Bihar ITI Online Apply Form 2022 | Bihar ITI के लिए आवेदन शुरू, जाने पूरी जानकारी

Bihar ITI Online Apply Form 2022 :- मै सभी छात्र एवं छात्रा को बताना चाहूगा की अगर आप भी बिहार सरकार के द्वारा आईटीआई करना चाहते हैं, तो उसका फॉर्म जारी हो चुका है | बिहार आईटीआई 2022 में एडमिशन के लिए अगर आप फॉर्म ऑनलाइन करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि बिहार आईटीआई में 5 अप्रैल 2022 से ऑनलाइन फॉर्म शुरु हो चुका है, इस फॉर्म का आखरी डेट 9 मई 2022 तक है | अगर  बिहार आईटीआई से जुड़ी और ढेर सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो मेरे द्वारा लिखा गया आर्टिकल को ध्यान पूर्वक अंत तक जरूर पढ़ें |

Bihar ITI Online Apply Form 2022 | Bihar ITI के लिए आवेदन शुरू, जाने पूरी जानकारी

Bihar ITI Online Apply Form 2022

Post NameBihar ITI Online Apply Form 2022
Post CategoryBihar ITI Online Form 2022
Name Of BoardBihar Combined Entrance Competitive Examination Board (BCECE)
Who Can ApplyAll Eligible Applicant of India Can Apply for Bihar ITI Online Form 2022
Bihar ITI Online Form 2022 Apply Mode?Online
Official WebsiteClick Here

Bihar ITI Online Apply Form 2022

Bihar ITI Online Apply Form 2022 :- Bihar ITI 2022 में प्रवेश के लिए Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board (BCECEB) की ओर से प्रतिवर्ष प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है। जो भी छात्र बिहार आईटीआई का फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं, वे बीसीईसीई की आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in से या फिर इसका लिंक नीचे दिया गया है, उस पर जाकर फॉर्म खुद से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं | यह एक राज्य स्तरीय परीक्षा है। बिहार में हर वर्ष Industrial Training Institute Competitive Admission Test (ITI CAT) के द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जाता है

Bihar ITI के लिए आवेदन शुरू, जाने पूरी जानकारी

Bihar ITI Online Apply Form 2022 :- दोस्त आपको बता दें कि यह परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से लिया जाता है जिसमें एक पेपर होता है | इसमें सारे प्रश्न Objective Type Multiple Choice Questions होते हैं | उस पेपर में 150 प्रश्न होते हैं, सभी प्रश्न के कुल मार्क्स 300 होता है | सारे प्रश्न को करने के लिए आपको 2 घंटा 15 मिनट का समय दिया जाता है | इस पेपर का भाषा हिंदी और अंग्रेजी दोनों में होता है | इसमें अपना मनपसंद भाषा को चुनाव करने का मौका दिया जाता है |

इसमें मैथ से 50 प्रश्न, जनरल साइंस से 50 प्रश्न, और जनरल नॉलेज से 50 प्रश्न पूछे जाते हैं | इसमें नेगेटिव मार्किंग का कोई प्रावधान नहीं है | अगर आप किसी को प्रश्न का उत्तर गलत भी देते हैं, तो आपका अंक सही उत्तर में से काटा नहीं जाएगा | इसके प्रत्येक सही उत्तर करने पर आपको 2 अंक दिया जाएगा |

छात्रों को बता दें कि आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा 2022 का आयोजन किया जायेगा जिसमें सफल होने वाले छात्रों को रैंक के अनुसार राज्य के विभिन्न संस्थानों में कॉउंसलिंग के लिए भाग लेना होगा। छात्रों को प्रवेश प्राप्त करने के लिए कॉउंसलिंग में शामिल होना अनिवार्य होगा। बिहार आईटीआई 2022 से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तारीखें जानने के लिए नीचे दी गई टेबल देख सकते हैं।

Important Dates Bihar ITI Online Apply Form 2022

  • Start Date:-  05-04-2022
  • Last Date:-  02-05-2022 (11:59 PM)

Application Fee Bihar ITI Online Apply Form 2022

  • For Gen/ BC-II: 750/-
  • For SC/ ST: 100/-
  • Disable Candidate: Rs.430/-

Age Limit Bihar ITI Online Apply Form 2022

  • Minimum Age:- 14
  • Maximum Age:- N/A 

Vacancy Details Total Bihar ITI Online Apply Form 2022

  • Total Seats: लगभग 25464

Educational Qulafication Bihar ITI Online Apply Form 2022

  • उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
  • इस बात का भी विशेष ध्यान रखें कि 10वीं की परीक्षा गणित एवं विज्ञान विषय से उत्तीर्ण होना जरुरी है।

Document Bihar ITI Online Apply Form 2022

  • Marksheet
  • Aadhar Card
  • Photo
  • Signature
  • Email Id & Mobile No

How To Apply Online In Bihar ITI Online Form 2022?

