Baal Aadhar Card Kaise Banaye:-दोस्तों आज के पोस्ट में बात करने वाले हैं की 5 साल से कम उ्म्र के बच्चों का Aadhar Card कैसे बनाये ?, दोस्तों अगर आप भारत के निवासी हैं तो आपके पास पहचान के लिए आधार कार्ड होना बहुत ही जरूरी है | आपकी आधार कार्ड ही आपको बताता है कि आप भारत के निवासी हैं | इसमें आपका जन्म तिथि दर्शाई जाती है |
उसमें आपका पिता का नाम और आपका पूरा पता उसमें लिखा रहता है | और साथ ही आपका फोटो भी उसने रहता है | यानी कुल मिलाकर बात किया जाए तो आधार कार्ड में आपका पूरा डिटेल मिल जाएगा | आपको कहीं भी डॉक्यूमेंट का जरूरत पड़ती है तो आधार कार्ड आपके लिए बेहतर है, क्योकि सारा कुछ उसमे दिया रहता है, जो कि ऊपर में बताया गया है |Baal Aadhar Card Kaise Banaye
Table of Contents
Baal Aadhar Card Kaise Banaye | 5 साल से कम उ्म्र के बच्चों का Aadhar Card कैसे बनाये]

Post Name | Baal Aadhar Card Kaise Banaye |
Post Date | Aadhar Update |
Conduct By | Uidai |
Who Can Apply | 5 साल से कम उम्र के बच्चे का | |
Official Website | uidai.gov.in |
आधार कार्ड (Aadhar Card) क्या है
Baal Aadhar Card Kaise Banaye :- दोस्तों मै बता दु की भारत में वर्तमान समय में आधार कार्ड की आवश्यकता बढ़ गई है, यदि अब कोई भी काम करवाने के लिए जाते है तो वहां पर आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है | घर में छोटे बच्चे के एडमिशन से लेकर, बैंक में यदि खाता खुलवाना है या फिर आप कहीं पर सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए जाते है, इसके अलावा कहीं पर भी आईडी प्रूफ यानि की अपनी पहचाने के लिए सबसे ज्यादा आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है | आधार कार्ड वर्तमान समय में भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला पहचान पत्र बन गया है | यदि किसी और दस्तावेज जैसे – पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस कार्ड, पासपोर्ट या इस तरह के किसी भी दस्तावेज को बनवाने के लिए आवेदन करते है, तो हमे आधार कार्ड की जरूरत होती है | यदि आप भी आधार कार्ड (Aadhar Card) क्या है, E Aadhar Card के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे, इसके विषय में जानना चाहते है तो इस आर्टिकल मे आप को पूरी जानकारी दी गई है |
Baal Aadhar Card Kaise Banaye : 5 साल से कम उ्म्र के बच्चों का Aadhar Card कैसे बनाये ?
5 साल से कम उम्र के बच्चों का आधार कार्ड बनाने के लिए उनके माता-पिता को यह जान लेना चाहिए कि उसकी पूरी प्रक्रिया क्या है |और उसमें क्या- क्या डॉक्यूमेंट देना पड़ेगा |
- 5 साल से कम उम्र के बच्चों का भी आधार कार्ड बन सकता है
- 5 साल से कम उम्र के बच्चों का आधार कार्ड बनाने के लिए कोई बायोमेट्रिक नहीं लिया जाता है |
- 5 साल से कम उम्र के बच्चों का आधार कार्ड बनाने के लिए केवल बच्चों का तस्वीर लिया जाता है
- 5 साल से कम उम्र के बच्चों का आधार कार्ड बनाने के लिए उनकी माता या पिता दोनों में से किसी एक का आधार कार्ड देना जरूरी है | अगर उनके पास आधार कार्ड नहीं है तो वह पहले अपने खुद का आधार कार्ड बनाए इसके बाद अपने बच्चों का आधार कार्ड बनवाएं |
- जब वह बच्चा 5 साल का हो जाता है, तो उसे उंगलियों और आईरिस स्कैन का बायोमेट्रिक डेटा देना होता है, इस प्रक्रिया के दौरान फोटोग्राफ भी लिया जाता है |
5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के आधार कार्ड के लिए फीस व शुल्क
- 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के आधार कार्ड (Aadhaar for Children) बनाने के लिए आवेदक से कोई शुल्क नहीं लिया जाता है |
- आधार एनरोलमेंट की लागत सरकार द्वारा वहन की जाती है |
- जब बच्चा 5 से 15 वर्ष की आयु का हो जाता है और बायोमेट्रिक अपडेट कराने के लिए जाता है, तो बच्चे से कोई शुल्क नहीं लिया जाता है |
- अगर किसी बच्चे का आधार कार्ड बन चुका है और उसमें कुछ गलतियां हुई है | आप चाहते हैं कि उस गलती को हम सुधार करें, तो सुधार कराने के लिए या फिर दोबारा बायोमैट्रिक अपडेट कराने के लिए आपको 30 रु. का शुल्क देना होगा |
बच्चों के माता-पिता अपने बच्चे के आधार कार्ड के साथ अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते हैं और अपने स्मार्टफोन पर अपने बच्चे के आधार कार्ड को ले जाने के लिए आधार ऐप का उपयोग कर सकते हैं। MAadhaar ऐप को 3 आधार कार्ड से जोड़ने के लिए डिज़ाइन किया गया है। एक व्यक्ति अपने बच्चे के आधार कार्ड को mAadhaar ऐप में मैनेज कर सकता है।
बच्चे के आधार कार्ड को कभी भी और कहीं भी एक्सेस किया जा सकता है और पहचान या पते के प्रमाण के रूप में उपयोग किया जा सकता है। यह सुविधा 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों के माता-पिता और साथ ही 5 से 15 वर्ष के बीच की उम्र के बच्चों तक पहुँचाई जा सकती है।
