Table of Contents
Bihar inter scholarship 2021-22: 12th pass 2023: 1st division scholarship bihar
बिहार में अनेक प्रकार की छात्रवृत्ति उपलब्ध है और आज के इस लेख में बिहार स्कॉलरशिप के तहत एक कल्याण इंटरमीडिएट स्कॉलरशिप 2021-22 के बारे में बात करेंगे। साथ हैं बिहार में अच्छी शिक्षा को लागू करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शुरू की गई संपूर्ण छात्रवृत्ति योजना के बारे में जानेंगे। सभी छात्रों को विभिन्न प्रकार के प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिए बिहार स्कॉलरशिप का शुरूआत किया गया, हम आपके साथ प्रक्रिया बाय प्रक्रिया साझा करेंगे जिसके माध्यम से आप बिहार की सभी स्कॉलरशिप के बारे में जानकारी प्राप्त कर उसका लाभ उठा सकें।
Bihar Inter scholarship 2021- 22-2022:
ऐसे कई छात्रवृत्ति या है जो बिहार सरकार द्वारा बेहतर शिक्षा प्रणाली को लागू करने के लिए बिहार के पिछड़े वर्ग या पिछड़ी जाति या आर्थिक पिछड़ी जाति के सभी छात्रों को विभिन्न प्रकार की लाभ प्रदान करने के लिए योजना की शुरुआत की गई है। बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई छात्रवृत्ति से कई छात्रों को अच्छी शिक्षा एवं उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान हुआ है साथ ही उनके परिवार की वित्तीय स्थिति कमजोर होने के बावजूद भी उनके बच्चे को शिक्षा के लिए मदद मिली है।
Bihar Board e Kalyan inter scholarship 2021-22 Details
Name of Scheme | मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2021- 22 |
Started by | Government of Bihar |
Department Name’s | Social Welfare Department Bihar |
Beneficiary | e Kalyan inter scholarship 2021-22 |
Application Mode | Online |
Article Category | Bihar Board E Kalyan Inter Scholarship 2021-22 |
Official Website | https://ekalyan.bih.nic.in/ |
List of Bihar scholarship: बिहार छात्रवृत्ति 2021-22 की सूची
- बीसी-ईबीसी के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति
- एसटी और एससी पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति
- मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (स्नातक)
- मुख्यमंत्री कन्या इंटरमीडिएट
- Mukhyamantri MedhaVritiYojna (Madhyamika +2)
- MukhyamantriBalak/Balika ProtsahanYojna
- अन्य पिछड़ा वर्ग प्री-मैट्रिक (छात्रवृत्ति) योजना
- अन्य पिछड़ा वर्ग स्नातकोत्तर छात्रवृत्ति योजना
- व्यावसायिक छात्रवृत्ति
- परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र
- परीक्षा शुल्क प्रतिपूर्ति
- मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग मेधावी योजना
- मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग मेरिटोक्रेसी योजना
How To Apply E Kalyan Inter Scholarship 2021-22
List For NSP Scholarship | Click Here |
Online Apply | Start |
Registration | Start |
e Kalyan inter scholarship List | Start |
LOGIN | Click Here |
Official website | Click here |
e Kalyan ka Paisa Kab Aayega 2020 | Click Here |
पोशाक छात्रवृत्ति Rejected लिस्ट में नाम चेक करें ( Payment Status ) 1-to-12 | Start |
Bihar inter scholarship 2021- 22 Bihar inter scholarship 2021- 22 Bihar inter scholarship 2021- 22 Bihar inter scholarship 2021- 22
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना ( स्नातक ) के लिए विद्यार्थियों को केवल ऑनलाइन आवेदन ही देना है ! आवेदक का आवेदन महाविद्यालय के माध्यम से स्वीकृत नहीं किया जायेगा ! विद्यार्थियों को महाविद्यालय में किसी डॉक्यूमेंट या आवेदन देने की जरूरत नहीं है !
