TA Army Bharti Rally 2024 : भारतीय सेना में 10वीं पास युवाओं का सुनहरा मौका, प्रादेशिक सेना की विभिन्न यूनिटो में निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन Free

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

TA Army Bharti Rally 2024 : भारतीय सेना में नौकरी पाने और देश कि सेवा करने के सपने देख रहे हैं युवाओं के लिए यह खबर बहुत खास होने वाली है। प्रादेशिक सेना की विभिन्न यूनिटों के लिए भर्ती रैली का आयोजन प्रादेशिक सेना समूह मध्य कमान जोन 2 द्वारा दिनांक 5 नवंबर 2024 से 20 नवंबर 2024 तक आयोजन किया जाएगा। इस भर्ती रैली के माध्यम से सोल्जर Gd, क्लर्क , कुक, नई, मेसकीपर, हाउसकीपर , ट्रेडसमैन आदि जैसे विभिन्न पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

अगर आप भारतीय सेना में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहते हैं। तो हम आप सभी के लिए TA Army Bharti Rally 2024 से संबंधित सभी जानकारी को विस्तार पूर्वक निचे आर्टिकल बताया है। इसलिए आप हमारी आर्टिकल को ध्यान पूर्वक शुरू से लेकर अंत तक पढ़े और इस TA Army Bharti Rally 2024 मे सुनहरे मौके का फायदा उठाएं। तो चलिए जानते हैं TA Army Bharti Rally 2024 से जुड़ी सभी जानकारी को विस्तार से……

TA Army Bharti Rally 2024 -Short Information 

Article NameTA Army Bharti Rally 2024 : भारतीय सेना में 10वीं पास युवाओं का सुनहरा मौका, प्रादेशिक सेना की विभिन्न यूनिटो में निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन
Recruitment Organization Indian Army
Name Of Postसोल्जर Gd, क्लर्क , कुक, नई, मेसकीपर, हाउसकीपर , ट्रेडसमैन
No. Of Post
Various Posts
Apply ModeOnline
Last Date05/11/2024 to 20/11/2024
Official Website www.jointerritorialarmy.gov.in
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
TA Army Bharti Rally 2024

TA Army Bharti Rally 2024

TA Army Recruitment 2024 Notification

TA Army Recruitment Notification- भारत मे प्रादेशिक सेना भर्ती रैली का आयोजन जॉन वाइज करवाया जाता है, फिलहाल TA भर्ती रैली जॉन 2 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसमें भारत के कुछ राज्य सामील है, जैसा की – टेरिटोरियल आर्मी– उत्तर प्रदेश , बिहार, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश, ओडिशा, Territorial Army New Vacancy 2024  इन सभी राज्य के लिए होगी जिन का प्रोग्राम अलग-अलग जॉन वाइज जारी किया जाएगा। इस भर्ती रैली के माध्यम से सोल्जर Gd, क्लर्क , कुक, नई, मेसकीपर, हाउसकीपर , ट्रेडसमैन आदि जैसे विभिन्न पदों पर नियुक्ति की जाएगी। प्रादेशिक सेना समूह मध्य कमान जोन 2 द्वारा दिनांक 5 नवंबर 2024 से 20 नवंबर 2024 तक आयोजन किया जाएगा।

TA Army Recruitment 2024 Notification

TA Army Recruitment 2024 Notification

Territorial Army TA Bharti Rally 2024 Dates & Schedule

  • TA Bharti Rally 2024 जॉन 2 का कार्यक्रम इस प्रकार हैं :
    EventDate Post State
    • दौड़,
    • डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन,
    • शारीरिक परीक्षण 
    • मेडिकल टेस्ट
    05 to 08\11\2024सोल्जर Gdउत्तर प्रदेश
    07 to 08\11\2024सोल्जर Gdबिहार,झारखंड
    09 to 10\11\2024सोल्जर Gdउत्तराखंड,ओडिशा
    11\11\2024सोल्जर Gdछत्तीसगढ़
    12\11\2024सोल्जर Gdमध्य प्रदेश
    13 to 14\11\2024ट्रेडसमैनउत्तर प्रदेश, बिहार,झारखंड, उत्तराखंड,ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश
    15 to 20\11\2024
    • डॉक्यूमेंट की दोबारा जांच, ट्रेड टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और फाइनल सिलेक्शन

