Bihar SIS Security Guard Bharti 2024 : सभी थाना परिसर में कैंप लगाकर 1020 युवाओं की होगी बहाली, जानें पात्रता व आवेदन प्रक्रिया Free

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Bihar SIS Security Guard Bharti 2024 : बिहार राज्य के 10वीं 12वीं पास युवाओं के लिए एक अच्छी खबर निकल कर आ रही है। सभी थाना परिसर में शिविर लगाकर 1020 युवाओं की होगी बहाली जी हां बिल्कुल आपने सही सुना। सिक्योरिटी एंड इंटेलीजेंस सर्विसेज SIS लिमिटेड के द्वारा बिहार राज्य के नालंदा जिले के सभी थाना परिसर में सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती सभी थाना परिसर में कैंप लगाकर किया जाएगा।

नालंदा जिले के सभी थाना परिसर में 4 अक्टूबर 2024 से 7 नवंबर 2024 तक शिविर लगाया जाएगा। जिससे राज्य के गरीब और शिक्षित बेरोजगार 10वीं 12वीं पास युवाओं को रोजगार का एक अच्छा अवसर मिलेंगा। यह भर्ती विश्वस्तरीय सुरक्षा कंपनी सिक्योरिटी एंड इंटेलीजेंस सर्विसेज SIS लिमिटेड के द्वारा बहाली लिया जायेगा। इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी जैसे कि आवेदन प्रक्रिया पात्रता सिलेक्शन प्रोसेस और अन्य संबंधित जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से बताया गया है। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि आप इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़े और इस सुनहरे मौके का फायदा उठाएं। चलिए जानते हैं इस भर्ती से ……

Table of Contents

Bihar SIS Security Guard Bharti 2024 : Short Information

Article Name
Bihar SIS Security Guard Bharti 2024 : सभी थाना परिसर में कैंप लगाकर 1020 युवाओं की होगी बहाली, जानें पात्रता व आवेदन प्रक्रिया
Post Date06/10/2024
Post TypeBihar SIS Security Guard Bharti 2024
Post NameSecurity Guard & Supervisor
Total Post1020
Apply ModeOffline
Vacancy District नालंदा
Application Apply Start Date4 अक्टूबर 2024 से 7 नवंबर 2024
Official Websitessciindia.com
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Bihar SIS Security Guard Bharti 2024

Bihar SIS Security Guard Bharti 2024

Bihar SIS Security Guard क्या होता है?

सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज (SIS)लिमिटेड एशिया का सबसे बड़ा सिक्योरिटी एजेंसी है। जो भारत-ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड और सिंगापुर में सुरक्षा सेवा सुविधा प्रबंधन कैश लॉजिस्टिक और बिजनेस सपोर्ट जैसी और अन्य सेवाएं देती है। आज के समय में भारत के सभी 28 राज्यों और आठ केंद्र शासित प्रदेशों के साथ साथ कई देशों में कार्य कर रही है।

सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज (SIS)लिमिटेड ने विभिन्न सरकारी एजेंसी के साथ मिलकर प्रशिक्षण प्रदान करने और पूरे भारत में शिक्षित युवाओं को रोजगार देने के लिए काम कर रही है। SIS भारत सरकार के साथ मिलकर गरीबी रेखा से नीचे युवाओं के लिए सुरक्षा में प्रशिक्षण देने का काम किया है और राज्य के जैसे उड़ीसा सरकार झारखंड सरकार मध्य प्रदेश सरकार अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति निगम के साथ कई सफल साझेदारी की है और इस तरह के प्रत्येक वर्ष 30000 से भी अधिक युवाओं को प्रशिक्षण कर पद स्थापित करते आ रही है।

Bihar SIS Security Guard Vacancy 2024 नौकरी के दौरान मिलने वाली सुविधाएँ

स्थायी नौकरी :- प्रशिक्षण के बाद उम्मीदवारों को 65 वर्ष की उम्र तक स्थायी नौकरी देने का प्रावधान होता है
वेतन वृद्धि :- वार्षिक अथवा समय-समय पर वेतन में बढ़ोतरी।
प्रमोशन :- सालाना या परफॉरमेंस के आधार पर प्रमोशन का अवसर ।
बोनस :- कर्मचारियों को वार्षिक अथवा अर्धवार्षिक बोनस का अवसर ।