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना ( माध्यमिक +२ ) के लिए विद्यार्थियों को केवल ऑनलाइन आवेदन ही देना है ! विद्यार्थियों को महाविद्यालय में किसी डॉक्यूमेंट या आवेदन देने की जरूरत नहीं है ! लाभार्थी के लिए रिजल्ट के समय अविवाहित होना अनिवार्य है तथा इसकी घोषणा केवल ऑनलाइन आवेदन में ही करना है !
मुख्यमंत्री बालक / बालिका प्रोत्साहन योजना (10th Passed) के लिए विद्यार्थियों को केवल ऑनलाइन आवेदन ही देना है ! विद्यार्थियों को विद्यालय में किसी डॉक्यूमेंट या आवेदन देने की जरूरत नहीं है ! (Link-1)
मुख्यमंत्री बालक / बालिका प्रोत्साहन योजना (10th Passed) के लिए विद्यार्थियों को केवल ऑनलाइन आवेदन ही देना है ! विद्यार्थियों को विद्यालय में किसी डॉक्यूमेंट या आवेदन देने की जरूरत नहीं है ! (Link-2)
मुख्यमंत्री बालक / बालिका प्रोत्साहन योजना (10th Passed) के लिए विद्यार्थियों को केवल ऑनलाइन आवेदन ही देना है ! विद्यार्थियों को विद्यालय में किसी डॉक्यूमेंट या आवेदन देने की जरूरत नहीं है ! (Link-3)
https://onlinebihar.in/bihar-mukhyamantri-udyami-yojana-2021- 22/
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको विभागीय लिंक पर जाना होगा जो नीचे दिए गए लिंक के जरिए आप अपना आवेदन कर सकते हैं साथ ही साथ आवेदन करने के बाद अपना स्टेटस भी चेक करते रहें।
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया जानने के लिए आप हमारे युटुब चैनल Bihar Seva पर विजिट कर सकते हैं
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना2023:
बिहार सरकार मंत्रिमंडल की अध्यक्षता बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए इंटर पास करने वाली अविवाहित छात्राओं को ₹25000 स्कॉलरशिप देने का निर्णय लिया है।
1st Division inter scholarship 2021-2022:
e Kalyan Bihar inter scholarship 2021- 22 बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2021- 22 में पास हुए छात्रों को जो फर्स्ट डिवीजन से उत्तीर्ण हुए हैं उन्हें बिहार सरकार के द्वारा पहले ₹10000 की राशि छात्रवृत्ति के रूप में दी जाती थी लेकिन 2021- 22 में बिहार सरकार कैबिनेट में मंत्रिमंडल के द्वारा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान, ई कल्याण इंटर स्कॉलरशिप, बिहार स्कॉलरशिप 2021- 22 मैं ₹25000 देने का निर्णय लिया गया अब जो भी छात्र इंटर फर्स्ट डिवीजन से पास होंगे उन सभी छात्रों को ₹25000 मिलेंगे।
Inter 1st Division का पैसा कब मिलेगा:
- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2020 में इंटर 1st division पास सभी लड़कियों को डीबीटी पोर्टल के माध्यम से सीधे उनके खाते में राशि ट्रांसफर की गई थी, उससे पहले e-kalyan के वेबसाइट पर जाकर अपने डिटेल्स को अपडेट करना होगा।
- मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना inter Scholarship योजना में बिहार के सभी बच्चियों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने तथा उन्हें आर्थिक सहयोग प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है।
- इस योजना के अंतर्गत लगभग ₹50000 की राशि लड़कियों को दी जाती है जिसमें इंटर पास अविवाहित छात्रों को 250,00 रुपए दिए जाएंगे।
- ₹50000 की राशि जन्म से लेकर स्नातक पास करने तक किस्तों में राशि दी जाती है।
- Mukhyamantri kanya Utthan Yojana का लाभ सभी वर्ग के लड़कियों को दिया जाता है।
- Inter scholarship 2021- 22 apply online
- आवेदन पत्र भरने के लिए एक कल्याण पर पंजीकरण करवाना जरूरी है।
- यदि आप inter 1st Division से पास हैं अपना नाम एक कल्याण के वेबसाइट पर अपलोड सूची में चेक करें।
- एक छात्रा एक बार से अधिक आवेदन नहीं कर सकता।
- Important documents apply online inter scholarship
- छात्र की फोटो- छात्र की फोटो साइज 50 केबी से कम होने चाहिए 200x230px ।
छात्र का हस्ताक्षर- छात्र के हस्ताक्षर का साइज 20 केबी से कम होने चाहिए 140x60px। - छात्र का आधार कार्ड- छात्र का आधार कार्ड ब्लैक एंड वाइट जिसकी साइज 500 केबी से कम होनी चाहिए।
- निवास प्रमाण पत्र- निवास प्रमाण पत्र की छाया प्रति कि पीडीएफ 500 केबी से कम होनी चाहिए।
- आवेदन करने के बाद आवेदन पत्र को सुरक्षित रखें या उसे प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।
- फाइनल सबमिट करने से पहले आवेदन को अच्छी प्रकार से पढ़ लें फाइनल सबमिट होने के बाद कुछ डाटा संशोधित नहीं किया जा सकता है।
Bihar inter scholarship 2021- 22 Bihar inter scholarship 2021- 22 Bihar inter scholarship 2021- 22 Bihar inter scholarship 2021- 22
tags… Bihar Board 12th 1st Division Scholarship 2021- 22 List Bihar Board 12th 1st Division Scholarship 2020 Bihar Inter first Division Scholarship 2020 last Date Bihar Board 12th 1st Division Scholarship 2020 Apply Inter Scholarship 2020 last date 12th pass ko kitna paisa milega 2021- 22 bihar scholarship 2020-21 online last date inter scholarship 2022 apply online bihar inter scholarship 2022 bihar scholarship 2022 bihar scholarship 2022 online last date bihar scholarship bihar board 12th 1st division scholarship 2022 inter scholarship 2022 last date inter scholarship 2022 2nd division |
बिहार सेवा यूट्यूब चैनल और वेब पोर्टल www.onlinebihar.in एक गैर सरकारी मिशन का नाम है. सरकार से इस पोर्टल या चैनल का कोई सम्बंध नहीं है. हमारा प्रयास है कि हम सरकारी योजनाओं की जानकारी ज़न ज़न तक पहुंचाये और आज के डिजिटल युग मे लोगों को तकनीकी ज्ञान निशुल्क प्रदान कर एक प्रगतिशील और समुन्नत समाज की रचना मे अपना युगधर्म निभाए. मैं रंजन, बिहार के औरंगाबाद से हूं. मैंने 1 जनवरी 2018 को यूट्यूब बिहार सेवा के माध्यम से मिशन निशुल्क तकनीकी ज्ञान और मिशन जागरूकता अभियान की शुरुआत की थी. एक सीधा सादा ग्रामीण युवक सामाजिक सरोकार की अहमियत को दिल मे आत्मसात कर निकल पड़ा था सेवा के मार्ग पर, चाहत थी, कल्पनायें थी-“समाज हित ,प्रदेश हित, देश हित, जगत हित मे व्यापक स्तर पर कुछ करने की” पर सीमित संसाधनों के कारण शुरुआत प्रदेश स्तर से की.. मुरझाए चेहरों पर मुस्कान लाने का मिशन शुरू किया.तकनीकी ज्ञान से लोगों को जोड़ा, सूचनाओं की पहुंच गाँव गाँव ले जाने का भरपूर प्रयास किया. इन बर्षों की यात्रा मे आप सब से मिले स्नेह और प्रोत्साहन के मै दिल से अभारी हुँ।
Kab milega scholarship 2021 ka inter 1st division student ko?
Inter pass ladka ko scholarship milega ki nahi jo 2021 me pass hua hai
milega