Aspirational Block Fellow Vacancy 2024 : नमस्कार दोस्तों स्वागत है हमारे एक और नई आर्टिकल Aspirational Block Fellow Vacancy 2024 में। अगर आप बिहार में Block स्तर पर नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए एक सुनहरा अवसर है ।
बिहार सरकार की और से एक New Notice जारी किया गया है इस Notice के अनुसार Aspirational Block Fellow के पदों पर भर्ती के लिए Notification जारी करने वाला है और कुछ जिलों में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। Bihar Aspirational Block Fellow ABF Vacancy 2024 के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। यदि आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो हमने Aspirational Block Fellow Vacancy 2024 भर्ती से संबंधित सभी जानकारी विस्तार पूर्वक नीचे आर्टिकल में बताया है। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़े और Aspirational Block Fellow Vacancy 2024 में आवेदन की सारी प्रक्रिया को जानें।
Table of Contents
Aspirational Block Fellow Vacancy 2024 – Overview
Article Name | Aspirational Block Fellow Vacancy 2024 बिहार के सभी ब्लॉक में ABP के पदों पर बंपर भर्ती -Full Information |
Post Name | Aspirational Block Fellow (ABF) |
Total Post | 01 |
Departments | NITI Aayog Government of India |
District | All Districts of Bihar |
Apply Mode | Offline |
Aspirational Block Fellow Vacancy 2024 Apply Start Date | Already Started |
Aspirational Block Fellow Vacancy 2024 Apply Last Date | As per the Notification of Different Districts |
Official Website | www.niti.gov.in |
Aspirational Block Fellow Vacancy Apply Important Date
नीति आयोग भारत सरकार के द्वारा बिहार के सभी ब्लॉक में Aspirational Block Fellow के पदों पर निकाली गई भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो आपको हम बता दूं कि राज्य के अलग-अलग जिले में आवेदन तिथि के नोटिफिकेशन के अनुसार ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। Aspirational Block Fellow ABF Vacancy 2024 में आवेदन करने की तारिख इस प्रकार हैं:-
Events | Dates | |
Aspirational Block Fellow Vacancy 2024 Official Notification |
| |
Aspirational Block Fellow Vacancy 2024 Apply Start Date | ||
Aspirational Block Fellow Vacancy 2024 Apply Last Date | ||
Apply Mode | Offline |
Aspirational Block Fellow Vacancy 2024 : Post Detais
- Post Name Total Post
- Aspirational Block Fellow 01
Distric | Notice. |
Araria | Click Here |
Arwal | Click Here |
Aurangabad | Click Here |
Banka | Click Here |
Khagaria | Click Here |
Bhojpur | Click Here |
Jamui | Click Here |
Sheikhpura | Click Here |
Jahanabad | Click Here |
Aspirational Block Fellow Vacancy 2024 : Eligibility Criteria
- Aspirational Block Fellow Vacancy 2024 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी विषय में मान्यता प्राप्त संस्थान से Postgraduate होना अनिवार्य है।आवेदकों की आयु 1 जनवरी 2024 के अनुसार न्यूनतम 21 वर्ष तथा अधिकतम 35 वर्ष होना चाहिए। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए 05 वर्ष, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 03 वर्ष तथा दिव्यांग वर्ग के लिए 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।
- आवेदकों की Project Mangement and (Data analysis and presentation skills) में कम से कम 2 साल का अनुभव होना चाहिए।
- आवेदकों को Development organisation के साथ कार्य अनुभव,Internship, good Comunication skill होना चाहिए।
- आवेदकों को सोशल मीडिया का ज्ञान होना चाहिए।
- उम्मीदवारों को प्रखंड स्तर की स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए और इसके साथ हिंदी इंग्लिश बोलने और लिखने का ज्ञान होना चाहिए।
- Development/Ruler Steam में उच्च शिक्षा रहने पर अभीर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
Bihar ABF Recruitment 2024- Selection process
Aspirational Block Fellow Salary
- Aspirational Block Fellow Rs.55,000/- per month (consolidated)
How To Apply Aspirational Block Fellow Vacncy 2024
अगर आप इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि इस भर्ती में ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म राज्य के सभी जिले की ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध है। जो इस प्रकार है
आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया हुआ है जिस पर क्लिक करके बड़े आसानी से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।
Aspirational Block Fellow Important Links
Aspirational Block Fellow Form Pdf | Click Here |
Aspirational Block Fellow Notification Pdf | Click Here |
Aspirational Block Fellow Official Website | Click Here |
बिहार सेवा यूट्यूब चैनल और वेब पोर्टल www.onlinebihar.in एक गैर सरकारी मिशन का नाम है. सरकार से इस पोर्टल या चैनल का कोई सम्बंध नहीं है. हमारा प्रयास है कि हम सरकारी योजनाओं की जानकारी ज़न ज़न तक पहुंचाये और आज के डिजिटल युग मे लोगों को तकनीकी ज्ञान निशुल्क प्रदान कर एक प्रगतिशील और समुन्नत समाज की रचना मे अपना युगधर्म निभाए. मैं रंजन, बिहार के औरंगाबाद से हूं. मैंने 1 जनवरी 2018 को यूट्यूब बिहार सेवा के माध्यम से मिशन निशुल्क तकनीकी ज्ञान और मिशन जागरूकता अभियान की शुरुआत की थी. एक सीधा सादा ग्रामीण युवक सामाजिक सरोकार की अहमियत को दिल मे आत्मसात कर निकल पड़ा था सेवा के मार्ग पर, चाहत थी, कल्पनायें थी-“समाज हित ,प्रदेश हित, देश हित, जगत हित मे व्यापक स्तर पर कुछ करने की” पर सीमित संसाधनों के कारण शुरुआत प्रदेश स्तर से की.. मुरझाए चेहरों पर मुस्कान लाने का मिशन शुरू किया.तकनीकी ज्ञान से लोगों को जोड़ा, सूचनाओं की पहुंच गाँव गाँव ले जाने का भरपूर प्रयास किया. इन बर्षों की यात्रा मे आप सब से मिले स्नेह और प्रोत्साहन के मै दिल से अभारी हुँ।