Bihar Vikas Mitra Recruitment 2023 बिहार विकास मित्र भर्ती ऑफलाइन फॉर्म [PDF]

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Bihar Vikas Mitra Recruitment 2023: यदि आप भी किसी रोजगार की तलाश में है और आपकी योग्यता दसवीं पास है तो आपके लिए यह जानकारी उचित होगा। इस आर्टिकल में आप जानेंगे Bihar Vikas Mitra Recruitment 2023 के बारे में विस्तार पूर्वक जनकारी प्राप्त होगी, शैक्षणिक योग्यता आवेदन प्रक्रिया पंचायत की जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां

क्लिक करें : CLICK HERE

📢 New Update

📢 आज इस आर्टिकल में आपको बिहार विकास मित्र वैकेंसी के बारे में कुछ जानकारी दी जा रही है और भी बिहार से संबंधित नौकरी, सरकारी योजना, रिजल्ट की जानकारी के लिए हमारे टीम ऑनलाइन बिहार से जुड़े।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Bihar Vikas Mitra Recruitment 2023

Bihar Vikas Mitra Recruitment 2023

सदर अनुमंडल मधेपुरा के अंतर्गत घैलाढ़ प्रखंड के बरदाहा पंचायत में कुल 1 एवं नगर पंचायत मुरलीगंज के वार्ड नंबर 15 में कुल 1 पद मृत्यु त्यागपत्र के कारण रिक्त  पदों के विरुद्ध नियोजन के लिए संबंधित पंचायत के आगे तक जो महादलित बोलता प्राप्त कर चुके हैं मुसहर महिला एवं पुरुष जाति के अभयार्थी से आवेदन लिए जाएंगे। अंतिम तिथि 20 फरवरी 2023 तक प्रखंड मुख्यालय नगर पंचायत कार्यालय में समय अवधि के भीतर प्राप्त किया जाएगा।

अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

Bihar Vikas Mitra Recruitment 2023 – Overview

कार्यालय का नामसमाहरणालय, मधेपुरा ( जिला कल्याण कार्यालय )
आर्टिकल का नामBihar Vikas Mitra Recruitment 2023
आर्टिकल का प्रकारसरकारी नौकरी
कौन आवेदन कर सकता है?केवल मधेपुरा के घैलाढ़ बरदाहा के आवेदक ही आवेदन कर सकते है।
पद का नामविकास मित्र
न्यूनतम आयु18 साल
शैक्षणिक योग्यता10वीं पास
आवेदन की अन्तिम तिथि09/02/2023
आवेदन पत्र कहां से प्राप्त करना होगा व जहां पर जमा करना होगा?अपने प्रखंड कार्यालय / ब्लॉक ऑफिश पर
आधिकारीक वेबसाइटClick Here

Bihar Vikas Mitra Recruitment 2023 – 

बिहार राज्य के मधेपुरा जिले के रहने वाले लोगों के लिए यह जानकारी महत्वपूर्ण है। अपने गृह जिला मधेपुरा के लिए भर्ती निकाली गई है। Bihar Vikas Mitra vecancy सभी जिलों में अलग-अलग तिथियों में निकाली गई है। यदि आप किसी अन्य जिले के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे टीम से संपर्क करें।

बता दें कि Bihar Vikas Mitra Vacancy 2023 के तहत भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन की प्रक्रिया शुरू की गई है आवेदन प्रक्रिया की जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में प्रदान करेंगे। ताकि अभ्यार्थी बिना किसी समस्या के आवेदन कर सकेंगे।

अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

Bihar Vikas Mitra Recruitment 2023 –📅 Date

सभी को विकास मित्र वैकेंसी के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया मधेपुरा जिला के लिए 1 फरवरी 2023 से लेकर 20 फरवरी 2023 तक चलेगी। अन्तिम तिथि का इंतजार किए बिना आवेदक अपना आवेदन अपने अंचल में जमा करेंगे।

  • संबंधित प्रखंड या नगर निकाय में आवेदन करने की अंतिम तिथि – 20/02/2023
  • मेघा सूची को तैयार कर प्रकाशित करने की तिथि – 20/02/2023
  • मेघा सूची पर आपत्ति दर्ज कर उनका निराकरण करने की तिथि –  20/02/2023 to 28/02/2023
  • फाइनल चेन सूची प्रकाशित करने की तिथि-  13/03/2023
  • नियोजन पत्र वितरण और शपथ ग्रहण समारोह तिथि- 20/03/2023

Bihar Vikas Mitra Recruitment 2023 – Details

प्रखंडपंचायत का नामजाति बहुलता
घैलाढ़ बरदाहामुसहर
नगर निगम मुरलीगंजवॉर्ड संख्या -15मुसहर

Bihar Vikas Mitra Recruitment 2023 – चयन प्रक्रिया

महादलित समुदाय के लोगों को ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत स्तर पर एक विकास मित्र का चयन किया जाना है। Vikas Mitra का नियोजन अनुबंध के आधार पर किया जाना तय है। 2010 के सर्वेक्षण के आधार पर जिस वार्ड में महादलित की संख्या अधिक है वहीं से उस पंचायत के लिए विकास मित्र का चयन किया जाएगा।

Bihar Vikas Mitra Vacancy

Bihar Vikas Mitra Vacancy

Bihar Vikas Mitra Recruitment 2023 – चयन हेतु पात्रता

  • पूर्व से निर्धारित जिस गांव में जाति बहुलता महादलित परिवार की संख्या है उसी क्षेत्र से चुने जाएंगे।
  • जिस क्षेत्र से विकास मित्र का चयन किया जाएगा अभी तक उसी क्षेत्र का निवासी होना चाहिए।
  • अभी तक की सचिन इक योगिता कम से कम मेट्रिक या समकक्ष होनी चाहिए।
  • विकास मित्र के चयन के लिए शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक या समकक्ष नहीं मिलने के आधार पर कम वर्ग के भी लोग का चयन किया जा सकता है।
    • नॉन मेट्रिक
    • 9वी पास
    • आठवीं पास
    • छठा पाठ
    • पांचवी पास
    • सर्वप्रथम non-metric उसके पश्चात 9वी पास उसी प्रकार से
    • नीचे के क्रम से चयन किया जाएगा।
  • जहां महिलाओं की उपलब्धता नहीं रहने पर साक्षर महिला को भी चयन किया जा सकता है।
  • किन वह महिला अक्षर आंचल योजना तथा स्व सहायता समूह से जुड़ा होना आवश्यक चाहिए।
  • अधिकतम शैक्षणिक योग्यता वाले आवेदक मिलने पर न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता वाले आवेदक को चयनित नहीं किया जाएगा।
  • न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता से अधिक योग्यता रखने वाले लोगों को कोई अतिरिक्त लाभ नहीं दिया जा सकता है।
  • मैट्रिक में अधिक प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले आवेदक का चयन किया जाएगा।
  • मैट्रिक में सामान प्रतिशत रहने पर अधिक उम्र वाले आवेदक को प्राथमिकता दिया जाएगा।

Bihar Vikas Mitra Recruitment 2023

Bihar Vikas Mitra Recruitment 2023 – उम्र सीमा उम्र

आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए वही आवेदन करने की अधिकतम उम्र सीमा 60 वर्ष तय की गई है। आरक्षित महिला पद के लिए मैट्रिक पास महिला नहीं मिलने पर कम पढ़े लिखे महिलाओं में साक्षर महिला जिसकी उम्र कम हो उसे चुना जाएगा।

Bihar ITI Online Form 

Bihar Vikas Mitra Recruitment 2023-जाति बहुलता

वर्ष 2010 के सर्वे के आधार पर पंचायत व वार्ड क्षेत्र में महादलित वर्ग में सम्मिलित जातियों में से किसी एक जाति जिसकी संख्या अधिक हो वैसे जाति का चयन किया जाना है। जाति बहुलता का निर्धारण उस जाति से की गई जिस जाति की जनसंख्या उस पंचायत में सबसे अधिक है। किसी भी परिस्थिति में विकास मित्र का चयन उससे रिक्त वाले पंचायत सही किया जाएगा। दूसरे पंचायत के अभ्यर्थी आवेदक नही माने जायेंगे।

Mukhyamantri Protsahan Yojna

 

Bihar Vikas Mitra Recruitment 2023-दस्तावेज

  • आवेदक का  आधार कार्ड,
  • पैन कार्ड,
  • 10वीं कक्षा का अंक पत्र व प्रमाण पत्र,
  • बैंक खाता पासबुक,
  • आय प्रमाण पत्र,
  • जाति प्रमाण पत्र,
  • निवास प्रमाण पत्र,
  • राशन कार्ड ( यदि उपलब्ध हो तो ),
  • चालू मोबाइल नंबर और
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आदि।

Bihar Vikas Mitra Vacancy bihar vikas mitra vacancy 2022

Important Link
 Vande Matram

  अपने दोस्‍तो को शेयर करें  

online bihar    Share on Whatsapp  online bihar   

Bihar Vikas Mitra Recruitment 2023-Link

Most Usefull Links   Nalanda  Click Here
Download FormClick Here
फॉर्म कैसे भरें Click Here
Official NotificationClick Here

अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *