Bihar Police Mission Jan Seva:: अब घर बैठे कर सकेंगे FIR, इन 9 सेवाओं के लिए नहीं जाना पड़ेगा थाना, कोई भी व्यक्ति घर बैठे ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते हैं। इसके लिए अब बिहार पुलिस की ओर से क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम (CCTNS) के पोर्टल पर सिटिजन सर्विस का लिंक दिया जाएगा।
Table of Contents
Bihar Police Mission Jan Seva | चरित्र प्रमाण पत्र, पासपोर्ट व लाइसेंस सत्यापन सहित 9 प्रकार की जनसेवाएं ऑनलाइन
बिहार पुलिस के द्वारा मिशन जन सेवा के तहत चरित्र प्रमाण पत्र लाइसेंस सत्यापन पासपोर्ट सहित अन्य नौ प्रकार की जान सेवाएं अब ऑनलाइन व्हाट्सएप आदि के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। अभी यह सभी सुविधाएं मैन्युअल कोड में दी जा रही है। इसे अब दोनों मोड में जारी किया जाएगा।
Bihar Police Mission Jan Seva | किरायेदार सत्यापन, अपार्टमेंट, व्यवसाय, सीसीटीवी, सुरक्षा गार्ड नियुक्त हर तरीके की सहायता
Bihar Police Mission Janseva के तहत किरायेदार सत्यापन अपार्टमेंट व्यवसाय सीसीटीवी इत्यादि के लिए सुरक्षा गार्ड नियुक्त करने के लिए सहायता शामिल है। किसी भी दस्तावेज फोन तथा वहां की चोरी में भी प्राथमिक स्टेशन डायरी सनहा की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
Bihar Police Mission Jan Seva | सनहा या एफआइआर के रूप में दर्ज होगी आपकी शिकायत
कोई भी व्यक्ति अब घर बैठे ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकेंगे। इस सर्विस का लाभ लेने के लिए बिहार पुलिस के द्वारा मिशन जन सेवा के अंतर्गत क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम (CCTNS) पोर्टल पर सिटिजन सर्विस का लिंक दिया जाएगा।
Bihar Police Mission Jan Seva | क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम से होगा काम
इस लिंक के माध्यम से इस शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी जाएगी। लिंक पर जाने के बाद संबंधित सेवा के लिए शिकायत दर्ज करना आसान हो जाएगा। के लिए अलग से सॉफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है।
इस शिकायत दर्ज किए जाने पर इसकी जांच कर उन्हें सलाह अथवा प्राथमिक के रूप में दर्ज किया जाएगा इसकी सूचना भी संबंधित व्यक्ति को दे दी जाएगी।
अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मिशन जनसेवा की जानकारी दी।
Bihar Police Mission Jan Seva | 10 मिशन को वर्ष 2024 में लागू करने का लक्ष्य
उन्होंने यह भी बताया कि मिशन जनसेवा के अंतर्गत वर्ष 2024 में 10 मिशन को लागू करने का लक्ष्य रखा है। इस निर्णय के तहत मिशन जन सेवा को लागू किया जाएगा।
Bihar Police Mission Jan Seva | किसी व्यक्ति के नाम पर दूसरा नहीं उठा सकेगा लाभ
इन सेवाओं की सुविधा प्राप्त करने के लिए आवेदन करता की पहचान के लिए उनके पहचान पत्र जांच फिल्टर (आईडी वेरीफिकेशन फिल्टर) भी लगाए जाएंगे ताकि किसी भी व्यक्ति के नाम पर कोई अन्य व्यक्ति इसका लाभ न उठा सके। मिशन जन सेवा के क्रियांवा के लिए नोटल विधि व्यवस्था प्रभाव होगा।
Bihar police Exam New Admit Card Notice Out : नया एडमिट कार्ड इस दिन होगा जारी नोटिस आउट 2024
Bihar Police Mission Jan Seva | बीस से तीस मिनट के भीतर मिलेंगी यह सारी सुविधाएं
DGP ने बताया कि मिशन जन सेवा के अंतर्गत 20 मिनट में आकस्मिक पुलिस रिस्पांस सेवा, अग्निशमन सेवा एंबुलेंस सेवा लिए डायल 112 की सुविधा 20 मिनट के अंदर उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है। 30 मिनट में किसी भी पुलिस कार्यालय व थाना पर शिकायतकर्ताओं की बात को सुनने का लक्ष्य रखा है।
Bihar Police Mission Jan Seva | 30 दिनों में दिए गए शिकायत पत्र की जांच हो जाएंगीं पूरी
30 दिनों में दिए गए शिकायत पत्र की जांच को पूरी की जाएगी। वादी द्वारा नकल रिपोर्ट की प्रति मांग करने पर संवेदनशील मामलों को छोड़कर उन्हें नकल रिपोर्ट की प्रति दी जाएगी। वादी को दर्ज कराई गई प्राथमिक की ओर सलाह के प्रति निशुल्क नल की प्रति उपलब्ध कराई जाएगी।
Bihar Police Mission Jan Seva | कई सुविधाएं
व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से लोगों को आवश्यक जानकारी दी जाएगी। वही फेसबुक लाइव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिकायतों की सुनवाई की जाएगी। एसपी से लेकर अपर थाना अध्यक्ष तक दो घंटा में सनी करेंगे।
इसकी ट्रायल केवल बिहार के पांच जिलों पटना मुजफ्फरपुर दरभंगा भागलपुर एवं गया में प्रयोग के तौर पर शुरू किया गया था। इसकी सफलता के बाद बिहार के बाकी बचे जिलों में लागू कर दिया गया है ।
बिहार सेवा यूट्यूब चैनल और वेब पोर्टल www.onlinebihar.in एक गैर सरकारी मिशन का नाम है. सरकार से इस पोर्टल या चैनल का कोई सम्बंध नहीं है. हमारा प्रयास है कि हम सरकारी योजनाओं की जानकारी ज़न ज़न तक पहुंचाये और आज के डिजिटल युग मे लोगों को तकनीकी ज्ञान निशुल्क प्रदान कर एक प्रगतिशील और समुन्नत समाज की रचना मे अपना युगधर्म निभाए. मैं रंजन, बिहार के औरंगाबाद से हूं. मैंने 1 जनवरी 2018 को यूट्यूब बिहार सेवा के माध्यम से मिशन निशुल्क तकनीकी ज्ञान और मिशन जागरूकता अभियान की शुरुआत की थी. एक सीधा सादा ग्रामीण युवक सामाजिक सरोकार की अहमियत को दिल मे आत्मसात कर निकल पड़ा था सेवा के मार्ग पर, चाहत थी, कल्पनायें थी-“समाज हित ,प्रदेश हित, देश हित, जगत हित मे व्यापक स्तर पर कुछ करने की” पर सीमित संसाधनों के कारण शुरुआत प्रदेश स्तर से की.. मुरझाए चेहरों पर मुस्कान लाने का मिशन शुरू किया.तकनीकी ज्ञान से लोगों को जोड़ा, सूचनाओं की पहुंच गाँव गाँव ले जाने का भरपूर प्रयास किया. इन बर्षों की यात्रा मे आप सब से मिले स्नेह और प्रोत्साहन के मै दिल से अभारी हुँ।