Bihar Jamin Survey Online Apply ( Link Active) : अगर आप बिहार के मूल निवासी हैं तो आप सभी को जानकारी के लिए बता दूं कि बिहार में जमीन सर्वे की प्रक्रिया ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन भी की जा रही है। बिहार के सभी 45000 मौज में एक साथ बिहार जमीन सर्वे 2024 का कार्य शुरू कर दिया गया है। जिसका मुख्य उद्देश्य है राज्य में भूमि रिकॉर्ड्स को अपडेट करना और भूमि संबंधित विवादों को कम करना है।
अगर आप भी अपनी जमीन सर्वे करवाना चाहते हैं तो आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से dlrs.bihar.gov.in के माध्यम से बड़े आसानी से जमीन सर्वे के लिए आवेदन कर सकते हैं। इससे संबंधित सभी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार पूर्वक बताई गई है इसलिए आप आर्टिकल को ध्यान पूर्वक शुरू से लेकर अंत तक पढ़े। और घर बैठे जमीन सर्वे करने की पूरी प्रक्रिया को समझें।
Table of Contents
Bihar Jamin Survey Online Apply- overview
Article Name | Bihar Jamin Survey Online Apply ( Link Active) : जमीन सर्वे करें,घर बैठे सिर्फ 5 मिनट में, अपने मोबाइल से ऑनलाइन- Full Information |
Article type | Sarkari Yojana |
Department | Revenue and Land Reforms Department |
Survey Name | Bihar Special Land Survey |
Bihar Bhumi Survey Start Dates | 20 Aug. 2024 |
Bihar Bhumi Survey Last Dates | ……………… |
Bihar Bhumi Survey Form Pdf Download | Online |
Officials Website | dlrs.bihar.gov.in |
बिहार में Land Records सर्वे कब शुरु होगा? : Bihar Jamin Survey Online Apply
आप सभी को जानकारी के लिए बता दूं कि आप जमीन की सर्वे ऑनलाइन dlrs.bihar.gov.in के माध्यम से घर बैठे अपने मोबाइल फोन से ही कर सकते। ऑनलाइन जमीन सर्वे की प्रक्रिया 20 अगस्त 2024 शुरु कर दी गई है। इस आर्टिकल में जमीन सर्वे कि सभी जानकारी विस्तार पूर्वक बताई गई है, जैसे की सर्वे में क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे, बहुत सारे लोग घर से बाहर रहते हैं उनका जमीन का सर्वे कैसे होगा। तो चलिए जानते हैं आगे……
Bihar Jamin Survey Online Apply : बिहार में ज़मीन सर्वे कैसे करवाए?
आप सभी को जानकारी के लिए बता दूं कि बिहार में ज़मीन सर्वे की प्रक्रिया कुछ जिलों में पूरी हो चुकी है, और बाकी के कुछ जिलों में 20 अगस्त 2024 से यह प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के कर्मचारी, अमीन और कानूनगो गांव गांव में कैम्प लगाकर ज़मीन सर्वे का काम कर रहे हैं। ज़मीन सर्वे के लिए ज़मीन स्वामी को ऑफलाइन फॉर्म, परपत्र 2, परपत्र 3 (1), और के साथ-साथ वंशावली भरनी होगी।
Vansawali Form PDF Download 100%🆓 बिहार में वंशावली करने की नई प्रक्रिया की गई लागू,
अगर आप ऑनलाइन माध्यम से ज़मीन सर्वे के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो dlrs.bihar.gov.in के माध्यम से घर बैठे अपने मोबाइल फोन से ही कर सकते। इसके साथ ऑनलाइन प्रक्रिया के द्वारा आप बडी आसानी से सभी जरूरी दस्तावेज जैसे स्वघोषणा घोषणा प्रमाण पत्र, वंशावली, परपत्र 2 और परपत्र 3 (1) को भी अपलोड कर सकते हैं।
Bihar Jamin Survey Online Apply 2024 ?
अगर आप भी बिहार के मूल निवासी हैं और आपके पास जमीन है, लेकिन अभी तक आपने जमीन का सर्वे नहीं करवाया या अपनी जमीन सर्वे करवाना चाहते हैं, लेकिन आप घर पर नहीं रहते हैं, तो आप सभी के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है। अब विभाग के द्वारा जमीन सर्वे का काम ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन भी शुरू कर दिया गया है। आप बिहार में जमीन सर्वे का काम कहीं से भी अपने मोबाइल फोन से dlrs.bihar.gov.in के माध्यम से करवा सकतें। इसके लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। तो चलिए जानते हैं जमीन सर्वे में लगने वाले महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट के बारे में जो नीचे दिया हुआ है।
Dlrs Bihar Gov Land Survey Online के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज? : Bihar Jamin Survey Online Apply
- अगर आप भी अपने जमीन का सर्वे ऑनलाइन करवाने की सोच रहे हैं तो आप सभी dlrs.bihar.gov.in के माध्यम से आवेदन घर बैठ कर सकते हैं जिसके लिए आपके पास महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट होना चाहिए। जो इस प्रकार है: –
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- जमीन का रसीद
- परपत्र 2
- परपत्र 3(1)
- रैयत के घोषणा प्रमाण पत्र
- रैयत के द्वारा जमीन का विवरण
- रैयत के द्वारा वंशावली
Bihar Jamin Survey Online Apply Process
अगर आप भी अपनी जमीन का सर्वे ऑनलाइन के माध्यम से करना चाहते हैं तो इसके लिए नीचे Step by Step प्रक्रिया बताई गई है।जिसको फॉलो कर के आप भी अपनी जमीन सर्वे बड़े आसानी से कर सकेंगे। आपको जानकारी के लिए बता दूं कि बिहार में जमीन की सर्वे की प्रक्रिया ऑनलाइन शुरु कर दी गई है जिसके लिए आप सभी ऑनलाइन आवेदन dlrs.bihar.gov.in के माध्यम कर सकते हैं। ज़मीन सर्वे ऑनलाइन करने के लिए स्टेप्स इस प्रकार हैं:-
Step -1 बिहार जमीन सर्वे ऑनलाइन करने के लिए सबसे पहले वेबसाइट dlrs.bihar.gov.in पर जाना होगा?
