BRLPS Bihar Jeevika Librarian Vacancy 2023 दोस्तों अगर आप भी दसवीं पास है और जीविका में जॉब करना चाहते हैं तो आप लोगों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी इस पोस्ट में है। बिहार के 32 जिलों में 100 प्रखंड में खोले जाएंगे सामुदायिक कैरियर विकास केंद्र (लाइब्रेरी) जिस का संचालन बिहार के जीविका से जुड़े दसवीं पास दीदियों के द्वारा किया जाएगा।
BRLPS Bihar Jeevika Librarian Vacancy
दोस्तों जैसा कि आप लोगों को पता है जीविका में स्वयं सहायता समूह संगठन ग्राम स्तर पर संचालित किया जाता है। जिसमें गरीब से गरीब परिवार के सभी दीदियों जीवका से जुड़ी रहती हैं। जीविका से जुड़ी उन दीदियों के लिए खुशखबरी है जो दसवीं पास है। क्योंकि जो समुदायिक कैरियर विकास केंद्र स्थापन लाइब्रेरी की स्थापना की जानी है उसका संचालन स्व सहायता समूह के विधियों के द्वारा किया जाएगा। के मानदेय के रूप में ₹6000 प्रति माह के रूप में दिया जाएगा।
चुकी लाइब्रेरियन के पद पर जो डिग्री लिए हुए हैं उनका पहले सिलेक्शन या जाएगा लेकिन जीविका के द्वारा यह बताया गया कि मानदेय बहुत कम होने के कारण लाइब्रेरियन का कोर्स किए हुए अभ्यार्थी इस जॉब के लिए तैयार नहीं होंगी। इन्हीं सब कारणों के वजह से दसवीं पास दीदियों को लाइब्रेरियन संचालन के लिए चुना गया है।
BRLPS Bihar Jeevika Librarian Vacancy चयन प्रक्रिया
- लाइब्रेरियन पद पर बहाली के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा पास होना अनिवार्य है।
- लाइब्रेरियन पद पर जीविका दीदी को जो मैट्रिक पास है उनका सिलेक्शन किया जाएगा।
- लाइब्रेरियन पद के लिए जो चुने जाएंगे उनके लिए खास बात यह है कि जो स्वयं सहायता समूह जीविका के सदस्य हैं उनमें से मैट्रिक पास को ही चुना जाएगा।
दोस्तों इस बहाली का समाचार हिंदुस्तान समाचार पत्र में छपी जानकारी के अनुसार दी गई है जिसका लिंक नीचे मिल जाएगा जिसे आप पढ़ कर पूरी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे। पेपर कटिंग का लिंक नीचे नोटिफिकेशन में मिल जाएगा।
दसवीं पास जीविका दीदी के लिए लाइब्रेरियन पद की बहाली जल्द ही आने वाली है जिसका नोटिफिकेशन जीविका के ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। की ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक नीचे लिंक वाले सेक्शन में दिया गया है।
Downloads पेपर कटिंग लाइब्रेरीयन की बहाली जानकारी | Click Here |
official Website jeevika ( BRLPS ) | Click Here |
बिहार सेवा यूट्यूब चैनल और वेब पोर्टल www.onlinebihar.in एक गैर सरकारी मिशन का नाम है. सरकार से इस पोर्टल या चैनल का कोई सम्बंध नहीं है. हमारा प्रयास है कि हम सरकारी योजनाओं की जानकारी ज़न ज़न तक पहुंचाये और आज के डिजिटल युग मे लोगों को तकनीकी ज्ञान निशुल्क प्रदान कर एक प्रगतिशील और समुन्नत समाज की रचना मे अपना युगधर्म निभाए. मैं रंजन, बिहार के औरंगाबाद से हूं. मैंने 1 जनवरी 2018 को यूट्यूब बिहार सेवा के माध्यम से मिशन निशुल्क तकनीकी ज्ञान और मिशन जागरूकता अभियान की शुरुआत की थी. एक सीधा सादा ग्रामीण युवक सामाजिक सरोकार की अहमियत को दिल मे आत्मसात कर निकल पड़ा था सेवा के मार्ग पर, चाहत थी, कल्पनायें थी-“समाज हित ,प्रदेश हित, देश हित, जगत हित मे व्यापक स्तर पर कुछ करने की” पर सीमित संसाधनों के कारण शुरुआत प्रदेश स्तर से की.. मुरझाए चेहरों पर मुस्कान लाने का मिशन शुरू किया.तकनीकी ज्ञान से लोगों को जोड़ा, सूचनाओं की पहुंच गाँव गाँव ले जाने का भरपूर प्रयास किया. इन बर्षों की यात्रा मे आप सब से मिले स्नेह और प्रोत्साहन के मै दिल से अभारी हुँ।