Bihar Teacher Vacancy 2023 बिहार कैबिनेट का बड़ा फैसला। राज्य सरकार ने बिहार मे देश के हर राज्य में युवाओं के लिए विद्यालय अध्यापक बनाने का अवसर खोल दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में विद्यालय अध्यापक नियुक्ति मे अब देश के सभी राज्यों के अभ्यर्थियों को मौका देने का निर्णय लिया गया . अब देश भर के अभ्यर्थी आवेदन कर शिक्षक की नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। पहले बिहार में शिक्षक बनने के लिए राज्य के नागरिकों को ही अवसर मिलता था
Bihar Teacher Vacancy 2023 बिहार में नियोजित शिक्षकों को मिलेगा पेंशन।
राज्य के सभी वेतन भोगियों को पुरानी पेंशन देने का राज्य सरका का कोई विचार नहीं है हमने उनके लिए बेहतर नई पेंशन योजना प्रभावी कर रखी है। देश के अधिकतर राज्य में नई पेंशन योजना ही प्रभावी है . हम केंद्र के अनुरूप पेंशन योजना लागू कर रहे हैं।उन्होंने यह बात एक ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर हुई बहस को जबाव देते हुए। संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने एक ध्यानाकर्षण को जवाब देते हुए दो टूक कहा है।
Bihar Teacher Vacancy 2023 नीतीश कैबिनेट की बैठक।
आपको बता दे की बिहार सरकार ने 1लाख 70हजार टीचरों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। 15 जून 2023 से इसके लिए आवेदन लिया जा रहा है 12जुलाई तक अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकतें ह। कैबिनेट ने इस बैठक में 25 प्रस्ताव स्वीकृत किए. कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने बताया की कैबिनेट की बैठक में कुल 25 एजेंडो पर सहमति दी गई। इसमें अध्यापक नियमावली में संशोधन भी शामिल है।अन्य राज्य के युवाओं को भी अध्यापक बनने का मौका मिलेगा, मंत्रिमंडल ने मंगलवार को इस प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा दी।
- → SSC GD New Vaccancy 2023: 80,000 पदों पर भर्ती , 10वी 12वी पास करे आवेदन
- Bihar ANM New Vacancy 2023 बिहार ANM नियुक्ति में हुआ बदलाव, जाने नई नियमावली
- Bihar Beltron New Registration 2023 कार्यपालक सहायक के लिए BELTRON के माध्यम आवेदन
- Link चालू Beltron Vacancy 2023 Beltron New Registration Open : बेल्ट्रॉन नई भर्ती 2023
- BTSC Bihar ANM 10709 Merit List | Bihar ANM Counselling
- Bihar Civil Court Admit Card 2023 एडमिट कार्ड से संबंधित सभी अपडेट दिए जाएंगे
- Bihar Beltron New Vecancy 2023 आ गई बिहार बेल्ट्रॉन नई भर्ती इंतजार की घड़ियां समाप्त, ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां
SSC GD New Vaccancy 2023: 80,000 पदों पर भर्ती , 10वी 12वी पास करे आवेदन
बिहार सेवा यूट्यूब चैनल और वेब पोर्टल www.onlinebihar.in एक गैर सरकारी मिशन का नाम है. सरकार से इस पोर्टल या चैनल का कोई सम्बंध नहीं है. हमारा प्रयास है कि हम सरकारी योजनाओं की जानकारी ज़न ज़न तक पहुंचाये और आज के डिजिटल युग मे लोगों को तकनीकी ज्ञान निशुल्क प्रदान कर एक प्रगतिशील और समुन्नत समाज की रचना मे अपना युगधर्म निभाए. मैं रंजन, बिहार के औरंगाबाद से हूं. मैंने 1 जनवरी 2018 को यूट्यूब बिहार सेवा के माध्यम से मिशन निशुल्क तकनीकी ज्ञान और मिशन जागरूकता अभियान की शुरुआत की थी. एक सीधा सादा ग्रामीण युवक सामाजिक सरोकार की अहमियत को दिल मे आत्मसात कर निकल पड़ा था सेवा के मार्ग पर, चाहत थी, कल्पनायें थी-“समाज हित ,प्रदेश हित, देश हित, जगत हित मे व्यापक स्तर पर कुछ करने की” पर सीमित संसाधनों के कारण शुरुआत प्रदेश स्तर से की.. मुरझाए चेहरों पर मुस्कान लाने का मिशन शुरू किया.तकनीकी ज्ञान से लोगों को जोड़ा, सूचनाओं की पहुंच गाँव गाँव ले जाने का भरपूर प्रयास किया. इन बर्षों की यात्रा मे आप सब से मिले स्नेह और प्रोत्साहन के मै दिल से अभारी हुँ।