Bihar Civil Court Admit Card Download बिहार सिविल कोर्ट भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भरने वाले सभी अभ्यार्थियों इंतजार की घड़ी खत्म होने वाली है। Bihar Civil Court Admit Card Download करने से संबंधित, तिथि की जानकारी एवं परीक्षा होने की तिथि। इन सभी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। ताकि आप विस्तार से जान सकें बिहार सिविल कोर्ट का एडमिट कार्ड कब और कैसे डाउनलोड किया जा सकता है।
Table of Contents
Bihar Civil Court Admit Card Download 2023
Bihar Civil Court Exam 2023 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप किस आर्टिकल के अंत में दिए गए लिंक पर क्लिक करके Bihar Civil Court Admit Card Download कर सकते हैं। या आप Bihar Civil Court के Official Website पर जाकर Bihar Civil Court Admit Card Download या प्रिंट कर सकते हैं।
Bihar Civil Court Exam 2023
Bihar Civil Court Admit Card 2023: बिहार सिविल कोर्ट में भर्ती के लिए लंबे इंतजार के बाद अलग-अलग पदों पर 7692 सीट की भर्ती निकाली है। जिसमें सभी पदों के लिए कुल मिलाकर डेढ़ लाख से अधिक छात्र-छात्राओं द्वारा आवेदन किया गया है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2022 के बाद परीक्षा संबंधी विभागीय द्वारा किसी प्रकार की कोई नोटिफिकेशन अभी तक जारी नहीं किया गया है।
हालांकि सोशल मीडिया पर कई तरह के फेंक नोटिफिकेशन वायरल हो रहे हैं। जिसके आधार पर कुछ वेबसाइट का दावा है कि Bihar Civil Court Exam Date की घोषणा कर दी गई है। लेकिन सिविल कोर्ट के अधिकारियों द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल नोटिफिकेशन को फर्जी घोषित कर दिया है। Bihar Civil Court Exam Notification बिहार सिविल कोर्ट के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही जारी किया जाएगा।
इस भर्ती परीक्षा के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा। क्योंकि बिहार सिविल कोर्ट के तरफ से विभागीय नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है।
Bihar Civil Court Admit Card 2023 Hall Ticket 🎫
क्या आप भी बिहार सिविल कोर्ट भर्ती के लिए स्टेनोग्राफर, कोर्ट रीडर या चपरासी पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं तो Admit Card Download करने से संबंधित सुचना के लिए हमारे टीम Online Bihar से ज़रूर जुड़े। जहां आपको बिहार सरकार से जुड़ी सरकारी योजना के साथ-साथ जॉब नोटिफिकेशन की भी जानकारी समय-समय पर मिलती रहेगी। Bihar Civil Court Admit Card Download से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए सिविल कोर्ट के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भी जानकारी प्राप्त किया जा सकता है।
How to Bihar Civil Court Admit Card Download PDF
आवेदक बिहार सिविल कोर्ट का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए जानकारी के अनुसार विभागीय नोटिफिकेशन आने के बाद Bihar Civil Court Admit Card Download कर सकते हैं
- सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर ब्राउज़र को खोलें।
- अब नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से Bihar Civil Court की Official Website पर जाएं।
- अब Bihar Civil Court Admit Card Download पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन नंबर एवम जन्म तिथि भरकर अपना Admit Card Download करें।
- तथा अपने परीक्षा तिथि और परीक्षा केन्द्र की जानकारी प्राप्त करें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां
Link
- Bihar Civil Court Exam Admit Card 2023 बिहार सिविल कोर्ट
- Bihar Civil Court Admit Card 2023 Check Written Exam Date for Clerk, Peon
बिहार सेवा यूट्यूब चैनल और वेब पोर्टल www.onlinebihar.in एक गैर सरकारी मिशन का नाम है. सरकार से इस पोर्टल या चैनल का कोई सम्बंध नहीं है. हमारा प्रयास है कि हम सरकारी योजनाओं की जानकारी ज़न ज़न तक पहुंचाये और आज के डिजिटल युग मे लोगों को तकनीकी ज्ञान निशुल्क प्रदान कर एक प्रगतिशील और समुन्नत समाज की रचना मे अपना युगधर्म निभाए. मैं रंजन, बिहार के औरंगाबाद से हूं. मैंने 1 जनवरी 2018 को यूट्यूब बिहार सेवा के माध्यम से मिशन निशुल्क तकनीकी ज्ञान और मिशन जागरूकता अभियान की शुरुआत की थी. एक सीधा सादा ग्रामीण युवक सामाजिक सरोकार की अहमियत को दिल मे आत्मसात कर निकल पड़ा था सेवा के मार्ग पर, चाहत थी, कल्पनायें थी-“समाज हित ,प्रदेश हित, देश हित, जगत हित मे व्यापक स्तर पर कुछ करने की” पर सीमित संसाधनों के कारण शुरुआत प्रदेश स्तर से की.. मुरझाए चेहरों पर मुस्कान लाने का मिशन शुरू किया.तकनीकी ज्ञान से लोगों को जोड़ा, सूचनाओं की पहुंच गाँव गाँव ले जाने का भरपूर प्रयास किया. इन बर्षों की यात्रा मे आप सब से मिले स्नेह और प्रोत्साहन के मै दिल से अभारी हुँ।