Step-1 (Registration)

  • Bihar ITI Online Form 2022 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले हमारे सभी उम्मीदवारो व अभ्यर्थियो को इसकी आधिकारीक वेबासइट के होम – पेज पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
  • होम – पेज पर आने के बाद आपको यहां पर “Online Application Portal of I.T.I.C.A.T.-2022″ का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका रजिस्ट्रैशन फॉर्म खुलेगा,
  • अब आपको इस रजिस्ट्रैशन फॉर्म को ध्यान से भरना होगा,
  • मांगे जाने वाली सभी जानकारी को सही से दर्ज करना होगा औऱ
  • अन्त मे, आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करके अपना email ID व User Name प्राप्त कर लेना होगा।

Step-2 (Personal Information)

  • सफलतापूर्वक रजिस्ट्रैशन करने के बाद आप सभी विद्यार्थियो को email ID व User Name को दर्ज करके पोर्टल में, लॉगिन करना होगा,
  • पोर्टल मे, लॉगिन करने के बाद आपके सामने इसका आवेदन फॉर्म / एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको Personal Information को ध्यान से सही – सही दर्ज करना होगा औऱ
  • अन्त में, आपको Save & Continue के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

Step-3 (Upload Photo & Signature)

  • आप सभी विद्यार्थी जब सफलतापूर्वक अपना – अपना Personal Information दर्ज कर लेने के बाद आपको मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्कैन करना होगा,
  • सभी दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करना होगा औऱ
  • अन्त में, आपको Save & Continue के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

Step-4 (Educational Information)

  • सभी दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करने के बाद आप सभी उम्मीदवारो व आवेदको को अपनी शैक्षणिक योग्यता अर्थात् Educational Information को दर्ज करना होगा और
  • अन्त में, आपको Save & Continue के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

Step-5 (Preview your Application)

  • आप सभी उम्मीदवार जब अपने Educational Information को दर्ज कर लेगे तो इसके बाद आपके सामने आपके द्धारा दर्ज किये गये StepTwo, Step-Three ,व Step-Four के तहत दर्ज की गई सभी जानकारीयो को दिखाया जायेगा,
  • अब यदि आपको यहां पर कोई सुधार करना है तो आप कर सकते है व
  • अन्त में, यदि आप सब कुछ सही पाते है तो इस स्थिति में, आपको Confirm & Submit के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

Step-6 (Payment of Examination Fee)

  • अपने द्धारा भरे गये आवेदन फॉर्म को सही से जांचने के बाद आपको अपने – अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का ऑनलाइन पेमेंट करना होगा और
  • अन्त मे, आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करके इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी

Step-7 (Download Part-A & Part-B)

  • ऑनलाइन आवेदन के इस अन्तिम चरण में आपको अपने द्धारा भरे गये आवेदन फॉर्म के रसीद अर्थात् Hard Copy (Part-A व Part-B) Download कर लेना होगा और प्रिंट करके सुरक्षित रख लेना होगा आदि।

 

 

Important Links Bihar ITI Online Apply Form 2022

Apply OnlineClick Here 
LoginClick Here
NotificationClick Here
Official SiteClick Here
Join TelegramClick Here

Bihar ITI Online Form 2022 kaise bhare ?

 

  • Step-One (Registration) सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा
  • Step-Two (Personal Information) इसके बाद आपको जो भी इंफॉर्मेशन मांगा जाएगा उसको फिल करना है
  • Step-Three (Upload Photo & Signature) तीसरे स्टेप मैं आपको फोटो और सिग्नेचर को अपलोड करना होगा
  • Step-Four (Educational Information) इसके बाद आपको जो भी आपका क्वालिफिकेशन है वह मांगा जाएगा
  • Step-Five (Preview your Application) इसके बाद आप चेक कर ले कि आप जो फॉर्म फिल किए हो उसमें जो भी डिटेल फील किया हो वह सही है या नहीं
  • Step-Six (Payment of Examination Fee) छठा स्टेप में आपको फी पेमेंट करना होगा
  • Step-Seven (Download Part-A & Part-B) इसके बाद आप अपना एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं यह आपकी ऑनलाइन अप्लाई का प्रक्रिया पूरा होता है |

Bihar ITI Online Apply Form 2022 | Bihar ITI Online Form 2022 Application Form, Dates, Eligibility & Full Details Here | Bihar ITI Online Form 2022 | Bihar ITI CAT 2022 | BCECE Bihar ITI Online Form 2022 // ITI Form Apply Kase Kare 2022 | iti 2022 form kase bhare

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *