply offline DHS Palamu Recruitment 2021 by visiting the departmental website.
Selection Conditions / चयन की शर्तें : District Health Society Palamu Recruitment 2021
  • संविदा के आधार पर कर्मचारियों का कोई नियोजन नहीं होगा, बल्कि स्वीकृत मानदेय के विरूद्ध उन्हे कार्य करने हेतु अनुबंधित किया जायेगा ।
  • उपरोक्त सभी पदों में जिला स्तरीय आरक्षण रोस्टर अनुमान्य होगा।
  • संविदा एक वर्ष के लिए अनुमान्य होगी। आवश्यकतानुसार इसे एक एक साल में Annual Performance Appraisal के आधार पर संविदा अवधि बढ़ायी जा सकती है।
  • संविदा के आधार पर अनुबंधित व्यक्तियों को एक माह की नोटिस अथवा एक माह का मानदेय देकर अनुबंध समाप्त किया जा सकता है।
  • जो अभ्यार्थी शैक्षणिक योग्यता के लिए CGPA स्कोर कार्ड प्रस्तुत कर रहे हैं, वे मार्क शीट के साथ-साथ CGPA रूपान्तरण चार्ट ( Conversion Chart) भी प्रस्तुत करेंगे ।
  • एक से अधिक पदों के लिये आवेदन हेतु आवेदक को अलग-अलग आवेदन करना अनिवार्य होगा।
  • विज्ञापित अर्हत्ता, योग्यता के अनुरूप समिति द्वारा Shortlisted अभ्यार्थियों को आगे की चयन प्रक्रिया से सम्मिलित किया जायेगा।
  • नियुक्ति प्रक्रिया में समिति का निर्णय अंतिम एवं बाध्यकारी होगा।
  • समिति द्वारा आवश्यकतानुसार विज्ञापन के शर्तों में संशोधन किया जा सकता है।
  • नियुक्ति के संबंध किसी प्रकार का व्यक्तिगत पत्राचार / संपर्क मान्य नहीं होगा।
  • आवेदक अपने आवेदन पत्र एंव आवेदन पत्र के लिफाफे पर पोस्ट कोड़ संख्या अवश्यक अंकित करेंगे ।
  • चयन प्रक्रिया की किसी भी अवस्था में यदि किसी अभ्यार्थी द्वारा दी गई सूचना / प्रपत्र गलत पाये जाने पर उनकी उम्मदवारी / नियुक्ति तत्काल प्रभाव से रदद् करते हुए उनके विरूद्ध कानुनी कार्रवाई की जा सकती है।

आवेदन की प्रक्रियाः District Health Society Palamu Recruitment 2021

अभ्यर्थी को आवेदन पत्र के साथ निम्नांकित कागजात ( पद एवं योग्यता के अनुरूप) भेजना अनिवार्य है:- (कागजात संलग्न नहीं रहने की स्थिति में आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा) एवं त्रुटि पूर्ण, अधूरा, अपलेखन एवं अस्पष्ट आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा ।

1. मूल आवेदन, दो स्व-अभिप्रमाणित फोटोग्राफ सहित ।

2. बैंक में जमा किये गये शुल्क के कागजात की स्व-अभिप्रमाणित प्रति। 3. मैट्रिक का प्रवेश पत्र, अंक पत्र एवं मूल प्रमाण पत्र की स्व अभिप्रमाणित प्रति ।

4. इंटरमीडिएट का प्रवेश पत्र, अंक पत्र एवं मूल प्रमाण पत्र की स्व अभिप्रमाणित प्रति ।

5. तकनीकी शिक्षा से संबंधित योग्यता का प्रवेश पत्र, अंक पत्र एवं मूल प्रमाण पत्र की स्व अभिप्रमाणित प्रति 6. स्नातक अथवा इसके समकक्ष योग्यता से संबंधित प्रवेश पत्र, अंक पत्र एवं मूल प्रमाण पत्र की स्व-अभिप्रमाणित प्रति वांछित योग्यता के अनुरूप)

7. उच्चतर शिक्षा से संबंधित योग्यता का अंक पत्र एवं मूल प्रमाण पत्र की स्व-अभिप्रमाणित प्रति । (वांछित योग्यता के अनुरूप) 8. ऐसे अभ्यर्थी जिन्हें शैक्षणिक योग्यता में सी०जी०पी०ए० (CGPA) स्कोर प्राप्त है, उन्हें संबंधित संस्थान का सी०जी०पी०ए० रूपान्तरण चा

(CGPA Conversion Chart) प्रस्तुत करना होगा ।

9. कार्यानुभव से संबंधित प्रमाण पत्र की स्व अभिप्रमाणित प्रति । ( कार्यानुभव वांछित पद एवं योग्यता के अनुरूप होने पर ही मान्य होगा)

10. कम्प्यूटर से संबंधित प्रमाण पत्र की स्व अभिप्रमाणित प्रति। (वांछित अर्हता के अनुरूप)

11. आरक्षण के दावा हेतु सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत आवासीय प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र की स्व-अभिप्रमाणित प्रति

12. निबंधित आवेदन पत्र जिला के असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, पलामू के कार्यालय में भेजा जा सकता है। लिफाफे के उपर स्पष्ट रूप से मोटे अक्षर में आवेदित पद का नाम एवं पद कोड अंकित करना अनिवार्य होगा।

9. Submit the online application before the due Last date 25/08/2021.

Important Instructions:

DHS Palamu Vacancy 2021- Before applying, the candidate should read the complete notification and carefully check the instructions given in the notice of examination.
Online Bihar

Important Link
Vande Matram

अपने दोस्‍तो को शेयर करें

online bihar Share on Whatsapp online bihar

Inter 1st Division scholarship 2021 Click Here

Important Links for District Health Society Palamu Recruitment 2021

Apply Offline

Click Here

Download Official Notificationclick here
Latest government jobs click here
Official websiteclick here
Join online bihar WhatsApp GroupClick Here
Join online bihar Telegram GroupClick Here

Read More

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *