C VOTER Survey:-  PM मोदी के सामने राहुल गांधी नहीं तो विपक्ष से कौन? सर्वे में ममता बनर्जी से ज्यादा इस महिला नेता को लोगों ने बताया PM फेस

Opposition PM Face:

 

C VOTER Survey :- लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आखिर कौन होगा पीएम मोदी के खिलाफ विपक्षी पार्टी गठबंधन से प्रधानमंत्री पद का चेहरा, सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।

 

 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां

क्लिक करें : CLICK HERE   

 

C VOTER Survey On Opposition PM Face: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर 26 विपक्षी पार्टियों ने गठबंधन तो कर लिया है लेकिन पीएम मोदी के सामने प्रधानमंत्री पद के चेहरे को लेकर अभी तक सस्पेंस बरकरार है. इस बीच सी-वोटर ने एक सर्वे में लोगों से 2024 लोकसभा चुनाव में मोदी बनाम कौन? का प्रश्न किया. इस सर्वेक्षण में लोगों की ओर से जो जवाब आया उसे जानकर आप भी चौंक सकते है।

 

 

 

लोकसभा चुनाव में मोदी बनाम कौन?

 

विपक्षी गुट इंडिया के लिए, प्रधानमंत्री पद का चेहरा पेश करना कहीं से भी आसान काम नहीं है, वो भी वैसे समय में जब कांग्रेस अपना अस्तित्व बचाने और मोदी सरकार को हटाने के लिए राज्यों के क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन कर रही है. अगर राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिलती है तो निकट भविष्य में वो प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे और ना ही चुनाव लड़ सकते हैं.

ऐसे समय में विपक्षी गठबंधन को एकजुट होकर बीजेपी से मुकाबला करना ही एकमात्र उपाय दिख रहा है. कुछ दिन पहले हुए सर्वे में सीवोटर ने लोगों से पूछा कि वे विपक्ष के पीएम चेहरे के रूप में किसे देखना चाहेंगे, अगर राहुल गांधी की सजा पर रोक नहीं लगती है.

 

 

ममता बनर्जी के नाम पर क्या है लोगों की राय

सर्वे में सीवोटर के इस सवाल पर सबसे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का नाम लोगों ने लिया. ममता बनर्जी को बीजेपी की कट्टर विरोधियों के रूप में माना जाता है. एक क्षेत्रीय पार्टी के तौर पर उनकी पैठ विपक्षी गठबंधन में भी अधिक है. साथ ही हाल में उनकी पार्टी के एक सांसद ने खुलेआम ममता बनर्जी के नाम की घोषणा भी की है. हालांकि, जब सीवोटर ने लोगों से राय ली तो सर्वेक्षण में पाया गया कि केवल 10 प्रतिशत वोटरों ने ममता को प्रधानमंत्री पद के संभावित दावेदार के रूप में देखा, अगर राहुल गांधी मैदान में नहीं होते हैं।

 

C VOTER Survey

C VOTER Survey

 

 

केजरीवाल पर क्या है राय..

 

इसी तरह आम आदमी पार्टी विपक्षी खेमें में कांग्रेस के बाद सबसे बड़ी दलों में से एक है, जिसका नेतृत्व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल करते हैं. सर्वे में जब इनके नाम की बात हुई तो लोगों ने इन्हें ममता से एक पायदान ऊपर रखा है. सीवोटर सर्वे में 14 प्रतिशत लोगों का मानना है कि राहुल गांधी की अनुपस्थिति में केजरीवाल पीएम पद के संभावित दावेदार हो सकते हैं।

 

 

 

रेस में प्रियंका गांधी सबसे आगे

 

एबीपी ने सी वोटर के साथ राहुल गांधी के बाद विपक्षी चेहरा को लेकर एक सर्वे कराया है. इस सर्वे के परिणाम में 33 फीसद लोगों ने प्रियंका गांधी को पीएम पद के लिए विपक्षी उम्मीदवार के रूप में पसंद किया है. 14-14 फीसद लोगों ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को पसंद किया है. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को 10 फीसद लोगों ने पसंद किया है. वहीं, 29 फीसद लोगों की इस संबंध कोई स्पष्ट राय नहीं है.

 

 

 

 

सर्वे में नीतीश कुमार को मिले कितने प्रतिशत वोट

 

दिल्ली सीएम केजरीवाल के साथ ही बिहार के सीएम और जनता दल (यूनाइटेड) प्रमुख नीतीश कुमार के नाम पर भी लोगों ने अपनी राय दी है. सर्वे में नीतीश कुमार के नाम पर भी 14 % उत्तरदाताओं ने मुहर लगाई है. प्रधानमंत्री पद के चेहरे के रूप में नीतीश को सबसे आगे बताया जा रहा है क्योंकि उन्होंने ही विरोधी मोर्चा बनाने की मुहिम चलाई थी।

 

online

online

Online Bihar

https://onlinebihar.in/

 

 

 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां

क्लिक करें : CLICK HERE   

 

ये हैं लोगों की पसंद।.

 

PREV

C VOTER Survey On Opposition PM Face: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर 26 विपक्षी पार्टियों ने गठबंधन तो कर लिया है लेकिन पीएम मोदी के सामने प्रधानमंत्री पद के चेहरे को लेकर अभी तक सस्पेंस बरकरार है. इस बीच सी-वोटर ने एक सर्वे में लोगों से 2024 लोकसभा चुनाव में मोदी बनाम कौन? का प्रश्न किया. इस सर्वेक्षण में लोगों की ओर से जो जवाब आया उसे जानकर आप भी चौंक सकते है।

यह सर्वे कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मोदी उपनाम वाले टिप्पणी के मामले में गुजरात हाई कोर्ट से कोई राहत नहीं मिलने के बाद आया है. राहुल गांधी इस मामले में राहत की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं. अगर यहां से भी उन्हें राहत नहीं मिलती है तो वह चुनाव नहीं लड़ सकते है।

 

 

C VOTER Survey On Opposition PM Face: 26 opposition parties have formed an alliance for the upcoming Lok Sabha elections, but suspense still remains regarding the face of Prime Minister in front of PM Modi. Meanwhile, in a survey conducted by C-Voter, people were asked Modi Vs Who in 2024 Lok Sabha Elections? asked the question of You may also be surprised to know the answers that came from the people in this survey ,C VOTER Survey , C VOTER Survey ,C VOTER Survey ,C VOTER Survey, C VOTER Survey

 

 

 

धन्यवाद।….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *