Bihar Liquor Ban: हमारे नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिंह ने यह कहा है कि पटना के उच्च न्यायालय में उत्पादन मध्य निषेध एवं निबंध विभाग के ऊपर के मुख्य सचिव सहित अन्य किसी भी अधिकारियों पर 50000 का जुर्माना लगाया गया है इसमें साफ तौर से बताया गया है कि शराबबंदी कानून का गलत उपयोग करके अधिकारी जनता को प्रेरित कर रहे हैं।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां
Bihar Liquor Ban
इस शनिवार के दिन ही जितने भी जारी किए गए बयान में उन्होंने आरोप लगाया है। कि हमारे राज्य में शराबबंदी की कानून को धजिया उड़ा दी गई है और निजी स्वास्थ्य है हेतु इसका सभी ने अपना मन मन उपयोग कर अधिकारी से पैसा कमा रहे हैं इस शराब बंदी के कानून का मुख्य उद्देश्य सभी राज्यों में शराब के आपूर्ति और इसका उपयोग को बंद करवाना था लेकिन लोगों को शराब नहीं मिली तो चाक चौबंद व्यवस्था करवानी थी लेकिन सरकार किला प्रवाही के कारण यह लक्ष्य में उन लोगों असफल हो गए।
- Dream 11 Kaise Jite: एक करोड़ के विजेता ने खोले सारे राज Dream 11 Tricks
- Bihar Police Si Bharti 2023– बिहार में बहुत ही जल्द दी जाएगी 1275 दरोगा की भर्ती जाएगी की गई बहुत बड़ी अपडेट
- BSNL Cheapest Plan: BSNL के इस सस्ते प्लान से यूजर्स की हुई चांदी 365 दिन तक No Recharge दिल खोलकर चलाएं Internet
- Bihar Free Laptop Rewarded Online Form 2023- आठवीं और नौवीं कक्षा के छात्र को मिलेगा मुफ्त लैपटॉप जाने क्या है योजना और कैसे करें आवेदन?
- Asia Cup super 4 मे एक बार फिर भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान
हमारे राज्य में शराब की पूरी तरह से होम डिलीवरी हो रही है Bihar Liquor Ban को लागू होने के बाद 7 वर्ष तो बीत चुके हैं लेकिन शराब माफिया ने इस व्यवस्था में हजारों ने वालियों को भी रखा है वे लोग घर-घर मैं जाकर शराब पहुंचने की होम डिलीवरी करते हैं इसमें पुलिस और प्रशासन के पूरी सहयोग से शराब की आपूर्ति पूर्ण रूप से हो जाती है सभी शराब माफिया की सत्ता से निकट सहभागिता और निर्धनता के कारण यह से मुक्त है शराब की अवैध व्यवसाय में इनकी जड़े गहरी हो गई है।
बिहार सेवा यूट्यूब चैनल और वेब पोर्टल www.onlinebihar.in एक गैर सरकारी मिशन का नाम है. सरकार से इस पोर्टल या चैनल का कोई सम्बंध नहीं है. हमारा प्रयास है कि हम सरकारी योजनाओं की जानकारी ज़न ज़न तक पहुंचाये और आज के डिजिटल युग मे लोगों को तकनीकी ज्ञान निशुल्क प्रदान कर एक प्रगतिशील और समुन्नत समाज की रचना मे अपना युगधर्म निभाए. मैं रंजन, बिहार के औरंगाबाद से हूं. मैंने 1 जनवरी 2018 को यूट्यूब बिहार सेवा के माध्यम से मिशन निशुल्क तकनीकी ज्ञान और मिशन जागरूकता अभियान की शुरुआत की थी. एक सीधा सादा ग्रामीण युवक सामाजिक सरोकार की अहमियत को दिल मे आत्मसात कर निकल पड़ा था सेवा के मार्ग पर, चाहत थी, कल्पनायें थी-“समाज हित ,प्रदेश हित, देश हित, जगत हित मे व्यापक स्तर पर कुछ करने की” पर सीमित संसाधनों के कारण शुरुआत प्रदेश स्तर से की.. मुरझाए चेहरों पर मुस्कान लाने का मिशन शुरू किया.तकनीकी ज्ञान से लोगों को जोड़ा, सूचनाओं की पहुंच गाँव गाँव ले जाने का भरपूर प्रयास किया. इन बर्षों की यात्रा मे आप सब से मिले स्नेह और प्रोत्साहन के मै दिल से अभारी हुँ।