Annapurna Food Packet Scheme 2023: भारत में केंद्र सरकार और राज्य सरकार गरीब नागरिकों को लाभ पहुंचाने के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं शुरू कर रही हैं. इन योजनाओं के माध्यम से सरकार गरीबी में जीवन यापन करने वाले परिवारों को सहायता प्रदान कर रही है। लोगों को “ मुफ्त राशन योजना ” के तहत मदद मिल रही थी, लेकिन अब सरकार ने एक और योजना शुरू की है, जिसे “ अन्नपूर्णा भोजन पैकेट योजना” नाम दिया गया है। आइए जानते हैं क्या है Annapurna Food Packet Scheme 2023 ? और इसमें रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते हैं।
Table of Contents
Annapurna Food Packet Scheme 2023
आपको बता दें कि Annapurna Food Packet Scheme 2023 की शुरुआत राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की है। इस योजना में पंजीकरण कराने वाले गरीबों को मुफ्त भोजन के पैकेट दिए जाएंगे। इस योजना के तहत राज्य के 1.06 करोड़ गरीब परिवारों को लाभ दिया जाएगा। बताया गया है कि इस योजना का मासिक खर्च 392 करोड़ रुपए होगा।
Annapurna Food Packet Scheme 2023 के हितग्राहियों को यह सामग्री निशुल्क मिलेगी
राज्य सरकार की घोषणा के अनुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत आने वाले परिवारों को अन्नपूर्णा खाद्य पैकेट योजना का लाभ दिया जाएगा। योजना में पंजीकृत परिवार को हर महीने 1-1 किलो चना दाल, चीनी, नमक, 1 लीटर खाद्य तेल, 100-100 ग्राम मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर और 50 ग्राम हल्दी पाउडर दिया जाएगा। एक पैकेट पर सरकार को ₹370 का खर्च आएगा, इसके लिए सरकार को महीने में करीब 392 करोड़ रुपए खर्च करने होंगे।
खाद्य सामग्री | मात्रा |
---|---|
चने की दाल | 1 किलो (1 किलो) |
चीनी | 1 किलो (1 किलो) |
नमक | 1 किलो (1 किलो) |
खाने योग्य तेल | 1 लीटर _ _ |
मिर्च बुकनी | 100 ग्राम (100 ग्राम) |
धनिया पाउडर | 100 ग्राम (100 ग्राम) |
हल्दी पाउडर | 50 ग्राम _ |
यह खाने का पैकेट कहां से मिलेगा
आपको बता दें कि ये खाने के पैकेट उचित मूल्य की दुकान (एफपीएस) पर दिए जाएंगे। इसका वितरण खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा किया जायेगा तथा सहकारिता विभाग इस पर पैनी नजर रखेगा.
Annapurna Food Packet Scheme 2023 में पंजीकरण कैसे करें ?
इस योजना की घोषणा करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रजिस्ट्रेशन के बारे में भी जानकारी दी है। अन्नपूर्णा भोजन पैकेट योजना हेतु पात्र व्यक्ति का पंजीयन 24 अप्रैल 2023 से राजस्थान के समस्त जनपदों में आयोजित होने वाले महंगाई राहत शिविर में किया जायेगा। पात्र व्यक्ति महंगाई राहत शिविर में जाकर इस योजना के तहत पंजीकरण करा सकते हैं और योजना का लाभ उठा सकते हैं।
Annapurna Food Packet Scheme 2023 फ्री में मिलेगा दाल-चीनी और नमक, फ्री राशन योजना के साथ अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का मिलेगा लाभ,
नोट :- इसी तरह केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आप तक इस वेबसाइट OnlineBihar.in के माध्यम से सबसे पहले पहुंचाएंगे, तो हमारी वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें।
इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां
बिहार सेवा यूट्यूब चैनल और वेब पोर्टल www.onlinebihar.in एक गैर सरकारी मिशन का नाम है. सरकार से इस पोर्टल या चैनल का कोई सम्बंध नहीं है. हमारा प्रयास है कि हम सरकारी योजनाओं की जानकारी ज़न ज़न तक पहुंचाये और आज के डिजिटल युग मे लोगों को तकनीकी ज्ञान निशुल्क प्रदान कर एक प्रगतिशील और समुन्नत समाज की रचना मे अपना युगधर्म निभाए. मैं रंजन, बिहार के औरंगाबाद से हूं. मैंने 1 जनवरी 2018 को यूट्यूब बिहार सेवा के माध्यम से मिशन निशुल्क तकनीकी ज्ञान और मिशन जागरूकता अभियान की शुरुआत की थी. एक सीधा सादा ग्रामीण युवक सामाजिक सरोकार की अहमियत को दिल मे आत्मसात कर निकल पड़ा था सेवा के मार्ग पर, चाहत थी, कल्पनायें थी-“समाज हित ,प्रदेश हित, देश हित, जगत हित मे व्यापक स्तर पर कुछ करने की” पर सीमित संसाधनों के कारण शुरुआत प्रदेश स्तर से की.. मुरझाए चेहरों पर मुस्कान लाने का मिशन शुरू किया.तकनीकी ज्ञान से लोगों को जोड़ा, सूचनाओं की पहुंच गाँव गाँव ले जाने का भरपूर प्रयास किया. इन बर्षों की यात्रा मे आप सब से मिले स्नेह और प्रोत्साहन के मै दिल से अभारी हुँ।