TA Army Recruitment 2024 Eligibility Criteria

 

Sr.NPostEducation Qualification
1.सोल्जर Gdसोल्जर जीडी के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 45% अंकों के साथ कक्षा दसवीं पास होना चाहिए। प्रत्येक विषय में 33% अंक होना अनिवार्य है। बोर्ड के लिए निम्नलिखित ग्रेडिंग सिस्टम औद्योगिक विषयों में न्यूनतम ग्रेड 33 – 40 या ग्रेस 33% और कुल मिलाकर सी2 ग्रेस का योग होना चाहिए।
2.क्लर्कट्रेडमैन के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा दसवीं पास होना अनिवार्य है। और वही हाउसकीपर और मेसकीपर की 8वीं कक्षा पास होना चाहिए। लेकिन सभी विषयों में न्यूनतम 33% अंक होना अनिवार्य है।
3.ट्रेडसमैन क्लर्क पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी स्ट्रीम से 60% अंको के साथ इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। प्रत्येक विषय में कम से कम 50% अंक होना अनिवार्य है।

TA Army Bharti Rally 2024 Age Limit

  • प्रादेशिक आर्मी रैली भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वालों उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष निर्धारित किया गया है। इसके लिए आप ऑफिशल नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर चेक करें।
  • Minimum Age : 18 Years
  • Maximum Age: 42 Years

ITBP Constable Driver Apply Online From 2024 : आवेदन हुआ शुरू , 545 ड्राइवर पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें सबकुछ Free

 

TA Army Bharti Rally 2024 Physical Test मे क्या है?

  • Territorial Army भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट नीचे बताई गई है। जो इस प्रकार है:
  • लंबाई (Length) : 160 CM
  • छाती (Chest) : 77 Cm
  • वज़न (Weight) : 50 Kg
  • दौड़ (Running Test)

TA Army Vacancy 2024 Documents Require

  • उम्मीदवार की कक्षा 10th की अंकतालिका
  • उम्मीदवार की कक्षा 12th की अंकतालिका
  • उम्मीदवार का आधार कार्ड
  • उम्मीदवार का मोबाइल नम्बर
  • उम्मीदवार की मेल id
  • उम्मीदवार का मूल निवास प्रमाण पत्र
  • उम्मीदवार का जाती प्रमाण पत्र
  • उम्मीदवार की फोटो एवं सिग्नेचर।

TA Army Bharti 2024 Selection Process

  • Written exam
  • Physical examination
  • Medical tests
  • Final merit list
  • Document verification

How To Apply For TA Army Bharti 2024?

अगर आप इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके बड़े आसानी से इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं जो इस प्रकार है

  • सबसे पहले आपको Territorial Army कि आफिशियल वेबसाइट www.jointerritorialarmy.gov.in पर जाना होगा।
  • जैसे ही होम पेज पर जाएंगे आपको नोटिफिकेशन डाउनलोड लिंक दिखाई देगा। नोटीफिकेशन डाउनलोड कर उसे अच्छी तरह से पढ़ें और उसके बाद ही आवेदन फार्म भरे।
  • आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही-सही भरकर एक बार चेक जरूर करें।
  • फिर उसके बाद फार्म में मांगी गई जरूरी डॉक्यूमेंट को स्कैन कर अपलोड करें
  • फिर श्रेणी के अनुसार अपना आवेदन शुक्ल का भुगतान करें।
  • इसके बाद अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करें। इस प्रकार आपका आवेदन सफलता पूर्वक दर्ज हो जाएगा।

TA Army Bharti Rally 2024 Links

TA  Army Bharti Rally 2024 Apply OnlineClick Here
TA Army Bharti Rally 2024 Notification PdfClick Here
Officilas Website Click Here
Today Trending JobsClick Here
Today Trending NewsClick Here

 

TA Army Bharti Rally 2024 – FAQ,s

 

Q1.TA  Army Bharti Rally 2024 के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?
Ans. – TA  Army Bharti Rally 2024 के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 10 वीं उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

Q2.TA Army Bharti Rally 2024 Last Date क्या है?

Ans. – TA  Army Bharti Rally 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 नवंबर 2024 से शुरू होगी और 20 नवंबर 2024 तक चलेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *