Uniform Civil Code:- यूसीसी का मतलब होता है सामान्य नागरिक यानि की सभी धर्मों के लिए एक कानून जो सभी लोग के लिए एक समान होता है ।ओर ऐसा कानून जो criminal न हो और न ही सम्प्रदायिक बल्कि सभी धर्मों के लिए एक हो । वैसे दो हमारे देश दो प्रकार के कानून है । पहला Criminal कानून और दूसरा Civil कानून आइये जानते है Criminal और Civil कानून क्या है ?
Table of Contents
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां
क्लिक करें : CLICK HERE
Criminal law:- क्रिमिनल कानून सभी धर्मों के लिए एक है । क्यों की हत्या ,चोरी ,डकैती और दूसरे अपराधों के लिए जो सजा है वही सजा और बाकि धर्मो के लिए भी है। Uniform Civil Code
अब जानते है सिविल कानून क्या है?
Civil Low – सिविल कानून को लेकर आज भी हमारे देश में एक समान कानून नही है।civil law का मतलब होता है शादी सम्पति और तलाक से जुड़े हुए कानून आप सभी को बता दें कि भारत के ऐसे मामलो में जैन ,शिख, और बौद्ध धर्म के लोग एक समान कानून के अंदर में आते है ।
लेकिन ये कानून भारत के मुसलमानों ,ईसाइयो ,और पारसी धर्म के लोगो पर कायम नही होता क्योकि इन सभी धर्मों के एक खुद का कानून होता हे जिसे Prasnol बोला जाता है ।
अगर हम बात करे (Uniform Civil Code) का जिसे यूसीसी कानून बोला जाता है ।अगर भारत में यूसीसी कानून लागू हो गया तो भारत के सभी लोग एक समान कानून के दायरे में आजायेंगे।और तभी सही मामले में भारत का संविधान एक समान और धर्मनिर्पेच बन पाएगा।
क्योकि भारत का संविधान धर्म निर्पेच्छ की बात तो करता है । और यह भी कहते है कि भारत में एक सामान्य बराबर कानून निर्पेच्छता अवश्य होना चाहिए ।लेकिन वही दूसरे तरफ हमारे भारत देश में दूसरे अलग -अलग कानून है ।
भारत का कानून (Uniform Civil Code)
जैसा की भारत कहता है कि 18 साल से कम उम्र की लड़की या लड़के की सादी की जाती है तों। यह सदी अमान्य होगी और इस बात को आप भी जानते है कि इस सदी को गैरकानूनी सादी कहा जायेगा ।
लेकिन वही मुस्लिम कानून के मुताबिक अगर 15 साल की उम्र में लड़की की सादी हो जाती है तो उसे माननीय भी होगा और गैरकानूनी भी नही माना जायेगा तो हुआ न एक ही देश में दो अलग-अलग कानून।
आप सभी को बता दे की (UCC) कानून को हमेशा राजनितिक के नजारिहे से ही देखा जाता है। बहुत सारी पार्टियों ने मुस्लिम दृष्टि करण के लिए इनका विरोध भी करती आई है।लेकिन bjp ने अपने शुरुआती साल में जो वादा किया था।उनमे से ही एक वादा Uniform Civil Code भी था ।
सरकार ने अभी तक अपने सारे वादे को पूरा किया है जैसे, तीन तलाक,राम मंदिर का निर्माण , अब बारी है Uniform Civil Code की जिसके लिए भारत के लोग बिलकुल तैयार है। यह भी हो सकता है कि कुछ हो महीनो के अंदर ये कानून आपको देखने को मिल जाये।
आइये जानते है Uniform Civil Code में क्या होगा?
शादी करने के लिए लड़कियों की उम्र बढ़ा दी जायेगी जिससे की सभी लडकिया ग्रेजुएट हो।
- ग्राम स्तर पर सादी की रजिस्टेशन की सुविधा होगी ।
- पति एव पत्नी तलाक के लिए दोनों को एक समान माना जायेगा।
- बलबिबह पर पूरी तरह से रोक लगा दी जायेगी।
- लड़का और लड़की दोनों का बराबर का हिस्सा होगा उत्तराधिकारी में।
- पत्नी के मर जाने के बाद अगर उसके माता पिता अकेले है तो पति बनेगा उनका सहारा।
- अगर नोकरी पेश में पति को मौत हो जाये तो पत्नी को मिलेगी नौकरी माता पिता का भी होगा बराबर का हिस्सा ।
- लव इन रेलेशन का देना होगा डिक्लिरेसँन ।
Uniform civil code का क्या पड़ेगा किस धर्म पर असर?
