BPSC Bihar Teacher Result: BPSC के तरफ से 1.70 लख Teachers को नियुक्ति फिलहाल के लिए चल रहे Exam शनिवार के तीसरे दिनों में शांतिपूर्वक संपन्न हो जाएंगे और वही अब इसी Exam की Result को लेकर BPSC अध्यक्ष अतुल ने ट्वीट करके जानकारी आप सभी को दिए हैं और उन्हें लिखे हैं कि आयोग द्वारा Exam की Result दो चरणों के जरिए कर दिए जाएंगे।
Click here to join our WhatsApp group
और आप सभी को बता दे कि पहले चरण में Class 9th,10th, 11th, 12th की Exam का Result को जारी कर दिए जाएंगे और जो कि 20 Septenber के बाद ही आप सभी लोग अपने-अपने आने की संभावना जताई जा रहे हैं। और वहीं दूसरे चरण में Praimry Exam यानी कि Class 1 से Class 5 तक का ही Result को जारी करेंगे और इसके साथ ही साथ उन्होंने आगे लिखे हैं, कि अभी 9th 12th उम्मीदवारों यानी कि आप सभी लोगों को दस्तावेज सत्यापन के लिए Ready रहना होगा जो की बहुत ही जल्द Start होने वाले हैं।
BPSC Bihar Teacher Result Summary
Recruitment Agency | Bihar Public Service Commission (BPSC) |
Post Name | BPSC Bihar Teacher Result |
Advt. No. | 26/2023 |
Total Post | 1,70,461 |
Examination Date | 24, 25 & 26 August 2023 |
Question Paper Status | Released |
BPSC Teacher Question Paper Released Date | 24 August 2023 |
Answer Key Release Date | August / September 2023 |
Question Paper Download Link | www.bpsc.bih.nic.in |
Helpline Number | 2237999/ 89864-22296 |
Helpline Email | bpscpat-bih@nic.in |
Download Answer Key | BPSC Bihar Teacher Result |
BPSC के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने ट्वीट कर दिए हैं जानकारी की 11th , 12th में जनरल का Cut Off 50 फ़ीसदी तक ही संभव है।
और Exam में Expart राजकिशोर दुबे बोलते हैं कि NCERT/SCERT से अधिक ज्यादा Question पूछे जाते हैं और इन Subject मेकअप आवेदन आए हैं वहां केवल ही Qualifaing Number (40%) नियुक्ति के लिए काफी रहते हैं
और वहीं सामान्य के माध्यम से 11th, 12th में जनरल Cut Off 50% तक का रहेगा और 9th, 10th के Teachers के लिए जनरल Cut Off 65 से लेकर 70% के आस – पास रहने की संभावना है और वहीं Program Exam की विशेषज्ञ MD Rahman ने बताए हैं कि 70% से लेकर 75% तक का Cut Off जाने की उम्मीद रहती हैं।
और कल Last Day की Exam के बाद अभियार्थियों ने बताया है कि GS की Question थोड़े बहुत कठिन थे और कल यानी कि शनिवार को पहले ही पाली 9th , 10th के Teachers एवं दूसरे में 11th, 12th की शिक्षक पदों के लिए Exam हुई।
और वहीं पहली पाली में सभी अभ्यर्थियों को 40 Number का GS/4 Subject में से किन्ही दो का Answer करना था
और इसी के अनुसार से 12th में 40 Number का GS और बाकी की 80 Number Subject से PG है उन्हीं से Question पूछे गए थे तो कुल मिलाकर 120 अंकों की Exam होगी 🙏
Click here to join our WhatsApp group
बिहार सेवा यूट्यूब चैनल और वेब पोर्टल www.onlinebihar.in एक गैर सरकारी मिशन का नाम है. सरकार से इस पोर्टल या चैनल का कोई सम्बंध नहीं है. हमारा प्रयास है कि हम सरकारी योजनाओं की जानकारी ज़न ज़न तक पहुंचाये और आज के डिजिटल युग मे लोगों को तकनीकी ज्ञान निशुल्क प्रदान कर एक प्रगतिशील और समुन्नत समाज की रचना मे अपना युगधर्म निभाए. मैं रंजन, बिहार के औरंगाबाद से हूं. मैंने 1 जनवरी 2018 को यूट्यूब बिहार सेवा के माध्यम से मिशन निशुल्क तकनीकी ज्ञान और मिशन जागरूकता अभियान की शुरुआत की थी. एक सीधा सादा ग्रामीण युवक सामाजिक सरोकार की अहमियत को दिल मे आत्मसात कर निकल पड़ा था सेवा के मार्ग पर, चाहत थी, कल्पनायें थी-“समाज हित ,प्रदेश हित, देश हित, जगत हित मे व्यापक स्तर पर कुछ करने की” पर सीमित संसाधनों के कारण शुरुआत प्रदेश स्तर से की.. मुरझाए चेहरों पर मुस्कान लाने का मिशन शुरू किया.तकनीकी ज्ञान से लोगों को जोड़ा, सूचनाओं की पहुंच गाँव गाँव ले जाने का भरपूर प्रयास किया. इन बर्षों की यात्रा मे आप सब से मिले स्नेह और प्रोत्साहन के मै दिल से अभारी हुँ।