NEET Exam City 2021 Check Exam Centre List neet.nta.nic.in Candidate Login: प्रिय साथियों अगर आप NEET Exam 2021 के लिए आवेदन किया है, और आप NEET Exam 2021 की परीक्षा केंद्र का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के द्वारा बड़ी खुशखबरी आई है. NEET Exam City 2021 की नोटिफिकेशन 20 अगस्त 2021 को जारी कर दी गई है.
आप इस पोस्ट में NEET Exam City 2021 और शहर की जांच कैसे करें की जानकारी प्राप्त करेंगे.जिन अभ्यर्थियों ने पहले ही NEET Exam 2021 के लिए आवेदन किया है वह आधिकारिक वेबसाइट (neet.nta.nic.in) पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
जो अभ्यर्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंगे उन्हें परीक्षा शहर और परीक्षा केंद्र मिल जाएगी, लेकिन अगर आप चाहते हैं कि NEET Exam 2021 परीक्षा केंद्र की सूची क्या है तो आपको नीचे दी गई जानकारी के माध्यम से जानना चाहिए. जैसा कि आप लोगों को पता ही होगा कि NTA ने पहले ही एडमिट कार्ड जारी की तारीख घोषणा कर दी है.
Table of Contents
NEET Exam City 2021 Check Exam Centre : Summry
Exam Authority | AuthorityNational Testing Agency |
Name of Exam | NEET 2021 |
Exam Date | 12 September 2021 |
NEET Exam Centre Release Date | 20 August 2021 |
Category of article | Exam Center & City Allotment |
No. of Exam City | 200 |
Official Website | neet.nta.nic.in |
NEET Exam City 2021 Check Exam Centre List
अभ्यार्थियों जो NEET Exam City 2021 की तलाश कर रहे हैं उन्हें यह ध्यान रखना होगा कि वह समय पर अपने संबंधित स्थान पर पहुंचे. जो उम्मीदवार 12 सितंबर को होने वाली परीक्षा का अपडेट की प्रतीक्षा कर रहे हैं उन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की जरूरत है.
परीक्षा केंद्र सूची अब सिटी आवंटन की जांच के लिए ऑनलाइन उपलब्ध है. क्योंकि NEET Exam पूरे देश में आयोजित होने जा रहा है इसलिए हर राज और उसके शहर को कवर किया गया.
neet.nta.nic.in Exam Centre Allotment
आप सोच रहे होंगे कि NTA ने NEET परीक्षा केंद्र कैसे अलॉटमेंट किया है? खैर, यह अलॉटमेंट किया गया है जिस तरह से आपने आवेदन पत्र में जानकारी दर्ज की है। जिन लोगों को पास में परीक्षा केंद्र मिला है, उन्हें जगह के बारे में पता होना चाहिए। जिन्हें नहीं एक दिन पहले गति का पता लगाना चाहिए। हालांकि, यह एनटीए द्वारा अलॉटमेंट के बाद अंतिम होगा। आपको उस अलॉटमेंट परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होने के लिए पालन करने की आवश्यकता है।
How to check NEET 2021 Exam Center and Exam City?
NTA के द्वारा 20 अगस्त 2021 को NEET Exam City 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट (neet.nta.nic.in) पर परीक्षा शहर और परीक्षा केंद्र सूची की नोटिफिकेशन जारी किया है.
अभ्यर्थी NEET Exam City 2021 की ऑनलाइन जांच घर बैठे निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करके चेक कर सकते हैं.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट(neet.nta.nic.in) पर जाएं.
- होम पेज पर recent announcement आपका एग्जाम सिटी अलॉटमेंट चेक लिंक मिलेगा.
- अब आपके लिए लिंक पर क्लिक करने हैं.
- आपने कैंडिडेट अकाउंट में लॉगिन करें.
- अपने शहर के अनुसार NEET Exam City 2021 देखें.
NEET Exam City 2021 Check:Important Links
Download Notification | Click Here |
Check Allotment of Center City | Click Here |
OMR Sheet Sample / Instruction | Click Here |
NEET Exam Center City wise | Check Link here |
State wise NEET Exam Center | Link here given |
NEET Exam Center overseas | Check out link |
Official Website | Click Here |
https://neet.nta.nic.in/
बिहार सेवा यूट्यूब चैनल और वेब पोर्टल www.onlinebihar.in एक गैर सरकारी मिशन का नाम है. सरकार से इस पोर्टल या चैनल का कोई सम्बंध नहीं है. हमारा प्रयास है कि हम सरकारी योजनाओं की जानकारी ज़न ज़न तक पहुंचाये और आज के डिजिटल युग मे लोगों को तकनीकी ज्ञान निशुल्क प्रदान कर एक प्रगतिशील और समुन्नत समाज की रचना मे अपना युगधर्म निभाए. मैं रंजन, बिहार के औरंगाबाद से हूं. मैंने 1 जनवरी 2018 को यूट्यूब बिहार सेवा के माध्यम से मिशन निशुल्क तकनीकी ज्ञान और मिशन जागरूकता अभियान की शुरुआत की थी. एक सीधा सादा ग्रामीण युवक सामाजिक सरोकार की अहमियत को दिल मे आत्मसात कर निकल पड़ा था सेवा के मार्ग पर, चाहत थी, कल्पनायें थी-“समाज हित ,प्रदेश हित, देश हित, जगत हित मे व्यापक स्तर पर कुछ करने की” पर सीमित संसाधनों के कारण शुरुआत प्रदेश स्तर से की.. मुरझाए चेहरों पर मुस्कान लाने का मिशन शुरू किया.तकनीकी ज्ञान से लोगों को जोड़ा, सूचनाओं की पहुंच गाँव गाँव ले जाने का भरपूर प्रयास किया. इन बर्षों की यात्रा मे आप सब से मिले स्नेह और प्रोत्साहन के मै दिल से अभारी हुँ।