CSC Registration 2023 : नमस्कार दोस्तों अगर आप अपना कैरियर बिजनेस के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं, और लाखों की कमाई करना चाहते हैंI तो आपके लिए एक सुनहरा मौका है। CSC अर्थात जन सेवा केंद्र खोलकर आप लाखों की कमाई कर सकते हैं I तो हमारा यह आर्टिकल केवल आपके लिए है जिसमें हम आपको CSC Registration 2023 लेने की पूरी प्रक्रिया के बारे में बताएंगे Iआप हमारी आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ेंI
Table of Contents
CSC Registration 2023-Overview
Name of the Article | CSC Registration 2023, CSC Centre लेने का पूरा तरीका |
Scheme Name | Common Service Center |
Mode of Application | Online |
Charges of TEC Certificate? | 1,479 Rs Only |
1,479 Rs Only | Online |
Official Website | www.csc.gov.in |
CSC Registration Apply Online 2023
CSC Registration 2023 Apply Online के लिए आपको कोई फीस नहीं देनी होगी. यह फ्री ऑफ कॉस्ट है, लेकिन इसके लिए आपको एक सर्टिफिकेट लेना होगा जिसका नाम है TEC- Certificate. जब आपके पास TEC- Certificate नंबर आ जाएगा उसके बाद ही आप CSC के लिए अप्लाई कर सकते हैं। मैं आपको बता दूं कि TEC- Certificate हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको 1479 रुपए का ऑनलाइन पेमेंट करना होगाI तभी आप अपने TEC- Certificate ले सकते हैं और CSC के लिए अप्लाई कर सकते हैंI
CSC Registration 2023 का उद्देश्य
CSC Registration 2023 का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के लिए गुंजाइश प्रदान करना है। एक बड़े व्यापार बाजार तक पहुंच प्रदान करके ग्रामीण क्षेत्रों के लिए दायरा बढ़ाया गया है।CSC Centre द्वारा प्रदान की जाने वाली कुछ सेवाएं नीचे दी गई हैं:-
- New Services
- Aadhaar Services
- Digital Seva Kendra (DSK)
- Digi Pay – AePS
- Insurance
- Banking
- Railway Ticketing (IRCTC)
- Pension
- Electricity Bill Payment
- UCL
- UJALA
- LED MMU
- Sanitary Napkins
- Passport Applications
- Education
- Health Care Services
- Skill Development
- CSC VLE Bazaar
- GST
- Election
- WiFi Choupal
- Help Desk and Ticker Generation
Eligibility Criteria For VLEs
- आवेदकों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष है।
- आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से वरिष्ठ माध्यमिक प्रमाणपत्र होना चाहिए।
- आवेदकों को कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना चाहिए।
- आवेदकों को अंग्रेजी और हिंदी जैसी भाषाओं में लिखना और पढ़ना आना चाहिए।
- आवेदकों को अपने काम के प्रति ईमानदार होना चाहिए और उनके काम की प्रक्रिया में एक तरह की पारदर्शिता होनी चाहिए।
Document Required for CSC ID Registration 2023
- Educational Qualification Document
- The minimum Qualification is 10th Class
- Passport size Photo
- Proof of Address Cancelled
- copy of the cancelled cheque
- Pan Card
- Aadhaar Card
- Bank Account Details
- Infrastructure Details
- Photograph
- Email ID
- Mobile Number
- CSC Centre Photos (Inside and Outside)
How to apply for csc center online step by step
- First Step Basic Details
- CSC Registration 2023 करने के लिए आप सभी आवेदको को सबसे पहले इसकी आधिकारीक वेबसाइट के होम – पेज पर आना होगाI
- होम – पेज पर आने के बाद आपको Apply का टैब मिलेगा जिसमे आपको TEC Certificate का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा I - अब इस पेज पर आने के बाद आपको Login With Us का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा I - अब इस पेज पर आने के बाद आपको Certificate Course in Entrepreneurship (CCE) के तहत ही Register का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा, क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया रजिस्ट्रैशन फॉर्म खुलेगा I
- अब आपको इस रजिस्ट्रैशन फॉर्म को भरना होगा और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा,
क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा I - अब यहां पर आपको 1,479 रुपयो का ऑनलाइन पेमेंट करना होगा और
अन्त में, आपको इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी I
https://onlinebihar.in/philips-scholarship-program/
- Second Step
- अब पहला चरण पूरा करने के बाद आपको मुख्य पेज पर आना होगाI
- जहां आपको Login का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका लॉगिन पेज खुलेगा जहां पर आपको मांगी जाने वाली जानकारीयों को दर्ज करके पोर्टल में लॉगिन करना होगा I - और यहां पर आपको आपका TEC Number प्राप्त हो जायेगा जिसे आपको सुरक्षित रखना होगा I
Step 3 TEC Registration के बाद CSC Registration
- अब दूसरा चरण पूरा करने के बाद आपको मुख्य पेज पर आना होगाI
- मुख्य पेज पर आने के बाद आपको अप्लाई के टैब मे ही New Registration का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगाI
क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको Select Application Type में, आपको CSC VLE का चयन करना होगाI - इसके बाद आपको TEC Number दर्ज करना होगा और कैप्चा कोड दर्ज करके आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगाI
- क्लिक करने के बाद आपको ओ.टी.पी सत्यापन करना होगा और प्रोसीड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगाI
- अब आपको यहां पर मांगी जाने वाली सभी जानकारीयों को दर्ज करना होगा और सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगाI
क्लिक करने के बाद आपको एक बार फिर से ओ.टी.पी सत्यापन करना होगा और प्रोसीड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगाI
क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा - अब यहां पर आपको अपनी 20KB से कम की फोटो को स्कैन करके अपलोड करना होगाI
साथ ही साथ नीचे आपको एप्लीकेशन फॉर्म देखने को मिलेगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगाI - इसके बाद आपको मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करना होगाI
- अब आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके सामने आपके ऑनलाइन आवेदन की रसीद खुल जायेगी I
- पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान प्रदान किए गए ईमेल पते पर आपको अपने आवेदन के सफल समापन के संबंध में एक पावती ईमेल प्राप्त होगी।
- भरे हुए आवेदन पत्र की एक प्रति का प्रिंट लें और उसे निकटतम सीएससी कार्यालय में उपलब्ध जिला प्रबंधक को जमा करें
- सीएससी ऑनलाइन पंजीकरण 2023 हार्ड कॉपी के साथ निम्नलिखित स्व-सत्यापित दस्तावेज (रद्द किए गए चेक / पासबुक, पैन कार्ड और आवेदक की छवि) संलग्न
- आपका आवेदन एक अनिवार्य गुणवत्ता जांच के माध्यम से जाता है यदि आपका आवेदन अस्वीकार कर दिया जाता है, तो आपको इसके बारे में एक ईमेल प्राप्त होगा। आप एक नए आवेदक के रूप में फिर से आवेदन कर सकते हैं। यदि आपका आवेदन स्वीकृत हो जाता है, तो आप हमारे ग्राम स्तर के उद्यमी के रूप में सफलतापूर्वक हमसे जुड़ जाते हैं।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए
Important Link |
TEC Registration | Click Here |
csc Registration | Click Here |
Join On Telegram | Click Here |
Website Home Page | Click Here |