हिंदू :- अगर हिन्दू यूसिसि आता है तो जैसे हिन्दू Marrage act 1955 और हिन्दू सेक्शन act 1956 में संसोधन करना जरुरी हो जायेगा।उदाहरण के लिए हिन्दू marrage act के सेक्शन(2) में कहा गया है कि इसमें अनुसूचित प्रवधन जन जाती पर लागू नही होता । ucc में इस तरह की कोई अपवाद सामिल नही होगी ।
इस्लाम :-द मुस्लिम Prasnol Application act 1937 में कहा गया है कि सरियत या इस्लामीक कानून से सादिया या तलाक उसके मुताबिक होगा अगर इसमें ucc आता है तो सरियत को कानून की तहत न्यूनतम उम्र में बदलाव करवा दिया जाएगा। और साथ ही साथ एक से अधिक पत्नियां रखने का कानून खत्म होगा।
शिख:- Marrage act 1901 की तहत समुदायों में उनकी सादिया होती है। लेकिन खास बात यह है कि इसमें तलाक का कोई साधन नही होता है । अगर पति पत्नी अलग होते थे तो हिन्दू Marrage एक्ट को माना जाता था । अगर ucc आता है तो आनंद एक्ट में आने वाली सभी सादिया समुदाय एक कानून के तहत आएंगे।
पारसी :- पारसी Marrage एक्ट और डिवोर्स एक्ट 1936 के तहत कहा गया है कि अगर पारसी महिला कोई दूसरे जाती में सादी करती है तो वह पारसी परम्पराओ से जूडी सभी अधिकार खो देगी अगर पारसी समुदाय में गोद ली गयी बेटियां भी उनके अधिकार के लिए मान्यता नही दी जायेगी । जबकि एक गोद लिया हुआ बेटा अपने बाप को अंतिम संस्कार कर सकता है ।अगर इसमें कहि भी ucc आता है तो सभी पर एक समान कानून लागू होंगे।
ईसाईं :- इसाई समुदाय में Uniform Civil Code आने का असर उत्तराधिकारी गोद लेना और इसका असर विरासत जैसी चीजों पर पडेग़ा। अगर कोई सादी सूदा जोड़ा अलग होना चाहते है तो उनलोगों को तलाक के लिए 2 साल तक अलग ही रहना होगा।वही सेक्शन एक्ट 1925 में कहा गया है कि माँ के मरने के बाद बचो को उनके संपति पर अधिकार नही मिलेगा ऐसी संपति पिता को मिलती हैं।अगर Uniform Civil Code आता है तो यह नियम खत्म हो जायेगा।
- → SSC GD New Vaccancy 2023: 80,000 पदों पर भर्ती , 10वी 12वी पास करे आवेदन
- Bihar ANM New Vacancy 2023 बिहार ANM नियुक्ति में हुआ बदलाव, जाने नई नियमावली
- Bihar Beltron New Registration 2023 कार्यपालक सहायक के लिए BELTRON के माध्यम आवेदन
- Link चालू Beltron Vacancy 2023 Beltron New Registration Open : बेल्ट्रॉन नई भर्ती 2023
- BTSC Bihar ANM 10709 Merit List । Bihar ANM Counselling
- Bihar Civil Court Admit Card 2023 एडमिट कार्ड से संबंधित सभी अपडेट दिए जाएंगे
- Bihar Beltron New Vecancy 2023 आ गई बिहार बेल्ट्रॉन नई भर्ती इंतजार की घड़ियां समाप्त, ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां
क्लिक करें : CLICK HERE
बिहार सेवा यूट्यूब चैनल और वेब पोर्टल www.onlinebihar.in एक गैर सरकारी मिशन का नाम है. सरकार से इस पोर्टल या चैनल का कोई सम्बंध नहीं है. हमारा प्रयास है कि हम सरकारी योजनाओं की जानकारी ज़न ज़न तक पहुंचाये और आज के डिजिटल युग मे लोगों को तकनीकी ज्ञान निशुल्क प्रदान कर एक प्रगतिशील और समुन्नत समाज की रचना मे अपना युगधर्म निभाए. मैं रंजन, बिहार के औरंगाबाद से हूं. मैंने 1 जनवरी 2018 को यूट्यूब बिहार सेवा के माध्यम से मिशन निशुल्क तकनीकी ज्ञान और मिशन जागरूकता अभियान की शुरुआत की थी. एक सीधा सादा ग्रामीण युवक सामाजिक सरोकार की अहमियत को दिल मे आत्मसात कर निकल पड़ा था सेवा के मार्ग पर, चाहत थी, कल्पनायें थी-“समाज हित ,प्रदेश हित, देश हित, जगत हित मे व्यापक स्तर पर कुछ करने की” पर सीमित संसाधनों के कारण शुरुआत प्रदेश स्तर से की.. मुरझाए चेहरों पर मुस्कान लाने का मिशन शुरू किया.तकनीकी ज्ञान से लोगों को जोड़ा, सूचनाओं की पहुंच गाँव गाँव ले जाने का भरपूर प्रयास किया. इन बर्षों की यात्रा मे आप सब से मिले स्नेह और प्रोत्साहन के मै दिल से अभारी हुँ।