आधार कार्ड बनाने हेतु आवश्यक डॉक्यूमेंटस
- पैन कार्ड (Pan Card) दिया जा सकता है |
- राशन कार्ड (Ration Card) साथ में पहचान के तौर पर लगा सकते है |
- ड्राइविंग लाइसेंस (DL) आईडी प्रूफ के तौर पर दे सकते है |
- मतदाता पहचान पत्र (Voter ID) पहचान पत्र के रूप में संलग्न की जा सकती है |
- मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान या फिर किसी सरकारी विद्यालय द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र भी मान्य किया गया है |
- स्वतंत्रता सेनानी फोटो कार्ड भी दिए जाने का नियम है |
- किसान फोटो पासबुक (KCC) दी जा सकती है |
- शस्त्र लाइसेंस भी आईडी के तौर पर इस्तेमाल करने का नियम है |
- बैंक की डायरी यानि की बैंक पास बुक सलंग्न कर सकते है |
- फोटो क्रेडिट या डेबिट कार्ड दिया जा सकेगा |
- पेंशन भोगी फोटो कार्ड जमा करे |
E Aadhar Card के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
- सर्वप्रथम आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in/ पर जाना होगा |
- अब आपको “Book an Appoinment” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
- अब आपको अपने राज्य का चयन करना होगा यानि की “State” ऑप्शन का चयन करे |
- इसके बाद राज्य (Select State), जिला (District), उप जिला (Sub District), गांव/शहर/मोहल्ला (Village / City / Town) की जानकारी भरे |
- अब “Captcha” भरकर “Locate a Center” पर क्लिक कर दें |
- अब आपके सामने आधार कार्ड एनरोलमेंट सेन्टर और अपॉइंटमेंट की तारीख खुलकर आ जाएगी |
- इस तरह से अपॉइंटमेंट की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी |
- इसके बाद अब अपॉइंटमेंट स्लिप का प्रिंट लेकर पने दिए हुए समय पर नजदीकी आधार सेन्टर पर जाना होगा |
- इसके बाद आवेदन की प्रक्रिया आरम्भ होगी, जिसके लिए आपको पुनः UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
- अब डाउनलोड “E Aadhar” पर क्लिक करना होगा |
- इसके बाद एनरोलमेंट नम्बर डालना होगा |
- अब संबंधित जानकारी को भरना होगा |
- अब ओटीपी (OTP) भरे और सब्मिट कर दें |
- अब स्कैन के माध्यम से फोटो और सिगनीचर अपलोड करे |
- इस तरह से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी |
Important Links (महत्वपूर्ण लिंक)
Aadhar Card Correction Without Documents | Click Here |
Aadhar Card Download by Enrollment number | Click Here |
E-Aadhar card Download Online | Click Here |
Notification | Click Here |
Official Site | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
आधार कार्ड हेल्पलाइन नम्बर
आधार कार्ड से संबंधित जानकारी या किसी अन्य समस्या के लिए एक टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किया गया है, वह नम्बर 1947 है | इस पर कॉल करने से आपकी समस्या का समाधान हो जायेगा | इसके अलावा यदि आप अपनी समस्या की जानकारी लिखित में देना चाहते है तो आपको [email protected] पर ई मेल करना होगा |
Baal Aadhar Card Kaise Banaye
Baal Aadhar Card Kaise Banaye :- Friends are going to talk in today’s post how to make Aadhaar card for children below 5 years of age?, friends, if you are a resident of India then it is very important for you to have an Aadhaar card for identification| Your Aadhaar card tells you that you are a resident of India| It shows your date of birth|
Your father’s name and your full address are written in it| And he also keeps your photo| That is, if you talk about the whole, you will get your full details in the Aadhaar card| If you need a document anywhere, then Aadhaar card is better for you, because everything is given in it, which is mentioned above| Baal Aadhar Card Kaise Banaye
Aadhar Card Correction Without Documents
Baal Aadhar Card Kaise Banaye :- Friends, do you also have some error in the Aadhaar card and you want my Aadhaar card to be corrected, they also | without any documents. So is it possible that there could be a correction in the Aadhaar card without any papers? So friends, without any documents you will be able to correct any tax error in Aadhaar, whatever error you have to make amends and if you want to correct, then you will need one of the documents such as voter card, rasan card, marksheet, license or birth certificate . Baal Aadhar Card Kaise Banaye