पेंशन योजना :- लगातार 10 वर्षो की सेवा होने पर सरकारी पेंशन तथा आकस्मिक दुर्घटना पर विधवा पेंशन माता-पिता पत्नी एवं बच्चो को देय होगा है।
ग्रेच्युटी :- कर्मी को रिटायमेंट अथवा कम से कम 5 साल तक नियमित नौकरी करने के पश्चात् ग्रेच्युटी अधिनियम के अनुसार एक मुश्त रकम भुगतान ।
प्रोविडेट फंड :- कर्मी के वेतन से 12 प्रतिशत एवं उनकी ही राशी कंपनी के तरफ से कर्मी के अकाउंट में प्रतिमाह जमा होता है | जो रिटार्यमेंट के समय लाखो में देय होगा है। मेडिकल सुविधा, सेवा प्रावधान, लोन की सुविधा, बच्चो की पढाई।

Railway Recruitment 2024 : 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए रेलवे ने 40 हज़ार पदों पर निकली बंपर भर्ती, आवेदन करने की अंतिम मौका Free

Bihar SIS Security Guard Vacancy 2024 Important Date District wise

DistrictDate
चंडी थाना05 / 10 / 2024
एकंगरसराय थाना06 / 10 / 2024
हरनौत08 / 10 / 2024
इस्लामपुर10 / 10 / 2024
करायपरसराय17 / 10 / 2024
कतरी सराय18 / 10 / 2024
लहेरी थाना19 / 10 / 2024
नालंदा थाना20 / 10 / 2024
नूरसराय21 / 10 / 2024
परवलपुर22 / 10 / 2024
राजगीर23 / 10 / 2024
सिलाव24 / 10 / 2024
बिंद 25 / 10 / 2024
तेल्हारा 26 / 10 / 2024
तेलमर27 / 10 / 2024
नगरनौसा28 / 10 / 2024
अंगारी02 / 11/ 2024
खुदागंज03 / 11/ 2024
छबीलापुर04 / 11/ 2024
बेन05 /11 /2024
मानपुर06 / 11/ 2024
बिहार थाना07/ 11/ 2024

Bihar SIS Security Guard Bharti 2024 Post Details

Post NameTotal Post
सुरक्षा सुपरवाईजर1020
सुरक्षा जवान
Bihar SIS Security Guard Bharti 2024

Bihar SIS Security Guard Bharti 2024

Bihar SIS Security Guard Vacancy 2024 Education Qualification

Post NameEducation QualificationAge Limit
सुरक्षा सुपरवाईजर12वी पास19 to 40 Years
सुरक्षा जवान10वी पास19 to 40 Years

Bihar SIS Security Guard Bharti 2024 Salary

  • सुरक्षा सुपरवाईजर – 27,000/- Per Month
  • सुरक्षा जवान – 15,500 /- Per Month

Bihar SIS Security Guard Bharti 2024 Application Fee

  • इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 350 रूपए भुगतान करना होगा। यह शुल्क केवल चयनित उम्मीदवारों को देना होगा।

Bihar SIS Security Guard Bharti 2024 Physical Fitness

Post NameHeightWho Apply
सुरक्षा सुपरवाईजर5′.7″Male
सुरक्षा जवान5′.6″Male

 

Bihar SIS Security Guard Bharti 2024 आवेदन प्रक्रिया

इस भर्ती में आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को जानकारी के लिए बता दूं कि इस भर्ती में आवेदन प्रक्रिया जानने के लिए आपको नीचे दिए गए नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करके नोटिफिकेशन को डाउनलोड करना होगा और उसमें दिए गए सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा। नालंदा जिले के प्रखंड में अलग-अलग तिथि में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार इस शिविर में जाकर आवेदन करना होगा।

Bihar SIS Security Guard Bharti 2024

Bihar SIS Security Guard Bharti 2024 Notification Pdf Click Here
Toady Trending JobsClick Here
Today Trending NewsClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *