यदि आप Pradhanmantri Aawas Yojana Gramin की दूसरी सूची का इंतजार कर रहे हैं तब सही आर्टिकल पर पहुंचे हैं, यहां आपको PMAYG Permanent Waiting List 2023 की जानकारी विस्तार से बताई गई है, यदि आप इसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ें।
PMAYG Permanent Waiting List 2023 के अलावा अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी एवं रिजल्ट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए हमारे टीम Online Bihar से जरुर जुड़े।
PMAYG Permanent Waiting List 2023
Name of Department | PMAYG Permanent Waiting List 2023 |
Category | Sarkari yojana |
Post Name | PMAGY New List |
Home Page | Click Here |
PMAYG Permanent Waiting List 2023 PDF
PMAYG Permanent Waiting List 2023 की सूची विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर पीडीएफ के रूप में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। और इसे ऑफिशियल वेबसाइट की मदद से देख भी सकते हैं। PMAGY New List 2023 देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट pmayg.nic.in पर नीचे बताए गए आसान प्रक्रिया से देख सकते हैं।
PMAYG Permanent Waiting List 2023
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा वर्ष 2022 में लगभग 4 Lakh घर बनाने के लिए लक्ष रखा गया था। पहली सूची में बहुत लोगों का नाम आ चुका है, अब छूटे हुए ग्रामीणों को दूसरे लिस्ट के तहत लक्ष्य को पूरा करने का निर्णय लिया गया है। PMAYG Permanent Waiting List 2023 को जांच करने के लिए राज्य जिला ब्लॉक और ग्राम पंचायत की जानकारी देकर लिस्ट देखा जा सकता है।
How to Download PMAYG 2023 New List at pmayg nic.in
Pradhanmantri Aawas Yojana Gramin की लाभार्थियों की नई सूची में अपना नाम देखने की प्रक्रिया नीचे दी गई है।
Step 1. सबसे पहले PMAYG के ऑफिशियल वेबसाइट pmayg.nic.in पर जाएं।
Step 2 . यहां पर PMAYG Report link के उपर क्लिक करें।
Step 3 . अब Physical Progress Report वाले टैब में House Progress Against at the Target Financial Year पर क्लिक करना होगा।
Step 4. अगले चरण में सेलेक्ट फिल्टर में डीटेल भरना होगा।
- सबसे पहले वाले फिल्टर में दिनांक का चुनाव करना होगा।
- फिर दूसरा विकल्प ऑटोमेटिक प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के रूप में सेलेक्ट होगा।
- इसके बाद उम्मीदवार को तीसरे विकल्प मे अपना राज्य का नाम चयन करें ।
- फिर उम्मीदवार चौथे विकल्प की ओर बढ़ेंगे जिसमें जिला का नाम चयन करना होगा।
- इसके बाद पांचवें विकल्प में अपने ब्लॉक का नाम चयन करें।
- अंत में छठे विकल्प का ऑप्शन आएगा जिसमें अपना पंचायत का नाम चयन करना होगा।
Step 5. अब यहां पर उम्मीदवार अपना गांव का नाम पंजीकरण संख्या लाभार्थी का नाम माता पिता का नाम आवंटित घर स्वीकृति संख्या स्वीकृत की गई राशि भुगतान की गई कि और जारी की गई राशि के साथ लाभार्थियों की सूची में घर की स्थिति की भी जांच कर सकते हैं।
उम्मीदवार 2023 के लाभार्थियों की पीएम आवास योजना ग्रामीण की सूची को पीडीएफ और एक्सेल के रूप में डाउनलोड एक्सल या डाउनलोड पीडीएफ ऐप पर जाकर कर सकते हैं।
बिहार सेवा यूट्यूब चैनल और वेब पोर्टल www.onlinebihar.in एक गैर सरकारी मिशन का नाम है. सरकार से इस पोर्टल या चैनल का कोई सम्बंध नहीं है. हमारा प्रयास है कि हम सरकारी योजनाओं की जानकारी ज़न ज़न तक पहुंचाये और आज के डिजिटल युग मे लोगों को तकनीकी ज्ञान निशुल्क प्रदान कर एक प्रगतिशील और समुन्नत समाज की रचना मे अपना युगधर्म निभाए. मैं रंजन, बिहार के औरंगाबाद से हूं. मैंने 1 जनवरी 2018 को यूट्यूब बिहार सेवा के माध्यम से मिशन निशुल्क तकनीकी ज्ञान और मिशन जागरूकता अभियान की शुरुआत की थी. एक सीधा सादा ग्रामीण युवक सामाजिक सरोकार की अहमियत को दिल मे आत्मसात कर निकल पड़ा था सेवा के मार्ग पर, चाहत थी, कल्पनायें थी-“समाज हित ,प्रदेश हित, देश हित, जगत हित मे व्यापक स्तर पर कुछ करने की” पर सीमित संसाधनों के कारण शुरुआत प्रदेश स्तर से की.. मुरझाए चेहरों पर मुस्कान लाने का मिशन शुरू किया.तकनीकी ज्ञान से लोगों को जोड़ा, सूचनाओं की पहुंच गाँव गाँव ले जाने का भरपूर प्रयास किया. इन बर्षों की यात्रा मे आप सब से मिले स्नेह और प्रोत्साहन के मै दिल से अभारी हुँ।