Bihar Polytechnic Online Form 2023 DCECE पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें?

Bihar Polytechnic Online Form 2023 DCECE बिहार मिशन के लिए करें ऑनलाइन आवेदन। प्रत्येक वर्ष डिप्लोमा (पॉलिटेक्निक) सार्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया है। Bihar polytechnic online form 2023 प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से 12वीं पास विद्यार्थी मेट्रिका स्तरीय पैरामेडिकल इंटर स्तरीय पैरामेडिकल पार्ट टाइम पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग या 4 वर्षीय पॉलिटेक्निक अभियंत्रण के विभिन्न कोर्स के लिए नामांकन ले सकते हैं।

Bihar Polytechnic Online Form 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 मई 2023 से मांगे जा सकते हैं। बिहार पॉलिटेक्निक ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कैसे करें? आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क आवेदन संबंधित जानकारी योग्यता आदि की जानकारी इस आर्टिकल में मिल जाएगी। BIHAR POLYTECHNIC ONLINE FORM 2023 के आवेदन करने वाले विद्यार्थी इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें

 

Bihar Polytechnic Online Form 2023

Bihar Polytechnic Online Form 2023

Overview

 

Board NameBihar Combined Entrance Competitive Examination Board
Post NameBihar Polytechnic Online Form 2023 DCECE बिहार पॉलिटेक्निक एडमिशन के लिए करें ऑनलाइन आवेदन
CategoryEntrance Exam
Admission Year2023
Course NamePE, PPE, PM, PMM
Application ModeOnline
Online Apply Date15 मई to 7 जून 2023 (Expected)
Exam DateSoon..
Official Websitehttps://bceceboard.bihar.gov.in/

Bihar Polytechnic Online Form 2023 Letest Update

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पार्षद के द्वारा डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन मई से मांगे जा सकते हैं। आवेदन समाप्ति के बाद विभाग के द्वारा परीक्षा की तिथि घोषित की जाएगी। Bihar Polytechnic Online Form 2023 परीक्षा का आयोजन विभाग के द्वारा संचालित किया जाएगा। इसमें सफल होने वाले अभ्यार्थी को पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कोर्स के विभिन्न पाठ्यक्रमों में नामांकन लेने के लिए स्कोर कार्ड जारी किए जाएंगे।

 

बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के आवेदन के लिए जरूरी योग्यता? पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें? Bihar Polytechnic Online Form 2023 कौन भर सकता है? पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के अन्य पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने का आवेदन शुल्क क्या निर्धारित किया गया है? इन सभी जानकारी आपको नीचे के आर्टिकल में मिल जाएगा इसके लिए विभागीय नोटिफिकेशन भी जरूर पढ़ें.

Bihar Polytechnic Online Form 2023 Age Limit आयु सीमा

  • PE – No Age Limit
  • PPE – Minimum 19 Years (01- 07-2023)
  • PMM – Minimum 15 Year’s to Maximum 30Years
  • PM Minimum 17 Years

 

Bihar Polytechnic Online From 2023 आवेदन शुल्क

  • For Single Course Group
    – सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को ₹750 परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा।
    – अनुसूचित जाति/जनजाति विद्यार्थियों को ₹480 परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • For Double Course Group
    – सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को ₹850 परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा।
    – अनुसूचित जाति/जनजाति विद्यार्थियों को ₹530 परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • For Triple Course Group
    – सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को ₹950 परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा।
    – अनुसूचित जाति/जनजाति विद्यार्थियों को ₹630 परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • For a Group Of Four Course
    – सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को ₹1150 परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा।
    – अनुसूचित जाति/जनजाति विद्यार्थियों को ₹730 परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा।

Bihar Polytechnic Online Form 2023 शैक्षणीक योग्यता

बिहार पॉलिटेक्निक प्रयोग प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा समय अंतर 4 अभियंत्रण कोर्सो में आयोजित की जाती ( PE, PPE, PM, PMM) है। सभी विषय के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए जिसकी जानकारी नीचे उपलब्ध कराई जा रही है। यह जानकारी पिछली प्रतियोगी परीक्षा के आधार पर उपलब्ध कराई गई है।

PE (Polytechnic Engineering) इस कोर्स को पूरा करने की अवधि 3 वर्ष है। इसके परीक्षा फॉर्म को भरने के लिए अभ्यर्थी को दसवीं कक्षा पास होना आवश्यक है जिसमें कम से कम 35% अंक के साथ उतरी होना चाहिए।

PPE (Part Time Polytechnic Engineering) कोर्स की अवधि 4 वर्ष के लिए होता है। इसके परीक्षा फॉर्म भरने के लिए विद्यार्थी दसवीं कक्षा पांच के साथ 2 वर्षीय आईटीआई भी पास होना जरूरी है।
PM ( Polytechnic in Paramedical) पॉलिटेक्निक इन पैरामेडिकल के परीक्षा फॉर्म भरने के लिए आवेदक का बारहवीं कक्षा में जीव विज्ञान के साथ पास होना आवश्यक है।
PMM (Paramedical Dental) पारा मेडिकल डेंटल के परीक्षा फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी का दसवीं कक्षा में विज्ञान तथा अंग्रेजी के साथ पास होना आवश्यक है।

Bihar Polytechnic Online Form 2023 दस्तावेज़

Bihar Polytechnic Online Form 2023 Exam Pattern

Bihar Polytechnic Online Form 2023 आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से किया जाता है। इसकी परीक्षा ऑफलाइन के माध्यम से आयोजन की जाती है। पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में कुल 90 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें समय अवधि 2 घंटे 15 मिनट के लिए दिए जाते हैं। परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रश्न होते हैं। परीक्षा में पूछे गए सभी प्रश्न इंग्लिश तथा हिंदी दोनों भाषा में होती है।

For PE and PPE:

SubjectsNo. of questionsMaximum marks
Physics30150
Chemistry30150
Mathematics30150
Total90450

PM:

Subjects No. of questionsMaximum marks
General science25125
Hindi1575
English1575
GK20100
Numerical Ability1575
Total90450

For PMD:

SubjectsNo. of questionsMaximum Marks
Chemistry20100
Physics20100
Mathematics1050
GK1050
Hindi1050
English1050
Biology1050
Total90450

How To Apply For Bihar Polytechnic Online Form 2023

  • Step 1 – Registration
  • Step 2 – Personal Information
  • Step 3 – Upload Photo & Signatures
  • Step 4 – Educational Information
  • Step 5 – Preview Your Application
  • Step 6 – Payment of Examination Fee

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां

क्लिक करें : CLICK HERE

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *