Bihar Board 11th Admission 2023: इंटर सत्र 2023 – 25 में इतने सीटो पर होगा आवेदन, जाने कब होगा नोटिस जारी
Bihar Board 11th Admission 2023 बिहार विद्यालय परीक्षा समिति BSEB का रिज़ल्ट आने के बाद पास करने वाले विधार्थी इंटर सत्र 2023 -25 के लिए नमांकन Bihar Board 11th Addmission 2023 की प्रक्रिया शुरू होने वाली है।
Bihar Board 11th Admission 2023
मुजफ्फरपुर जिले में 70 हजार सीटों पर होगा नामांकन ।
आपको बताते चलें कि मुजफ्फरपुर जिले में इंटर सत्र के नामांकन के लिए करीब 70000 सीटों पर होगा आवेदन। एसीटेट प्लस टू स्कूल और इंटर कॉलेज दोनों मिलाकर जिले में 350 प्लस टू स्कूल के लिए है। प्रत्येक प्लस टू स्कूल में लगभग एक सौ से 150 सीटें है। इसके अलावा बाकी सीटें कॉलेज में दी गई है।
ofss 11th Admission 2023
इन दोनों जगह पर छात्र नामांकन Bihar Board 11th Admission 2023 के लिए आवेदन करते हैं, वही भरपूर जिले में कुल 75000 विद्यार्थियों ने मैट्रिक की परीक्षा में शामिल हुए थे। वही इन सभी परीक्षार्थियों में 90% परीक्षार्थी पास हुए हैं।
RBBM कालेज की प्राचार्य ने बताया: RBBM कॉलेज की प्राचार्य प्रो. ममता रानी ने बताया कि इंटर मे दाखिला Bihar Board 11th Admission 2023 बिहार विद्यालय परीक्षा समिति BSEB के द्वार OFSS प्रक्रिया से होता है। उन्होंने बताया कि अभी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति BSEB के द्वारा नमांकन के लिए नोटिस जारी नही किया गया है।
- Bihar Board Inter Marksheet 2023 Download
- Bihar Civil Court Exam 2023
- eRupi Digital Currency डिजिटल युग में नई डिजिटल करेंसी
- CTET 2023 Notification
- Bihar Rojgar Mela 2023
- Bihar Berojgari Bhatta Online Apply, Eligibility, Documents
- Free Ration Card Aadhar Linking
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां
बिहार सेवा यूट्यूब चैनल और वेब पोर्टल www.onlinebihar.in एक गैर सरकारी मिशन का नाम है. सरकार से इस पोर्टल या चैनल का कोई सम्बंध नहीं है. हमारा प्रयास है कि हम सरकारी योजनाओं की जानकारी ज़न ज़न तक पहुंचाये और आज के डिजिटल युग मे लोगों को तकनीकी ज्ञान निशुल्क प्रदान कर एक प्रगतिशील और समुन्नत समाज की रचना मे अपना युगधर्म निभाए. मैं रंजन, बिहार के औरंगाबाद से हूं. मैंने 1 जनवरी 2018 को यूट्यूब बिहार सेवा के माध्यम से मिशन निशुल्क तकनीकी ज्ञान और मिशन जागरूकता अभियान की शुरुआत की थी. एक सीधा सादा ग्रामीण युवक सामाजिक सरोकार की अहमियत को दिल मे आत्मसात कर निकल पड़ा था सेवा के मार्ग पर, चाहत थी, कल्पनायें थी-“समाज हित ,प्रदेश हित, देश हित, जगत हित मे व्यापक स्तर पर कुछ करने की” पर सीमित संसाधनों के कारण शुरुआत प्रदेश स्तर से की.. मुरझाए चेहरों पर मुस्कान लाने का मिशन शुरू किया.तकनीकी ज्ञान से लोगों को जोड़ा, सूचनाओं की पहुंच गाँव गाँव ले जाने का भरपूर प्रयास किया. इन बर्षों की यात्रा मे आप सब से मिले स्नेह और प्रोत्साहन के मै दिल से अभारी हुँ।