Bihar Beltron Mutual Transfer Process : बिहार के बेल्ट्रॉन में कार्यरत सभी कर्मचारियों के लिए यह खबर बहुत खास होने वाली है।बेल्ट्रॉन में जितने भी कर्मचारी हैं या तो वे डाटा एंट्री ऑपरेटर DEO, स्टेनोग्राफर, प्रोग्रामर, IT Boy and girl MTS पद पर कार्यरत हैं।
अगर आपका जॉइनिंग गृह जिला से दूर हो गया है लेकिन अब आपको लग रहा है कि अपने गृह जिला में ट्रांसफर करवा ले तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि हमने इस आर्टिकल में Bihar Beltron Mutual Transfer जुड़ी सभी जानकारी विस्तार से बताया है जैसे की Bihar Beltron Mutual Transfer Process क्या है कैसे लिखे आदि के बारे में इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि आप इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़े और अपने मन पसंद गृह जिला में अपना ट्रांसफर करवाए ।
Table of Contents
Bihar Beltron Mutual Transfer Process : Bihar Beltron Mutual Transfer क्या होता है।
बिहार बेल्ट्रोन म्युचुअल ट्रांसफर मतलब कि जब दो व्यक्ति अपने सहमति से एक दूसरे के जगह पर काम करने के लिए सहमत होते हैं तो उसे Bihar Beltron Mutual Transfer कहते हैं। अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि क्या किसी दूसरे डिपार्मेंट के लोगों के साथ मैचुअल ट्रांसफर हो सकता है? जी हां बिल्कुल हो सकता है अगर आप दोनों की सहमति है तो। आप दोनों की सहमति से आप एक दूसरे के स्थान पर अपना ट्रांसफर करवा सकते हैं।
Bihar Beltron Mutual Transfer Process Notice
- अगर आप भी चाहते हैं अपना ट्रांसफर करवाना तो आप नीचे दिए गए पीडीएफ को डाउनलोड करें और उसमें मांगी गई सारी जानकारी को ध्यान पूर्वक भरे और अपने संबंधित ऑफिस में जमा करें।
Bihar Beltron Mutual Transfer Process Notice : Click Here
Bihar Beltron Mutual Transfer Form :Click Here
बिहार सेवा यूट्यूब चैनल और वेब पोर्टल www.onlinebihar.in एक गैर सरकारी मिशन का नाम है. सरकार से इस पोर्टल या चैनल का कोई सम्बंध नहीं है. हमारा प्रयास है कि हम सरकारी योजनाओं की जानकारी ज़न ज़न तक पहुंचाये और आज के डिजिटल युग मे लोगों को तकनीकी ज्ञान निशुल्क प्रदान कर एक प्रगतिशील और समुन्नत समाज की रचना मे अपना युगधर्म निभाए. मैं रंजन, बिहार के औरंगाबाद से हूं. मैंने 1 जनवरी 2018 को यूट्यूब बिहार सेवा के माध्यम से मिशन निशुल्क तकनीकी ज्ञान और मिशन जागरूकता अभियान की शुरुआत की थी. एक सीधा सादा ग्रामीण युवक सामाजिक सरोकार की अहमियत को दिल मे आत्मसात कर निकल पड़ा था सेवा के मार्ग पर, चाहत थी, कल्पनायें थी-“समाज हित ,प्रदेश हित, देश हित, जगत हित मे व्यापक स्तर पर कुछ करने की” पर सीमित संसाधनों के कारण शुरुआत प्रदेश स्तर से की.. मुरझाए चेहरों पर मुस्कान लाने का मिशन शुरू किया.तकनीकी ज्ञान से लोगों को जोड़ा, सूचनाओं की पहुंच गाँव गाँव ले जाने का भरपूर प्रयास किया. इन बर्षों की यात्रा मे आप सब से मिले स्नेह और प्रोत्साहन के मै दिल से अभारी हुँ।