Bihar Jeevika New Vacancy 2024 : बिहार में नौकरी पाने की सपना देख रहे युवाओं के लिए एक अच्छी ख़बर हैं। बिहार जीविका की ओर से दो अलग-अलग तरह के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार Walk-Interview के माध्यम से इस भर्ती में भाग ले सकते हैं।
Bihar Jeevika New Vacancy 2024 अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो आपको हम जानकारी के लिए बता दूं कि इस आर्टिकल में इन पदों के लिए आवेदन कब और कब तक लिए जाएंगे, इन पदों पर आवेदन करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए इसकी पूरी जानकारी विस्तार से नीचे बताया गया है। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़े और भर्ती प्रक्रिया को बारीकी से समझें।
Table of Contents
Bihar Jeevika New Vacancy 2024 -Short Information
Article Name | Bihar Jeevika New Vacancy 2024 : बिहार जीविका में आई बिना परीक्षा सीधी भर्ती, ऐसे करे आवेदन – Full Information |
Notification Release Date | 25/09/2024 |
Post Name | Senior Consultant-Legal, Junior Consultant-Legal |
Apply Mode | Walk-in-Interview |
Walk-in-Interview Date | 14 October 2024 |
Official Website | brlps.in |
Bihar Jeevika Recruitment 2024: Important Dates
Bihar jivika New Vacancy 2024 में अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो आपको जानकारी के लिए बता दूं की इन पदों पर बिना परीक्षा के सीधी भर्ती लिया जाएगा। इस भर्ती के लिए वॉक- इन – इंटरव्यू का आयोजन तारीख कब है वह नीचे विस्तार से बताई गई है। ताकि आप निर्धारित समय से इस भर्ती के लिए इंटरव्यू में हिस्सा ले सके। जो इस प्रकार हैं।
Event | Dates |
Date of Walk-Interview | 14 October 2024 |
Reporting Time for Registration | 10 AM to 12 : 00 Noon |
स्थान | बिहार ग्रामीण आजीविका संवर्धन सोसाइटी (बीआरएलपीएस), एनेक्सी-II विद्युत भवन (आयकर गोल चक्कर के पास), जवाहरलाल नेहरू मार्ग (बेली रोड), पटना-800021 |
Apply Mode | Walk-in-Interview |
Bihar Jeevika Recruitment 2024: Post Details
Post Name | Category | Total Post |
Senior Consultant-Legal | A1 | 01 |
Junior Consultant-Legal | A4 | 01 |
Bihar Jivika Recruitment 2024 Education Qualification
- सीनियर कंसल्टेंट-लिंगल के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता सरकारी संगठनों विकास संस्थानों में कानूनी मुद्दों से निपटने में न्यूनतम 20 वर्षों के अनुभव के साथ बैचलर इन लॉ LLB सेनावृति जिला एवम सत्र न्यायाधीशों को प्राथमिकता दी जाएगी।
- जुनियर कंसल्टेंट लिंगल के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता बैचलर इन लॉ LLB के साथ काम से कम 3 साल का लीगल प्रेक्टिस होना चाहिए।
Bihar Jeevika Recruitment 2024: Salary
- Senior Consultant-Legal (A1) :-
- For Part Time Requirement: Up to Rs.5000/- per day
- Junior Consultant-Legal (A4) :-
- For Part Time Requirement: Up to Rs. 2000/- per day
Bihar Jeevika New Vacancy 2024 : Apply Process
इसमें जितने भी इच्छुक उम्मीदवारों है उनको सलाह दी जाती है कि वे सभी उम्मीदवार 14 अक्टूबर को अपने साथ तीन सेंटो में वॉक इन इंटरव्यू में 3 पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो की तस्वीर और सभी प्रासंगिक मूल दस्तावेजों के स्व -सत्यापित फोटोकॉपी के साथ उपस्थित हो जिसमें शैक्षिक योगिता प्रमाण पत्र अनुभव आदि शामिल है। और विद्युत भवन आयकर गोल चक्कर के पास जवाहरलाल नेहरू मार्ग बेली रोड पटना।
Bihar Jeevika New Vacancy 2024 Important Links
Official Notification Pdf | Click Here |
Official Wesite | Click Here |
Treading Jobs | Click Here |
निष्कर्ष:
यह है आज की Bihar Jeevika New Vacancy 2024 के बारे में हम आप लोगों को पूरी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको इसके बारे में इसकी पूरी जानकारी को बता दिया गया है ताकि आप लोगों को Bihar Jeevika New Vacancy संबंधित सभी जानकारी को बताया गया है हम उम्मीद करते हैं कि आप सभी को इस लेख को बहुत पसंद आया होगा तो दोस्तों अगर आपको इससे संबंधित कोई भी प्रश्न है तो हमारे नीचे दिए गए हैं कमेंट बॉक्स में कमेंट करके इसकी पूरी जानकारी को पा सकते हैं।
तो दोस्तों इस आर्टिकल से जितने भी मिलने वाली सभी जानकारी के साथ-साथ आप सभी को इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ फेसबुक ट्विटर जैसे सोशल मीडिया व्हाट्सएप पर इसे जरूर शेयर करें ताकि इसके संबंध आने वाले सभी जानकारी आप तक पहुंच सके।
बिहार सेवा यूट्यूब चैनल और वेब पोर्टल www.onlinebihar.in एक गैर सरकारी मिशन का नाम है. सरकार से इस पोर्टल या चैनल का कोई सम्बंध नहीं है. हमारा प्रयास है कि हम सरकारी योजनाओं की जानकारी ज़न ज़न तक पहुंचाये और आज के डिजिटल युग मे लोगों को तकनीकी ज्ञान निशुल्क प्रदान कर एक प्रगतिशील और समुन्नत समाज की रचना मे अपना युगधर्म निभाए. मैं रंजन, बिहार के औरंगाबाद से हूं. मैंने 1 जनवरी 2018 को यूट्यूब बिहार सेवा के माध्यम से मिशन निशुल्क तकनीकी ज्ञान और मिशन जागरूकता अभियान की शुरुआत की थी. एक सीधा सादा ग्रामीण युवक सामाजिक सरोकार की अहमियत को दिल मे आत्मसात कर निकल पड़ा था सेवा के मार्ग पर, चाहत थी, कल्पनायें थी-“समाज हित ,प्रदेश हित, देश हित, जगत हित मे व्यापक स्तर पर कुछ करने की” पर सीमित संसाधनों के कारण शुरुआत प्रदेश स्तर से की.. मुरझाए चेहरों पर मुस्कान लाने का मिशन शुरू किया.तकनीकी ज्ञान से लोगों को जोड़ा, सूचनाओं की पहुंच गाँव गाँव ले जाने का भरपूर प्रयास किया. इन बर्षों की यात्रा मे आप सब से मिले स्नेह और प्रोत्साहन के मै दिल से अभारी हुँ।