Step -2 इसके बाद “रैयत द्वारा स्वामित्व/धारित भूमि की स्वघोषणा हेतु प्रपत्र रैयत द्वारा स्वामित्व/धारित भूमि की स्वघोषणा हेतु प्रपत्र” विकल्प पर क्लिक करें?
Step -3 फिर उसके बाद अपने पर्सनल डिटेल्स को डालकर “Verify Mobile Number” विकल्प पर क्लिक करें
Step- 4 फिर अपना “खाता,खेसरा नंबर” तथा अपने “पंचायत” में लगे “कैंप” विकल्प को चयन करें।
Step -5 फिर उसके बाद अपने जमीन के विवरण को अपलोड करें?
Step- 6 इसके बाद अंत में आवेदन सबमिट बटन पर क्लिक करें? इस प्रकार आपका ज़मीन सर्वे के लिए आवेदन सफलतापूर्वक संपन्न हो जाएगा।
Bihar Jamin Survey Online Apply -Direct Links
Bihar Jamin Survey Online Apply | Click Hare |
Bihar Land Survey 2024 PDF Download | Click Hare |
Bihar Jamin Survey Online Apply Officials Website | Click Hare |
Bihar Jamin Survey Online Apply-FAQs
Q1. Bihar Jamin Survey के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
Ans -आप बिहार में जमीन सर्वे का काम कहीं से भी अपने मोबाइल फोन से dlrs.bihar.gov.in के माध्यम से करवा सकतें।
Q2.Bihar Jamin Survey के लिए कौन-कौन से दस्तावेज़ जरूरी होते हैं?
Ans – आपके पास महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट होना चाहिए। जो इस प्रकार है: – आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, जमीन का रसीद, परपत्र 2, परपत्र 3(1),रैयत के घोषणा प्रमाण पत्र, रैयत के द्वारा जमीन का विवरण, रैयत के द्वारा वंशावली
Q3. Bihar Jamin Survey ऑनलाइन आवेदन शुल्क कितना होता है?
Ans – आवेदन करने का कोई शुल्क नहीं लगता है लेकिन अगर आप साइबर कैफे से ऑनलाइन करवाते हैं तो उसका शुल्क लगेगा।
Q4. Bihar Jamin Survey में कौन-कौन सी जानकारी अपडेट कर सकते हैं?
Ans.- आप भूमि के क्षेत्रफल, सीमांकन, रैयत के नाम, और अन्य महत्वपूर्ण विवरणों को ऑनलाइन आवेदन करके अपडेट कर सकते हैं।
Q5. Bihar Jamin Survey की प्रक्रिया कितनी समय में पूरी होती है?
Ans.- लगभग 1 महीने से 3 महीने तक
Q6. यदि ऑनलाइन आवेदन में कोई गलती हो जाती है तो उसे कैसे सुधारें?
Ans. – जी हां आप गलती हो ने पर सुधार करवा सकते हैं। इसके लिए आपको भूमि विभाग के कार्यालय में जाकर या ऑनलाइन के माध्यम से भी सुधार कर सकते हैं।
Q7. Bihar Jamin Survey की स्थिति कैसे चेक करें?
Ans.- आप बिहार भूमि पोर्टल पर जाकर अपने आवेदन की स्थिति ट्रैक कर सकते हैं। इसके लिए आपको आवेदन संख्या या रजिस्ट्रेशन नंबर की आवश्यकता होगी।
Q8. क्या Bihar Jamin Survey प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होती है?
Ans.- जी हां
बिहार सेवा यूट्यूब चैनल और वेब पोर्टल www.onlinebihar.in एक गैर सरकारी मिशन का नाम है. सरकार से इस पोर्टल या चैनल का कोई सम्बंध नहीं है. हमारा प्रयास है कि हम सरकारी योजनाओं की जानकारी ज़न ज़न तक पहुंचाये और आज के डिजिटल युग मे लोगों को तकनीकी ज्ञान निशुल्क प्रदान कर एक प्रगतिशील और समुन्नत समाज की रचना मे अपना युगधर्म निभाए. मैं रंजन, बिहार के औरंगाबाद से हूं. मैंने 1 जनवरी 2018 को यूट्यूब बिहार सेवा के माध्यम से मिशन निशुल्क तकनीकी ज्ञान और मिशन जागरूकता अभियान की शुरुआत की थी. एक सीधा सादा ग्रामीण युवक सामाजिक सरोकार की अहमियत को दिल मे आत्मसात कर निकल पड़ा था सेवा के मार्ग पर, चाहत थी, कल्पनायें थी-“समाज हित ,प्रदेश हित, देश हित, जगत हित मे व्यापक स्तर पर कुछ करने की” पर सीमित संसाधनों के कारण शुरुआत प्रदेश स्तर से की.. मुरझाए चेहरों पर मुस्कान लाने का मिशन शुरू किया.तकनीकी ज्ञान से लोगों को जोड़ा, सूचनाओं की पहुंच गाँव गाँव ले जाने का भरपूर प्रयास किया. इन बर्षों की यात्रा मे आप सब से मिले स्नेह और प्रोत्साहन के मै दिल से अभारी हुँ।