DD Doordarshan Live Classes
DD Doordarsan Digital Lessons Schedule 2020: 10thऔर इंटरमीडिएट शिक्षा ऑनलाइन कक्षाओं के लिए डिजिटल गुरु समय सारणी तेलंगाना डीडी यादगिरी चैनल पर स्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों के लिए ऑनलाइन टीवी कक्षाएं – डिजिटल गुरु ‘ ऑनलाइन टेलीविजन कक्षाएं ‘ शुरू की गई हैं। ये ऑनलाइन टीवी क्लासेस लाइव स्ट्रीम1 सितंबर से DD Doordarsan Youtube चैनल पर शुरू हुआ।
लॉक डाउन की वजह से सभी स्कूल और कॉलेज बंद है जो भी हमारे बिहार के छात्र छात्राएं हैं और सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले हैं छठी से बारहवीं तक के बच्चों DD Doordarshan (मेरा दूरदर्शन मेरा विद्यालय) के द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे।नौवीं और दसवीं कक्षा के बच्चों के लिए 20 अप्रैल से डीडी दूरदर्शन पर डिजिटल पढ़ाई ऑनलाइन की व्यवस्था चालू है छठी क्लास से लेकर 12वीं तक के बच्चों के लिए भी e-content के माध्यम से पठन-पाठन का कार्य किया जा सकता है इसके साथ ही सरकारी विद्यालयों के बच्चों पांचवी कक्षाओं में नाम अंकित करीब सभी बच्चों की पढ़ाई डीडी दूरदर्शन के माध्यम से शुरु हो गई है।
रोजाना अलग-अलग विषयों की होगी पढ़ाई DD Doordarshan Live Classes – रोजाना अलग-अलग विषयों की पढ़ाई डीडी दूरदर्शन पर ऑनलाइन चलेगी चैप्टर को अप्रैल-मई के सिलेबस के मुताबिक निर्धारित किया जाएगा यूनिसेफ ने इसके तकनीक सपोर्ट किया है 6 से 8 वह 11वीं और 12वीं के लिए कंटेंट बीपी के पास खुद के है।
Originally posted on 28/04/2021 @ 11:42 AM

बिहार सेवा यूट्यूब चैनल और वेब पोर्टल www.onlinebihar.in एक गैर सरकारी मिशन का नाम है. सरकार से इस पोर्टल या चैनल का कोई सम्बंध नहीं है. हमारा प्रयास है कि हम सरकारी योजनाओं की जानकारी ज़न ज़न तक पहुंचाये और आज के डिजिटल युग मे लोगों को तकनीकी ज्ञान निशुल्क प्रदान कर एक प्रगतिशील और समुन्नत समाज की रचना मे अपना युगधर्म निभाए. मैं रंजन, बिहार के औरंगाबाद से हूं. मैंने 1 जनवरी 2018 को यूट्यूब बिहार सेवा के माध्यम से मिशन निशुल्क तकनीकी ज्ञान और मिशन जागरूकता अभियान की शुरुआत की थी. एक सीधा सादा ग्रामीण युवक सामाजिक सरोकार की अहमियत को दिल मे आत्मसात कर निकल पड़ा था सेवा के मार्ग पर, चाहत थी, कल्पनायें थी-“समाज हित ,प्रदेश हित, देश हित, जगत हित मे व्यापक स्तर पर कुछ करने की” पर सीमित संसाधनों के कारण शुरुआत प्रदेश स्तर से की.. मुरझाए चेहरों पर मुस्कान लाने का मिशन शुरू किया.तकनीकी ज्ञान से लोगों को जोड़ा, सूचनाओं की पहुंच गाँव गाँव ले जाने का भरपूर प्रयास किया. इन बर्षों की यात्रा मे आप सब से मिले स्नेह और प्रोत्साहन के मै दिल से अभारी हुँ।